Yes Bank Wellness Credit Card क्या है, जानिए कैसे करे Apply

दुनिया में कोरोना जैसी घातक बीमारी फैलने के बाद लोग अपने Health के प्रति गंभीर हो गए हैं. इसके लिए कई सारे लोग Health Insurance जैसी चीजों में भी निवेश करने लगे हैं. इससे Hospital के खर्चों से आपको मुक्ति मिल जाती है. Yes Bank ने भी हाल ही में एक Credit Card Launch (Yes Bank Credit Card) किया है जो आपको कई तरह की सुविधाएं देगा. इस Card का नाम Wellness Credit Card है. ये Card आपको काफी कम दामों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगा साथ ही आपको कई सारी सुविधाएं मुफ्त भी मिलेगी.

Yes Bank Wellness Credit Card क्या है? What Is Yes Bank Wellness Credit Card

Yes Bank ने दो तरह के Wellness Credit Card Launch किए हैं. इनमें से एक का नाम Yes Bank Wellness और दूसरे का नाम Yes Bank Wellness Plus है. इसे Yes Bank ने Aditya Birla Wellness Private Limited के साथ मिलकर Launch किया है. इसके माध्यम से आपको कई तरह की सुविधाए मिलेगी. जैसे Company के Partner Centers पर Free Gym, Yoga & Zumba Sessions, Dr. के साथ Unlimited Advice, Diet Plan, सालाना आधार पर Free Medical Checkup आदि.

Yes Bank Credit Card के फायदे – Benefits Of Yes Bank Credit Card

Yes Bank के Wellness Credit Card में आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं जैसे :

  • दोनों Card से दवाओं की खरीद पर ग्राहक को हर 200 रुपये के खर्च पर 30 Reward Points तक मिलेंगे.
  • अन्य खर्च पर 6 Reward Points तक कमाए जा सकते हैं.
  • Yes Bank के Wellness Credit Card पर आपको साल भर में 25 Parameters पर Free Medical Checkup की सुविधा दी जाएगी.
  • Yes Bank के Wellness Plus Credit Card पर आप 31 Parameters पर Free Medical Check Up करा सकते हैं.
  • इन सभी के साथ ही आप इस Card की मदद से Free Dental Check Up और आँखों की जांच करवा सकते हैं.
  • इस Card की मदद से आप Free में Gym, Yoga और Zumba Session का लाभ उठा सकते हैं. Normal Card में आप 6 Session का लाभ ले सकते हैं और Plus Card में आप 12 Session का लाभ उठा सकते हैं.

Yes Bank Wellness Card Charges

Yes Bank ने इन Card के लिए सालाना शुल्क (Annual Fee) रखा है. आप Normal Wellness Card के लिए 1999 रुपये सालाना और Plus Card के लिए 2999 रुपये दे सकते हैं. Bank ने इन दोनों Card को New Technology के साथ पेश किया है जिसमें इन्हें आप बिना Swipe किए उपयोग कर सकते हैं. उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ इन्हें POS Machine पर टच करना है और भुगतान करना है.

Yes Bank Wellness Card के लिए अप्लाई कैसे करे? How To Apply For Yes Bank Wellness Card?

Yes Bank के Wellness Credit Card आपके काफी काम के साबित हो सकते हैं. अगर आप अपने Health के प्रति ज्यादा सतर्क हैं तो आपको ये Card लेना चाहिए. आप बहुत ही कम Charges के साथ इन्हें खरीद सकते हैं और इनसे बहुत सारे फायदे ले सकते हैं. जैसे Free Medical Check Up, Gym और Yoga Session और ख़रीदारी पर Reward Points आदि. अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी Yes Bank की ब्रांच पर संपर्क कर सकते हैं.

Credit Card Kya Hota Hai, Online Credit Card Apply Kaise Kare?

Kisan Credit Card kya hai, How to Online apply for KCC?

SBI Credit Card Kya hai, Online apply for SBI credit card

Paytm Credit Card, क्या है, कैसे करें Apply?

data-full-width-responsive="true">