जानिए Jio Smartphone के Specification और features

भारत में जब से Jio ने बाजार मे दस्तक दी थी, तो कोई भी इस बारे मे नहीं जानता था की इतनी जल्दी यह company कई महान उपलब्धियां हासिल कर लेगी. Jio के आ जाने से Telecom company में तहलका मच गया था, क्योंकि Jio ने बहुत ही सस्ते प्लान के साथ बाजार में दस्तक दी थी, जिसके बाद हर कोई Jio की तरफ आकर्षित हो रहा था. market में आज भी Jio ने अपनी पकड़ बना कर रखी है.

Reliance Jio ने जब से भारत में Jio Phone को Launch किया है, तभी से अन्य smartphone बनाने वाली कंपनियो के मन में एक भय था, था की कही Jio अपना smartphone भारतीय बाजार मे launch ना कर दे, दूसरी कंपनियो को कड़ी टक्कर देने के लिए Jio अपना 4G smartphone market मे launch करने वाली है.

Jio Phone और Jio 2 Phone की सफलता के बाद अब company Jio 4G smartphone Launch करने जा रही है. Reliance Industries Jio के साथ सफलता की ऊंचाइयों को छु रही है. Reliance Jio Telecom company में अपनी धाक जमाने के बाद Mobile manufacturing market में दस्तक देने जा रही है, जिससे आने वाले कुछ समय में smartphone बाजार में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा हाई लेवल पर पहुंचने वाली है. कहा जा रहा है, कि Jio smartphone दूसरे smartphone के मुकाबले बहुत ज्यादा सस्ता होगा.

Jio के द्वारा Google से partnership करने के बाद Reliance company एक बार फिर से Orbic Smartphone Series को market में लाकर तहलका मचाने वाली है. कई News channel इस बात का दावा कर रहे हैं, कि Google play console listing पर Reliance Orbic Smartphone के देखने का दावा किया गया है. Google play console listing पर smartphone को Sport किए जाने के बाद इसके Features के बारे में कई तरह की बातें कहीं जा रही है, हालांकि अभी तक Jio 4G Phone की लॉन्चिंग डेट क्या है? (Jio 4G smartphone launching date), Jio 4G smartphone की कीमत क्या है? (JIO 4G smartphone price), Jio 4G smartphone के Specification क्या है? (Specifications of Jio 4G Smartphone) इस इस बात की अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

Jio 4G smartphone में processor कौन सा दिया गया है? (JIO 4G smartphone processor)

Google play console listing पर Port किए जाने के बाद कहा जा रहा है कि Jio के 4G smartphone में Snapdragon QM215 processor की फैसिलिटी दी गई है, जिसे स्पेशल Android के लिए तैयार किया गया है.

Jio 4G smartphone की RAM कितनी है? (Jio 4G Smartphone RAM)

वैसे तो Google Play console पर इस smartphone की RAM के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि सबसे सस्ता smartphone होने के चलते Jio अपने 4G smartphone में 1GB तक की RAM दे सकता है.

Jio 4G smartphone की Display size क्या है? (Jio 4G smartphone display)

कहा जा रहा है कि Jio company अपने नए smartphone में Android 10 and HD resolution वाली display का उपयोग करेगी. company मोटे bezels और 18:9 अनुमानित रेशों के साथ Launch कर सकती है.

Jio 4G smartphone कब Launch होगा ? (Jio 4G Smartphone Launch Date)

Jio smartphone Launching date का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. क्योंकि हर कोई Jio smartphone से काफी उम्मीद लगा कर बैठा है. जिस समय Jio ने अपना Keypad Phone JioPhone और JioPhone 2 launch किया था उसे उम्मीद से ज्यादा ही लोगों ने पसंद किया जिसके चलते Jio Phone के 10 करोड़ से ज्‍यादा यूजर हैं. जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि Jio अपने 4G smartphone को जल्द ही launch कर सकता है.

Jio smartphone का नाम क्या है? (Jio smartphone name)

Jio company अपने 4G smartphone को Jio Orbic phone (RC545L) नाम दिया गया है. कहा जा रहा है कि यह smartphone सबसे सस्ता smartphone है.

Jio 4G smartphone की कीमत कितनी है? (Jio 4G smartphone price)

Jio अपने 4G smartphone की कीमत 4 हजार रुपए के आसपास रख सकती है. इस कीमत के साथ ही यह smartphone सबसे सस्ता 4G smartphone बन सकता है.

Jio देगा इन कंपनियों को कड़ी टक्कर!
Jio अपना सबसे सस्ता smartphone mobile market में launch करने के बाद Oppo, Vivo, RealMe, Xiaomi जैसे कई बड़ी ब्रांड को कड़ी टक्कर दे सकता है. फिलहाल भारतीय बाजारों में यदि देखा जाए तो इन कंपनियों का दबदबा बना हुआ है. मौजूदा समय की यदि बात की जाए तो हर 10 smartphone में से 8 smartphone Chinese companies के होते है. उनके किफायती दाम पावरफुल कैमरा और बेहतरीन Features के चलते इन कंपनियों को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है जिसके चलते mobile market में हर किसी की पहली पसंद यही mobile ब्रांड बनते हैं.

Jio का बेलेन्स कैसे चेक करें, Jio Customer Care पर कैसे बात करें?

अब PayTM, Airtel ,Jio से बुक करो तुरंत जनरल रेलवे टिकट

Paytm Credit Card, क्या है, कैसे करें Apply?

eSIM क्या है, कैसे करें Activate?

MNP क्या है, जानिए मोबाईल नंबर पोर्ट कैसे कराएं?

data-full-width-responsive="true">