Pen Drive को Bootable कैसे बनाये?
Step by Step Process to make Pendrive Bootable in Hindi
How To Make Bootable Pendrive Of Windows 7/8/10/11
हमारे Computer में Windows को install करने के लिए पहले CD या DVD का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब जमाना बदल गया है. अब लोग Windows install करने के लिए CD या DVD का उपयोग नहीं करते बल्कि Pen Drive का उपयोग करते हैं. Windows को install करने के लिए हमें एक Bootable Pen Drive की जरूरत होती है. आप सोच रहे होंगे की Bootable Pen Drive क्या होती है? What is a Bootable Pen Drive तो Bootable Pen Drive Normal Pen Drive की तरह ही होती है लेकिन इसे Bootable बनाना पड़ता है.
Booting क्या है? What is Booting
जब हम अपने Computer को Start करते हैं तो इसमें कुछ ऐसे Operations होते हैं जो हमारा Computer खुद करता है. इसमें हम कोई Command नहीं देते हैं. इन्हीं Operations को Booting कहा जाता है. Booting की Process में System सभी Hardware और Software को सही ढंग से Check करता है. वो पता लगाता है की सभी चीजे सही ढंग से काम कर रही हैं या नहीं.
Booting की Process में सभी Files जिन्हें Store किया जाता है उन्हें ROM Chip में उन्हें Load किया जाता है ताकि वो System में सही रूप से Run कर सके. साथ ही System उन सभी File की information को Reed करती है जिन्हें ROM Chip में install किया जाता है.
Booting के प्रकार – Types of Booting
– Warm Booting
– Cold Booting
Warm Booting क्या है? What is Warm Booting
Warm Booting का मतलब होता है Computer को Restart करना. इसे Soft Booting भी कहा जाता है. एक Warm Booting को Operating System से initiate किया जाता है. अगर आप अपने Computer को Warm Boot करना चाहते हैं तो आपको उसे सीधे तौर पर ON नहीं करना है बल्कि उसे Restart करना है. अधिकतर लोग Warm Booting का ही प्रयोग अपने Computer को Off करने के लिए करते हैं.
Cold Booting क्या है? What is Cold Booting
Cold Booting का मतलब Computer को चालू करने से होता है. इसे Hard Booting भी कहा जाता है. इसका मतलब होता है की आप Computer को सीधे तौर पर ON कर रहे हैं. यानि जब Computer पूरी तरह बंद है. उसमें कोई Power Supply नहीं है तब आप ON Button की मदद से उसे ON कर रहे हैं तो इस तरह Computer के चालू होने को Cold Booting कहा जाता है. Cold Booting के लिए पावर Button का उपयोग जरूरी है.
Booting कैसे काम करती है? How Does Booting Work
आपके Computer में आपका Operating System हमेशा Hard Disc में Locate होता है लेकिन ये Hard Disc से Operate नहीं होता है क्योंकि Secondary Storage Device काफी Slow होते हैं. इसलिए उसे RAM में Load किया जाता है. RAM इसे आसानी से जल्दी Process कर देती है. Booting की Process में OS को Load किया जाता है. जब आप Power On करते हैं तो आपको सबसे पहले Company का लोगो दिखाई देता है. इस लोगो दिखने की Process में ही आपका OS Special Location पर Load हो जाता है और कुछ ही देर में आपका Computer शुरू हो जाता है.
Pendrive को Bootable कैसे बनाए? How to Make Pendrive Bootable
Computer के खराब होने पर या Windows के Corrupt हो जाने पर आपको NEW Windows डालने की जरूरत पड़ती है जिसके लिए आपके पास Bootable Pen Drive होना जरूरी है. कुछ सालों पहले आप CD या DVD के जरिये अपने Computer में Windows को install कर लिया करते थे लेकिन आजकल Computer में DVD Driver ही नहीं आ रहे हैं जिसके कारण Pen Drive का उपयोग किया जाने लगा है. अगर आप भी Pen Drive की मदद से अपने Computer में Windows को install करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की Normal Pen Drive को Bootable Pen Drive कैसे बनाते हैं.
