LIC Jeevan Anmol Plan : परिवार को 24 लाख का फायदा देती है ये पॉलिसी

हर परिवार के मुखिया को ये चिंता होती है कि उसके बाद उसके परिवार का क्या होगा? क्या उसका परिवार आर्थिक रुप से सक्षम हो पाएगा? इस तरह के कई सारे सवाल एक परिवार के मुखिया को परेशान करते हैं. अगर आप भी इस तरह के सवालों को लेकर परेशान हैं तो LIC की एक policy आपकी इस समस्या का समाधान कर सकती है. इस policy का नाम LIC ANMOL JEEVAN PLAN है. ये एक ऐसी policy है जो व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराती है.

LIC जीवन अनमोल policy क्या है? What is LIC Jeevan Anmol policy

LIC Jeevan Anmol टेबल नंबर 822 का Plan है. ये एक पूरी तरह से Pure Risk Cover Scheme है. इसके तहत 24 लाख तक की बीमित रकम का फायदा उठाया जा सकता है. इस policy में निश्चित समय पर premium जमा करना होता है. policy के दौरान यदि policy धारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमित रकम उस व्यक्ति के परिवार को मिल जाती है. इस तरह किसी व्यक्ति के परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल जाती है. इस policy का लाभ व्यक्ति जीवित अवस्था में नहीं ले सकता.

LIC Jeevan Anmol Plan पात्रता – Eligibility of LIC Jeevan Anmol Plan

LIC का ये Plan यदि आप लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ पात्रताओं को जरुर जानना चाहिए.

  •  policy लेने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 50 साल होनी चाहिए.
  • policy को आप कम से कम 5 साल या ज्यादा से ज्यादा 25 साल तक के लिए ले सकते हैं.
  • इस policy को आप कम से कम 6 लाख रुपये बीमित रकम या फिर अधिकतम 24 लाख रुपये बीमित रकम के साथ ले सकते हैं.
  • premium भरने के दो ही Option है या तो आप वार्षिक चुन सकते हैं या फिर अर्धवार्षिक.

LIC Jeevan Anmol policy खरीदने के लिए जरूरी दस्तावेज – Documents required to buy LIC Jeevan Anmol policy

LIC का ये Plan लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए जैसे :

  • उम्र बताने के लिए Birth certificate या फिर 10th mark sheet
  • पहचान बताने के लिए Aadhar Card, Pan Card, Voter ID Card या license में से कोई एक
  • निवास बताने के लिए Aadhar Card, Electricity Bill, Voter ID Card मे से कोई एक होना चाहिए.
  • आय का सबूत बताने के लिए salary slip या आय का विवरण प्रदर्शित करने वाली कोई चीज. जैसे Bank Statement, ITR आदि.

LIC Jeevan Anmol Plan लाभ

इस Plan के ज्यादा फायदे नहीं है लेकिन बस एक फायदा है. यदि कोई व्यक्ति इस policy को लेते है और policy की अवधि के दौरान उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को पूरी की पूरी बीमित रकम मिल जाएगी. मान लीजिये किसी व्यक्ति ने 24 लाख रुपये बीमित रकम के साथ ये policy ली और policy की अवधि में ही उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई तो उसके परिवार को पूरे 24 लाख रुपये मिल जाएंगे. इस policy में policy की अवधि पूरी होने पर यदि व्यक्ति जीवित रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता है.

किसे लेना चाहिए अनमोल जीवन policy? Who should take Anmol Jeevan policy

Anmol Jeevan policy लेना पूरी तरह आप पर निर्भर करता है. कई लोगों के लिए ये घाटे का सौदा भी हो सकता है क्योंकि इसमें परिपक्वता पर कोई लाभ नहीं मिलता. यानि आपने जो premium भरा है वो भी आपको नहीं मिल पाता. ये policy उन व्यक्तियों को लेनी चाहिए जिन्हें ये चिंता सताती है कि उनके बाद उनके परिवार का क्या होगा? इसे लेने में भी जल्दबाज़ी न करें. इसे आप उम्र के आखिरी पड़ाव में भी ले सकते हैं और तभी इसे लेना फायदेमंद भी रहेगा.

LIC ANMOL JEEVAN PLAN उदाहरण – LIC ANMOL JEEVAN PLAN Example

इस policy को आप एक उदाहरण के जरिये समझ सकते हैं. मान लीजिये मोहन नाम का कोई व्यक्ति है जिसने 35 साल की उम्र में इस Plan में निवेश करना शुरू किया. उसने इसके लिए 24 लाख बीमित रकम ली और 25 साल की अवधि ली. अब वो वार्षिक रूप से 13,000 से कुछ ज्यादा रुपये premium भरेगा. यानि महीने के 1000 रुपये के लगभग. अब उसे 25 साल तक हर साल यही premium भरना है. इन 25 साल के दौरान यदि राजू की मृत्यु हो जाती है तो जिस व्यक्ति को राजू ने नॉमिनी बनाना है उसे मृत्यु लाभ के रूप में 24 लाख रुपये मिल जाएंगे. अगर राजू 25 सालों तक जीवित है तो उसे कोई परिपक्वता लाभ नहीं मिलेगा.

LIC में Maturity से पहले Policy Surrender कैसे करे?

Online LIC Policy कैसे भरें?

Ulip VS Mutual Fund :- ULIP Policy kya hai?

data-full-width-responsive="true">