Google Search को टक्कर देगा Knowledge Engine
Knowledge Engine - Wikimedia Foundation
New Search Engine – Great Search Engines
जल्द ही Internet user को एक नया Search engine मिलने जा रहा है विकिपीडिया फाउंडेशन एक सर्च इंजन ला रहा है जो विश्वसनीय और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराएगा ऐसे में Google Search और Microsoft (Bing) को बड़ी चूनोती मिलेगी विकिपीडिया इस सर्च इंजन को “नॉलेज इंजन” के नाम से लांच करेगा. विकिपीडिया नॉलेज इंजन के लिए यूजर की प्राइवेसी सबसे ज्यादा मायने रखेगी सर्च इंजन पर कोन क्या सर्च कर रहा है इसकी जानकारी किसी से नहीं साझा करेगी. Wikipedia Foundation a Search Engine
Knowledge Engine को विज्ञापन से मुक्त रखने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। Knowledge Engine पर Content website की लोकप्रियता और विश्वसनीयता के आधार पर दिखाई जायेगी. कंटेंट कब और किसने अपलोड किया है यह जानकारी उपलब्ध रहेगी.
US के जॉन एस और जेम्स एल नाइट फाउंडेशन ने नए सर्च इंजन को बनाने के लिए Wikimedia Foundation को 2.5 लाख डॉलर (करीब 1.7 करोड़ रूपए) की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है।