आज के समय में आपको हर किसी के पास Android smartphoneदेखने को मिल जाएगा. जब भी हम कोई New phone खरीदने जाते हैं, तो हमारे सबसे पहली choice Android smartphone होता है, क्योंकि Android smartphone में आज की जनरेशन के साथ Features मौजूद हैं, जिनका यूज करना चाहते हैं, हालांकि Android mobile के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है, कि हम चाहे जितना भी महंगा Phone क्यों ना खरीद लें कुछ समय बाद हमें अपने mobile को Hang होने की परेशानी का सामना करना ही पड़ता.
आप चाहे जिस भी company का Smartphone खरीद लें शुरुआती दौर में तो काफी Fast चलता है, लेकिन समय के साथ-साथ हमारा Smartphone थोड़ा Hang और Slow चलने लग जाता है. कई व्यक्ति अपने Smartphone के Hang और Slow चलने की परेशानी से बचने के लिए कई तरह के App download करते हैं, ताकि उनका Smartphone और भी Fast चल सके लेकिन, फिर भी उन्हें अपने mobile पर वह Speed नहीं मिल पाती है, जिसकी कल्पना करते हैं, लेकिन वह भूल जाते हैं कि आप बिना किसी अन्य Software को अपने mobile में Install किए बिना ही अपने Smartphone को Hang होने और Slow चलने से बचा सकते हैं. आज हम आपको कुछ Tips और Tricks बताने वाले हैं जिनका ऊस कर आप अपने Smartphone को और ज्यादा Fast बना सकते हैं. इनका यूज करने के बाद आपका Phone ना तो Hang होगा और ना ही Slow चलेगा. आपका Phone ठीक वैसे ही चलेगा जैसे आपने New phone खरीदा हो.
Smartphone को करें Restart :-
यदि आपका Smartphone बहुत ज्यादा Hang और Slow चल रहा है, तो आप अपने Phone को एक बार Restart कर ले, यदि आपको अपना Smartphone Restart करने में किसी तरह की परेशानी आ रही है, तो आप अपने Smartphone के Power button को तब तक press करके रखें जब तक आपका mobile Restart ना हो जाए.
Junk file को Clean करना ना भूलें :-
जब हम अपने Smartphone का इस्तेमाल करते हैं, तो हमारे mobile मैं Junk file Create हो जाती है, हमें उन Junk files को अपने Smartphone से Delete कर देना चाहिए.
Junk file किसे कहते हैं?
जब हम अपने mobile में कई mobile App और file का यूज करते हैं, तो उनकी एक Temperari file बन जाती है, जिन्हें हम Junk files के नाम से जानते हैं. इन Files की वजह से ही हमारा Smartphone Slow और Hang हो जाता है. आप अपने Smartphone पर Junk file को Delete करने के लिए आप Junk cleaner app का यूज कर सकते हैं, जैसे AVG Cleaner, Avast Clean up & Boost, Norton cleaner का यूज कर आप अपने Android smartphone के Operating System से Junk file को हमेशा के लिए Delete कर सकते हैं, और अपने Phone को Fast Processing वाला बना सकते हैं. आज के समय में कई Phone निर्माता अपने मॉडल्स में Junk cleaner app को Inbuilt देते हैं.
Background app को करें बंद :-
कई बार जब हम अपने Smartphone का यूज करते हैं, तो हमारा Phone Slow चलने लग जाता है. ऐसा उस समय होता है जब हम अपने Phone के Background में चलने वाली App को बंद नहीं करते हैं. हम अपने Smartphone की Background में चलने वाली App को हटाकर अपने Phone की Speed को बढ़ा सकते हैं. यदि आप एक ही समय में एक या दो App का यूज करते हैं, तो निश्चित ही आपका Phone Fast चलेगा और Slow नहीं होगा. कई बार यूजर mobile App चलाने के बाद उन्हें बंद करना भूल जाते हैं, जिससे Background में चलने वाले App के जैसे हमारे Phone की Processing Speed Slow हो जाती है, साथ ही हमारी अनावश्यक तौर पर Battery power को भी ज्यादा खाता है. हम अपने Smartphone में जिन App का यूज नहीं करते हैं, उन्हें या तो Uninstall कर देना चाहिए या फिर उन्हें App settings में जाकर Disabled कर देना चाहिए.
Background apps को करें Limit :-
आप अपने Smartphone के Background में चल रहे App को Limit करके भी अपने Phone की Speed को Fast कर सकते हैं, और उसमें Hang होने से बचा सकते हैं. Background apps को Limit करने के लिए आप अपने Android smartphone की Settings में जाकर System menu पर Click करें, अब आपको About phone का Option नजर आएगा जिस पर आपको Click करना है. अब आपके सामने एक नया Option Build number आएगा, जिस पर आपको 7 बार Click करना है, ध्यान रहे कि यहां पर आपसे आपके Phone का Password भी पूछा जा सकता है.
अब आप Previous Features में आ जाएंगे जहां पर आपको एक New menu developer Option Show होने लग जाएगा. इस Option पर आप जब Click करेंगे तो आपको Background Process Limit पर Click करना है यहां पर आपको कई सारे Option देखने को मिलेंगे जैसे No Back Ground Processes, Standard Limit, At most 1 Process, At most 2 Process, At most 3 Process और At Most 4 Process यदि आप अपने Phone की Speed को Fast रखना चाहते हैं , तो आपको जो App लगातार चलानी है, Selection कर अपने आप को कंट्रोल कर सकते हैं जिससे आपका Phone Fast चलने लग जाएगा.
Animation को नियंत्रित या बंद करें:-
developer Option में किस तरह जाना है इस चीज को हम थोड़ी देर पहले ही सीख चुके हैं, जब आप developer Option में पहुंच जाते हैं, तब आपको Windows animation scale में Animation off करना होता है, साथ ही आप Small scale पर जाकर अपने Smartphone की Speed को बढ़ा सकते हैं. आप इन छोटी-छोटी Tips and tricks को Follow कर अपने Android Phone को Fast बना सकते हैं, साथ ही यदि आपको अपने Smartphone की battery life को बढ़ाना है तो भी आप इन Tips and tricks को आजमा सकते हैं.
Smartphone Ko Banaye Is Trick Se DSLR Camera
Smartphone Ko Banaya Apna Friend-Best Smartphone Tips And Tricks in Hindi
Youtube Videos Important Tips and Tricks In Hindi
Youtube video Trending में कैसे लाये ?
without formatting Computer-Laptop की Speed कैसे Badhaye?