Computer slow क्यों होता है, PC को Fast कैसे बनाएं?

आज का दौर डिजिटल युग वाला है technology के क्षेत्र में computer smartphone कई ऐसी महत्वपूर्ण चीजें हमारे जीवन का आधार बन गई है. Technology को देखते हुए कहा जा सकता है कि smartphone और computer के बिना हमारा जीवन असंभव है. हालांकि ऐसा नहीं है पहले के समय में जब computer नहीं थे तब भी तो हमारा जीवन चलता ही था, लेकिन आज के समय में हम पूर्ण रूप से computer और मोबाइल पर आश्रित हो गए हैं छोटे से छोटे काम को हम बड़े आसानी तरीके से करना चाहते हैं, जिसके लिए हम computer या मोबाइल का उपयोग करते.

computer और smartphone के आ जाने के बाद मनुष्य का जीवन एक तरह से बदल ही गया हालांकि यह हमारे जीवन का हिस्सा तो बन गए हैं, लेकिन उसमें कई तरह की परेशानियां आना भी लाजमी होता है. इस कंडीशन में जरूरी होता है कि हम अपनी सभी technology चीजों का पूरी तरह से ख्याल रखें क्योंकि technology हमारे निजी जीवन से जुड़ी होती है, बल्कि उन चीजों के साथ हमारा दैनिक कार्य भी जुड़ा हुआ होता है.

हमारी technology चीजें खराब हो जाती है तो हमारा दैनिक कार्य भी नहीं हो पाता है. जब हम computer खरीदते हैं तब वह काफी Fast चलता है हमें उस पर काम करने में भी काफी मजा आता है, लेकिन समय के साथ-साथ हमारे computer की Speed slow होते जाती है जिसके बाद हमें उस computer पर काम करने में बिल्कुल भी मजा नहीं आता है, क्योंकि Speed की परेशानी से हमारा काम से ध्यान भटक सकता है, ऐसे में जिस कार्य को करने के लिए हम computer का उपयोग कर रहे हैं उस कार्य को हम सही ढंग से और सही समय पर पूरा नहीं कर पाते हैं.

यदि आप भी अपने computer की Slow Speed से काफी परेशान हैं, तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे Tips and tricks बताने वाले हैं जिनका उपयोग करके आप अपने computer या laptop को पहले जैसा Fast बना सकते हैं. हालांकि आपको हमारे द्वारा बताई गई Tips and tricks को Step By Step फॉलो करना होगा तभी आप अपने laptop/ computer कि Speed Fast करके laptop या computer की धीमी गति से छुटकारा पा सकते हैं.

Computer/Laptop क्यों Slow हो जाता है? (Why does Computer/Laptop become slow)

हमारे computer या laptop के Slow होने या Hang होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा और अहम कारण होता है, कि हम अपने computer या laptop का ध्यान सही से नहीं रखते हैं. कई व्यक्तियों के पास computer या laptop है और वह काफी सालों से उसे चला रहे हैं, लेकिन आज भी उनके computer या laptop मैं Speed प्रॉब्लम या फिर Hang होने की समस्या नहीं आती है, क्योंकि वह अपने computer या laptop पर जितना काम करते हैं उतना ही अच्छा वह अपने उन Gadgets के Maintenance पर भी ध्यान देते हैं. यदि आप भी अपने computer या laptop का यूज़ करते हैं और वह आपको इस तरह की परेशानी क्रिएट कर रहा है, तो आप अपने computer का Maintenance पर ध्यान दें, जिसके बाद आपको इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

computer laptop Fast कैसे बनाएं? (How to make computer laptop fast)

आपका computer Slow चल रहा है, तो आप अपने computer या laptop मैं उपयोग में ना आने वाली Memory को Clean कर के अपने computer या laptop को Fast बना सकते हैं. यदि Unused memory को Delete करने के बाद भी आपका computer Slow या Hang हो रहा है तो आप अपने computer के बैकग्राउंड में चल रहे ऐप को बंद करके भी अपने computer की Speed को बढ़ा सकते हैं.

How To Make Computer Faster In Hindi :-

Unused memory Delete करें :-

हमारे computer में कई Folder में बहुत सारी file जमा हो जाती है, उन Files का ना तो किसी तरह हम यूज कर पाते हैं और ना ही उनका कहीं पर भी उपयोग हो पाता है इस तरह की file से हमारे computer की Memory को सिर्फ कम करने का काम करती है ऐसे में जरूरी होता है कि हम उन Files को अपने computer में से हमेशा के लिए Delete कर दे.

Unused memory Delete कैसे करें? (How to delete unused memory)

– सबसे पहले अपने computer के Desktop पर My Computer Folder open करें.
– अब आपके सामने Local Disk नाम का एक Folder नजर आएगा.
– अब आप उस Local Disk Folder पर Right Click करें जिसमें आपका Windows install है. सामान्यतः आपका Windows Local Disk (C) में Install होता है.
– Right Click करने के बाद आपको कई सारे Option नजर आएंगे जिसमें आप को सबसे नीचे दिए गए Properties Option पर Click करना है.
– यहां आपको बताया जाएगा कि आपने कितनी Memory को यूज किया हुआ है और आपके computer में कितनी Memory खाली है.
– आपको यहीं पर Disk Cleanup के button पर Click करना है, आपको यह Option हरे रंग के Progressing मैं दर्शाया जाएगा.
– अब आपके सामने New windowके Files To Delete section मैं सभी चीजों को Mark कर दें.
– सभी file को Mark करने के बाद आप ok button पर Click कर दें.
– ओके button पर Click करने के बाद आपके सामने एक Popup आएगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा Are You Sure You Want To Permanently Delete These Files आपको यहां पर Delete file पर Click करना है.
– कुछ ही समय में आपके यूज़ में ना आने वाली सभी Files आपके computer से Delete हो जाएगी. जिसके बाद आपका computer पहले की तुलना में अधिक Fast Process के साथ काम करने लग जाएगा.

