Voice Over Wi-Fi Calling क्या है,VoWiFI से फ्री कॉलिंग कैसे करे?
How To Activate VoWiFi
Voice Over Wi-Fi Calling :- हमारे साथ अक्सर ऐसा हुआ है कि जब हमें किसी व्यक्ति को कॉल करना है ता है लेकिन हमारे फोन में बैलेंस खत्म हो जाता है तो उस समय हम काफी परेशान हो जाते हैं. कॉल करने के लिए जब हम किसी व्यक्ति से उनका फोन मांगते हैं तो याद तो वह मना कर देते हैं या फिर वह अन्य किसी व्यक्ति से फोन पर बात कर रहे होते हैं जिस वजह से हमें काफी बुरा भी लगता है. यदि आपके साथ भी ऐसा कई बार हुआ है और आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो आप Wifi calling का उपयोग करते हुए की समस्या का समाधान कर सकते हैं.
Wifi calling करते हुए आप अपने फोन में बिना नेटवर्क और बिना बैलेंस के भी किसी भी व्यक्ति को आसानी से कॉल कर सकते हैं. भारत में Wifi calling की तकनीक लॉन्च हो चुकी है जिसके बाद अब बड़ी आसानी से किसी भी व्यक्ति को वाईफाई के माध्यम से कॉल कर सकते हैं. आज के समय में Wifi calling सबसे ज्यादा चर्चित और फेमस हुआ है हर किसी की पसंद होने के कारण भारत की अधिकतर टेलीकॉम कंपनियां WiFi calling या Voice over Wi-Fi technology पर काम कर रही है.
टेलीकॉम कंपनियों में सबसे मशहूर जियो और एयरटेल ने VoWifi Calling Technology को प्रारंभ कर दिया है जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति को बिना बैलेंस के फ्री Wifi calling कर सकते हैं. इस लेख में आप जानेंगे कि Wi-Fi Calling Kya hai?, Wi-Fi Calling kaise kare? Voice Over Wi-Fi Calling kya hoti hai? Voice Over Wi-Fi Calling kaise kare?
VoWi-Fi Calling Kya hai? (What is VoWi-Fi Calling)
VoWifi calling – Voice Over Wi-Fi Calling एक ऐसा आधुनिक फीचर है जिसकी सहायता से हम अपने फोन में बिना नेटवर्क के भी हम किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं. Voice Over Wi-Fi Calling का उपयोग करते हुए हम किसी भी नंबर पर फ्री वॉइस कॉल और वीडियो कॉल कर सकते हैं.
VoWifi calling का पूरा नाम वॉइस ओवर वाईफाई (Voice Over Wi-Fi Calling) है जो IEEE 802.11 Voice LAN का उपयोग करते हुए वाईफाई ट्रैफिक को ले जाने का काम करता है. यह फीचर्स बहुत ही शानदार और अद्भुत है जिसका उपयोग VoLTE के साथ आसानी से किया जा सकता है.
VoWifi calling features के जरिए कस्टमर को आउटगोइंग कॉल करने में सक्षम बनाती है, जहां कनेक्टिविटी नहीं. इस फीचर्स को Indoor network gaps plug के तहत डिजाइन किया गया है, क्योंकि टेलीकॉम ऑपरेटरों को Residential areas मैं Site Approval and Right of Way (RoW) के लिए अप्रैल मिलना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है.
VoWiFi कॉल करने का तरीका (How to make VoWiFi calls)
VoWiFi / WiFi Calling करने के लिए सबसे पहले हमें हमारे फोन में इस फीचर्स को एक्टिवेट करना होगा. VoWiFi Feature Activate करने के लिए सबसे पहले हमें अपने फोन में सेटिंग करनी थी जिसके बाद हम इस विचार उसका उपयोग कर सकते हैं. आपके फोन की सेटिंग में यदि VoLTE ऑफ है तो आप इसे ऑन कर दे. सभी एंड्रॉयड फोन में VoWiFi सेटिंग (Android phone VoWiFi settings) अलग-अलग होती है.
VoWiFi Calling काम कैसे करता है? (How does VoWiFi Calling work)
इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपके पास एक न्यू और अपडेट वर्जन का स्मार्टफोन होना चाहिए क्योंकि, VoWiFi Calling लेटेस्ट हार्डवेयर पर काम करती है जो सिर्फ नए स्मार्टफोन मैं ही यह फीचर्स आता है. जिस तरह आपके फोन में कैमरे की फैसिलिटी होगी तभी आप फोटो क्लिक कर सकते हैं ठीक उसी तरह जब आपके इस स्मार्टफोन में Wifi calling का ऑप्शन हार्डवेयर मैं होगा तभी आप इस फैसिलिटी का उपयोग कर सकते हैं. VoWiFi Calling सिर्फ लेटेस्ट वर्जन के स्मार्टफोन पर ही काम करता है.
