Narendra Modi जी जब से India के prime minister बने तब से भारत में स्वच्छता को लेकर काफी जागरूकता फैल रही हैं, जिसके चलते उन्होंने Swachh Bharat Mission की शुरुआत भी की थी. Narendra Modi के द्वारा शुरू की गई इस Mission में देश का हर व्यक्ति शामिल हुआ और इस Mission को सफल बनाने के लिए हर कोई अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है. भारत सरकार भी स्वच्छता को लेकर अपनी तरफ से भरसक प्रयास कर रही है और जनता को स्वच्छता के लिए जागरूक कर रही है.
एक समय ऐसा हुआ करता था जब भारत देश में शौच को लेकर लोगों के मन में कई तरह की बातें हुआ करती थी, लेकिन जब से मोदी जी ने स्वच्छता का नारा दिया है तब से हर किसी की सोच में परिवर्तन आया है. कुछ समय पहले हर कोई शौच के लिए खुले में जाना पसंद करता था, लेकिन प्रधानमंत्री ने Shauchalay Nirman Yojana को प्रारंभ कर Swachh Bharat Mission का नारा दिया है.
सरकार गांव के साथ-साथ शहरों में भी shauchalay nirman करवा रही है, उनका ऐसा मानना है कि आज भी हमारे देश में ऐसे कई व्यक्ति हैं जो अपने घर में shauchalay nirman कराने में असमर्थ हैं. उन लोगों की परेशानी को समझते हुए सरकार ने Shauchalay Nirman Yojana को प्रारंभ कर स्वच्छता के इस कदम में एक नया पहलू भी जोड़ा है.
Shauchalay Nirman Yojana क्या है? (What is a toilet construction plan)
सरकार का ऐसा मानना है कि हमारे देश में ऐसे कई गरीब परिवार है, जिनके पास इतनी पूंजी नहीं है जिससे वह अपने घर में एक शौचालय बनवा सके, भारत को स्वच्छ बनाने के लिए और Swachh Bharat Mission के Mission को पूरा करने के लिए भारत सरकार के द्वारा हर घर शौचालय का नारा चलाया गया और सरकार के द्वारा उन गरीब लोगों को सरकार की तरफ से शौचालय निर्माण के लिए धनराशि दी गई जो शौचालय बनाने में असमर्थ हैं.
शौचालय निर्माण के लिए कितना पैसा मिलता है? (Shauchalay Nirman Yojana me kitna paisa milta hai)
जो व्यक्ति अपने घर में शौचालय निर्माण के लिए आवेदन करते हैं उन्हें अपने घर में शौचालय बनाने के लिए इस योजना के तहत सरकार के द्वारा 12000 रुपए की अनुदान राशि दी जाती है, ताकि वह अपने घर में एक शौचालय का निर्माण करा सकें.
शौचालय निर्माण के लिए जरूरी पात्रता क्या होनी चाहिए? (Eligibility for toilet construction)
– Shauchalay Nirman Yojana के अंतर्गत सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों को लाभ मिल सकता है जिनके घर में शौचालय बना हुआ नहीं है.
– यदि आप अपने घर में शौचालय के लिए आवेदन (Toilet application) कर रहे हैं और आपने पहले ही सरकार से अनुदान राशि प्राप्त कर ली है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं.
– आवेदन करने वाला व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे आना चाहिए, यदि आप गरीबी रेखा से नीचे नहीं आते हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
– यदि आपने एक बार शौचालय निर्माण के लिए सरकार से अनुदान राष्ट्रीय प्राप्त कर ली है, और आप दोबारा से शौचालय निर्माण के लिए आवेदन करेंगे तो आपका आवेदन अमान्य घोषित कर दिया जाएगा.
– शौचालय निर्माण के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
– आवेदन करने वाला व्यक्ति यदि भारत का स्थाई निवासी नहीं है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा.
– इस योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास आय प्रमाण पत्र (income certificate) होना अनिवार्य है.
– आवेदन कर्ता के पास Aadhar card का होना अनिवार्य है.