Complete Process of Making Bootable Pendrive in Hindi
Bootable Pen Drive आप दो तरह से बना सकते हैं.
Rufus software की मदद से
ISO Run Command की मदद से.
Rufus की मदद से Bootable Pen Drive कैसे बनाएं? How To Make Bootable Pen Drive Using Rufus
इस Software की मदद से अपनी Pen Drive को Bootable बनाने के लिए सबसे पहले अपने Computer में Rufus Software को इस Link https://rufus.ie/ के जरिये Download करें. इस Software का size 1 MB से 2 MB के बीच में है आप इसे आसानी से Download कर सकते हैं.
इसे Download करने के बाद आप Pen Drive को अपने Computer या Laptop में लगाएँ. और साथ में Rufus file Software को Run करें. इसके बाद Software में DVD icon पर Click करें और Windows ISO file को Select करें.
इसके बाद Start पर Click करें और कुछ समय तक इंतज़ार करें. पूरा Process Complete होने में कुछ समय लगता है जब तक ये पूरा न हो तब तक इसे बंद न करें. Process जब पूरा हो जाए तो इसका मतलब है की आपका Pen Drive Bootable बन गया है. अब आप इसकी मदद से windows को install कर सकते हैं.
Run Command से Bootable Pen Drive कैसे बनाएं? How To Make Bootable Pen Drive With Run Command
इसके लिए सबसे पहले अपने Computer में Pen Drive को लगाएँ. इसके बाद Start Menu पर Click करें और Run को Open करें. Run में CMD Type करें. इसके बाद ये आप इसमें Diskpart Type करें और Enter दबाएँ. अब ये आपसे परमिशन माँगेगा. आप Yes पर Click करें.
अब आपको Type करना है List Disk और फिर Enter Press करना है. अब आपके Computer में जिनते भी Drive हैं वो आपको यहाँ नजर आ जाएंगे. यहाँ पर आपको दो तरह के Drive नजर आएंगे. एक आपकी Hard Disc रहेगी जिसका Size ज्यादा होगा और दूसरी आपकी Pen Drive होगी जो अपने Size के अनुसार ही Size बताएगी.
अब आपको Disc को Select करना है तो इसके लिए आप जो नाम आपके Pen Drive वाली Disc के सामने लिखा हुआ है वही आपको लिखना है जैसे Select Disk 1. इसके बाद ये Disc Select हो जाएगी. अब आपको Clean Type करना है और फिर Enter दबाना है. एक बात का हमेशा ध्यान रखें की आप कभी भी अपनी Hard Disc को न Select करें. अगर आपने Hard Disc को Select किया तो उसका पूरा Data खत्म हो जाएगा.
Disc को Clean करने के बाद आपको Pen Drive Bootable के लिए Partition करना पड़ता है. इसके लिए आपको Create partition primary Type करना है और Inter Press करना है. अब आपको Select Partition 1 और फिर Inter Press करना है और ध्यान रहे spelling सही हो.
Partition Select करने के बाद आपको इसे Active करना है. आपको Command लिखना है Active और Inter Press करना है. इसके बाद आपको इस Pen Drive को NTFS Files System में Format करना है इसके लिए आपको Command लिखना है. Format fs= ntfs quic और Inter Press करना है और थोड़ा Wet करे जब तक ये 100 % न हो जाए. इसके बाद आपके पास Successful का Message आएगा इसके बाद आप इस Command को बंद कर दें.
इस तरह आपकी Bootable Pen Drive बन जाएगी. इसके बाद आपको window का Set-up अपनी Pen Drive के अंदर Copy करना है. Copy होते ही Pen Drive पूरी तरह Bootable बन जाएगा इसके बाद आप इसकी मदद से window install कर सकते हैं.
Pen Drive में Lock या Password कैसे लगाएँ तथा हटाएँ?
Pen Drive का Data कैसे Recovery करें, डाटा रिकवर करने वाला Software
Without Software Pendrive Ka Password Kaise Set Kare
Bounce Rate क्या है और इसे कैसे कम करे?