VoWiFi Calling के लिए आपको किसी भी नेटवर्क की जरूरत नहीं होती है आप बिना नेटवर्क के भी वाईफाई का उपयोग करते हैं किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं. Wifi calling करने के लिए आपका मोबाइल लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के बर्तन का होना आवश्यक है तब भी आप अपने मोबाइल में Wifi calling सेटिंग ऑन करने के बाद बड़ी आसानी से किसी भी व्यक्ति को Wifi calling कर बात कर सकते हैं.
VoWiFi Calling के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें? (Which app download for VoWiFi Calling)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि VoWiFi Calling करने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है आप बिना किसी भी ऐप को डाउनलोड की है सिर्फ अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के स्मार्टफोन से VoWiFi Calling करते हुए किसी भी व्यक्ति को वीडियो कॉल और वॉइस कॉल कर सकते हैं.
VoWiFi Calling कैसे करें? (How to do VoWiFi Calling)
VoWiFi Calling करना सबसे आसान प्रोसेस होती है हालांकि Wifi calling करने के लिए आपको सिर्फ अपने स्मार्टफोन में कुछ सेटिंग को इनेबल करना होगा जिसके बाद आप किसी भी व्यक्ति को बड़ी आसानी से वीडियो कॉल और वॉइस कॉल कर इस फीचर का आनंद ले सकते हैं.
VoWiFi Calling Settings Process
– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग ओपन करें.
– सेटिंग में कनेक्शन ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अब आपको वाईफाई ऑप्शन नजर आएगा जिसे आपको इनेबल करना है.
– अपने मोबाइल को किसी भी वाई फाई से कनेक्ट करें वह वाईफाई आपके घर का भी हो सकता है या फिर ऑफिस वाईफाई भी हो सकता है आप चाहे तो पब्लिक वाईफाई भी यूज कर सकते हैं.
– वाईफाई के ऑप्शन के नीचे आपको Wifi calling का ऑप्शन नजर आएगा.
– Wifi calling के ऑप्शन को इनेबल करें.
– अब आप जिस तरह नॉर्मल वॉइस कॉल करते हैं आप उसी तरह वाईफाई के माध्यम से भी वीडियो कॉल और वॉइस कॉल कर सकते हैं.
– Wifi calling करने के लिए अपने कांटेक्ट में जितने भी नंबर सेव हैं उन्हें बड़ी आसानी से कॉल कर सकते हैं.
VoWiFi फीचर्स सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन? (Smartphones supporting VoWiFi features)
यदि आपके पास Apple iPhone है तो आप बिना किसी परेशानी के बड़ी आसानी VoWiFi फीचर्स का उपयोग करते हुए Without network के किसी भी व्यक्ति को फ्री Wifi calling कर सकते हैं. iPhone के अलावा Xiaomi कंपनी के Redmi K20 एवं Redmi K20 Pro के अलावा Poco F1 मैं भी VoWiFi Calling का सपोर्ट दिया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि VoWiFi Calling का सपोर्ट New MIUI 11 update के साथ दिया जा रहा है. यदि आप Samsung या OnePlus स्मार्टफोन यूजर है, तो भी आप इस फीचर्स का उपयोग आसानी से कर सकते हैं
VOWIFI Challenges
सभी service providers का Wifi network quality पर किसी भी तरह का कोई नियंत्रण नहीं है इसलिए उनके लिए वाईफाई समस्या का समाधान करना काफी चुनौतियों भरा हो सकता है.
Benefits of VOWIFI
विशेषज्ञों का मानना है कि टेलिकॉम कंपनियां VoWi-Fi का उपयोग करके अधिक से अधिक ग्राहकों को अपनी कंपनी के तरफ आकर्षित कर सकती है. VoWi-Fi फैसिलिटी अद्भुत कॉलिंग अनुभव प्रदान करती है जो ग्राहकों को बहुत ज्यादा पसंद आएगी. यह टेक्नोलॉजी टेलीकॉम इंटरेस्टिंग में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में मददगार साबित होगी.
Wifi Calling के फायदे (benefits of voWifi Calling)
अब तक तो आप Wifi Calling कैसे करते हैं? और Wifi calling की सेटिंग कैसे की जाती है? इन सभी बातों को अच्छी तरह से समझ गए होंगे अब आप जानेंगे कि Wifi calling के कौन-कौन से फायदे हैं?