– यदि आपके पास Aadhar card नहीं है तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे.
– आधार के अलावा आवेदन कर्ता के पास परिचय पत्र (Voter ID Card) का होना आवश्यक है.
– यदि आप गरीबी रेखा से नीचे आते हैं तो आपके पास गरीबी रेखा का राशन कार्ड होना अनिवार्य है.
– हमारे द्वारा बताए गए सभी दस्तावेज आपके पास है तो आप भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई Shauchalay Nirman Yojana के लिए पात्र हैं, और आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
शौचालय निर्माण के लिए Online आवेदन कैसे करें? (How to apply for toilet construction online) Shauchalay Nirman Yojana online Aavedan kaise kare
– घर में शौचालय बनाने के लिए यदि आप Online Application करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने Computer laptop or smartphone में इस Link http://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/ को open करें.
– अब आपके सामने एक New page open होगा जिसमें आपको दो तरह के Option देखेंगे पहला Official login और दूसरा Applicant login.
– अब आपको Applicant login के सबसे नीचे देखना है जहां पर आपको New applicant का Option नजर आएगा.
– आपको New applicant Option के Click here Option पर Click करना है.
– अब आपके सामने एक Registration page open होगा.
– Registration page में आप वहां पर पूछी गई सभी चीजों को सावधानीपूर्वक ध्यान से और सही तरीके से भरें.
– आपसे सबसे पहले Name, Mobile Number, Email ID, Address, State, ID Type, ID Number (ID Type में आपको Aadhar card लिखना है और ID number मैं आपको अपने Aadhar card का Number enter करना है) पूछा जाएगा आप Step by step whole process करते जाएं.
– जब आप का Registration Form Complete हो जाएगा तो And में आपको Captcha code enter करते हुए Registered पर Click करना है.
– सभी Process complete करने के बाद आपको एक clip दी जाएगी जिसे आप को save करके रखना है, क्योंकि इसी Slip में Registered Number है जिसके द्वारा आप अपने आवेदन के Status को कभी भी track कर सकते हैं.
– जब आपका आवेदन पूर्ण रूप से स्वीकृत कर लिया जाता है उसके बाद आप अपने ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block Development Officer) BDO से contact कर सकते हैं.
– अब आगे की Process BDO द्वारा की जाती है वह आपके आवेदन की सही और सटीक जांच करेंगे, जिसके बाद आपको शौचालय के लिए अनुदान की राशि के लिए आगे की प्रक्रिया को पूरा करेंगे.
– यदि आप किसी तरह से Online Application करने में असमर्थ होते हैं तो आप अपने गांव की पंचायत या वार्ड में contact कर सकते हैं.
शौचालय निर्माण के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे जमा करें ? (How to submit offline application for toilet construction) sauchalay nirman yojana online form kaise jama kare
हमारे देश में ऐसे कई व्यक्ति हैं जो कम पढ़े लिखे होते हैं, यदि आपको शौचालय निर्माण के लिए Online Application करने में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो आप ऑफलाइन भी शौचालय निर्माण के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं.
– offline Shauchalay Nirman के लिए आवेदन करने के लिए आप ग्राम पंचायत या नजदीकी कार्यालय में जाएं.
– वहां से आप Toilet Construction Registration Form ले.
– अधिकारियों के द्वारा बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स को कलेक्ट कर फॉर्म को सही तरीके से भरे.
– Registration form को सही तरीके से भरने के बाद आप उस form को पंचायत या कार्यालय में जमा करा दीजिए.
– वहां बैठे अधिकारियों के द्वारा आपके form को चेक करने के बाद Approval देने के बाद आपका offline application Accept कर लिया जाएगा.
मोदी सरकार दे रही है घर बनाने की सुविधा ऐसे करे आवेदन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना PMUY की जानकारी, मुफ्त गैस कनैक्शन कैसे लें?
Business और Job में क्या अंतर है, क्या करना हमारे लिए है बेहतर!
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के नियम, प्रीमियम तथा फायदे
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PMFBY नियम, प्रीमियम, क्लैम की जानकारी