Startup के दौरान Unused program को On होने से रोके:-

जब आप अपने computer में किसी program को Install करते हैं, तो आपके computer में program Install होने के बाद जब आप computer Start करते हैं, तो कई तरह के program Automatically On हो जाते हैं, हालांकि हमें उन program की किसी भी तरह की कोई जरूरत नहीं होती है. इन Programs के On होने के बाद हमारे computer या laptop की Speed slow हो जाती है और हमारा computer Hang होने भी लगता है.

Startup के दौरान Unused program को On होने से कैसे रोके?

सबसे पहले आप अपने computer पर Window Button + R button press करें इसके बाद आपके सामने एक Box open होगा जिसमें आपको Msconfig Type करना होगा. Msconfig Type करने के बाद आप ओके पर Click कर दीजिए. अब आपस Administrator की परमिशन मांगी जाएगी जिसे परमिशन देते हुए आपको Yes पर Click करना है.

अब आप को open हुए New window के Startup tab में जाना है, यहां आपको Open Task Manger Option नजर आएगा जिसका आपको Click करना है. अब आप new window के Start Startup tab में पहुंच जाएंगे, यहां आपको उन सभी Programs को Disable करना है, जिनकी जरूरत आपको नहीं है उसके बाद आपको ok पर Click कर देना है.

computer से Temporary Files Delete करें :-

जब हम अपने computer का यूज करते हैं, तो कई बार हमारे computer में कुछ फाइलें ऐसी क्रिएट हो जाती हैं जो हमारे यूज़ में नहीं आती है और साथ ही वह हमारे computer में सिर्फ जगह रोकने का काम करती है. इस तरह की फाइलों को Temporary Files कहा जाता है. अत्यधिक मात्रा में Temporary Files के हो जाने से हमारा computer Slow चलने लग जाता है साथ ही हैग होने की परेशानी का भी हमें सामना करना पड़ता है.

computer से Temporary Files Delete कैसे करें?

– सबसे पहले आप अपने computer Window Button + R button press करते हुए Run में जाएँ.
– यहां आपको temp लिखकर Enter करना है.
– अब आपके सामने एक नया Folder open हो जाएगा जिसमें कई Files आपको नजर आएगी.
– अब आप उन सभी Files को Select करके Delete कर दे.
– इस प्रोसेस को आप दो से तीन बार दोहराते रहें और जितनी बार भी आपको इस तरह की file नजर आए आप उन्हें वहां से permanent Delete कर दे.

Browsers का Cache और Cookies करें Delete:-

– यदि आपका computer या laptop Slow और Hang हो रहा है तो आप अपने computer Browsers का Cache और Cookies को Delete कर आप इस परेशानी से बच सकते हैं और अपने computer को Fast बना सकते हैं. Browsers का Cache और Cookies Delete करने के लिए आपको Google Chrome Browser का उपयोग करते हुए कुछ स्टेप्स फॉलो करना होंगे.
– Browsers का Cache और Cookies Delete कैसे करें? (How to delete browsers cache and cookies)
– Chrome browser open करने के बाद Right side कॉर्नर में आपको 3 Lines नजर आएंगे.
– आपको On लाइन पर Click करने के बाद History पर Click करना है.
– आप चाहे तो Shortcut के माध्यम से भी History पर जा सकते हैं.
– Shortcut से History पर जाने के लिए आपको Chrome browser open करके Ctrl+H का उपयोग करें.
– अब आपको सबसे ऊपर नजर आए Clear Browsing Data पर Click करना है जिसके बाद आप अपनी जरूरत के अनुसार कुछ चीजों की जांच करते हुए नीचे दिए गए Clear Browsing Data पर Click करें.
– इसी तरह आप दूसरे Browsing के लिए Cache और Cookies Delete करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Antivirus करें Install :-

जब आप अपने computer में Internet का उपयोग करते हैं तो कई बार डाउनलोडिंग के समय हमारे computer में कुछ एसे वायरस आ जाते हैं जो हमारे computer की Speed को Slow होने के साथ Hang होने की समस्या का सामना भी करना होता हैं. इस तरह की प्रॉब्लम से बचने के लिए जरूरी है कि आप एक Antivirus को अपने computer में जरूर Install करें. आपको Internet पर कई Antivirus फ्री में भी मिल जाएंगे और बहुत सारे Antivirus आपको पैसे देकर की खरीदने पढ़ते हैं. हालांकि अपनी Security को ध्यान में रखते हुए आप किसी भी Antivirus को खरीद कर ही अपने computer में Install करें क्योंकि वह आपके computer और आपके Data को Secure करने के लिए बहुत ही जरूरी होता है.

Computer Password Reset कैसे करे, Password Reset Disk कैसे बनाए?

Normal computer और Gaming computer में क्या अंतर है?

Phone से Computer में Internet कैसे चलाएं?

Computer Ka Password Kaise Tode

Bina Mouse Computer Me Kaise Kam Kare, Kya Hai Shortcut Key

data-full-width-responsive="true">