कई बार हम ऐसी जगह जाते हैं जहां पर हमारे सिम कार्ड में नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं होता है और उस स्थिति में यदि हमें किसी को फोन लगाना होता है तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन यदि आपके मोबाइल में Wifi calling फैसिलिटी है तो आप बड़ी आसानी से किसी भी व्यक्ति को आप Wifi calling कर सकते हैं.
कई बार देखा जाता है कि हम अपने मोबाइल के बैलेंस पर ध्यान नहीं देते हैं और ऐसे में वह कब खत्म हो जाता है हमें मालूम भी नहीं चलता है ऐसे में यदि आपके फोन का बैलेंस खत्म हो गया है और आपको किसी भी व्यक्ति को अर्जेंट कॉल लगाना है तो आप Wifi calling के जरिए किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं.
टेलीकॉम कंपनियों ने अपने नियम बदलते हुए कई तरह के बदलाव किए हैं यदि हम एक महीने का अनलिमिटेड रिचार्ज करवाते हैं तो भी अगर नेटवर्क पर बात करने से हमें कुछ मिनट दिए जाते हैं और वह मिनट्स कब खत्म हो जाते हैं हमें पता भी नहीं चलता है उस समय यदि हमें किसी व्यक्ति को कॉल करना है तो हम Wifi Calling का उपयोग करते हुए किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं.
यदि हम ऐसे क्षेत्र में रह रहे हैं जहां पर वाईफाई नेटवर्क अवेलेबल है तो आपको मोबाइल रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं है आप वाईफाई कनेक्ट करके किसी को भी कॉल कर सकते हैं.
इस फीचर्स का उपयोग करने के लिए आपको अपने मोबाइल में किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर या ऐप को इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं आप बिना किसी भी सॉफ्टवेयर या ऐप से Wi-Fi Calling कर सकते हैं.
Wifi Calling के नुकसान (Disadvantages / Loss of VOWifi Calling)
– टेक्नोलॉजी के जितने फायदे होते हैं उतने ही उसके नुकसान भी होते हैं यदि हम किसी सर्विस का उपयोग करते हैं तो इसके फायदों के साथ-साथ हमें उसके नुकसान के बारे में भी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक होता है, ताकि भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़े.
– यदि आपके पास पुराने वर्जन का फोन है और आप सिर्फ Wifi calling के लिए नया स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो एक तरह से यह आपके लिए नुकसानदायक की है क्योंकि आप कॉलिंग के लिए बैलेंस ना करवाकर Wifi calling के लिए नए मोबाइल खरीद रहे हैं.
– एक बात का विशेष ध्यान रखें कि Wifi calling करने के लिए आपके मोबाइल में बैलेंस होना आवश्यक है, यदि आपके मोबाइल में बैलेंस नहीं है तो आप Wifi calling नहीं कर सकते हैं. बैलेंस कम हो या फिर ज्यादा इससे फर्क नहीं पड़ता है सिर्फ आपके मोबाइल में बैलेंस होना आवश्यक है.
– Wifi calling का उपयोग आप फ्लाइट मोड या फिर बिना सिम के नहीं कर सकते हैं.
– Wifi calling करने के लिए आपके मोबाइल में सिम कार्ड का होना आवश्यक है तभी आप वाईफाई कॉल कर पाएंगे.
VOWifi Calling के लिए सुझाव (Tips for VOWifi Calling in hindi)
– यदि आपके VOWifi सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है तभी आप इस फीचर्स का उपयोग करें.
– Wifi calling करने के लिए आप नया स्मार्टफोन ना खरीदें इससे बेटर है कि आप अपने स्मार्टफोन में बैलेंस करवा दें.
– यदि आपके स्मार्टफोन में Wifi calling ऑप्शन नहीं है तो आप नया मोबाइल ना खरीदे हुए व्हाट्सएप या अन्य किसी ऐप का यूज करते हैं – – वीडियो कॉल और वॉइस कॉल कर सकते हैं.
– सिर्फ Wifi calling के लिए नए फोन खरीदने में पैसा खर्च करना उचित नहीं होता है.
Wi-Fi Calling क्या है, कैसे करे उपयोग?
Mobile Number Port Kaise Kare, MNP Process in hindi
Mobile Technology Generation क्या है, जानिए जनरेशन का इतिहास?
ATM Card Block कैसे करे, जानिए पूरी प्रोसेस