Light House Project (PMAY) क्या है, लाइट हाउस प्रोजेक्ट से सस्ता घर कैसे बनाये?
साल 2015 में हर भारतवासी को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से Government ने (Pradhan Mantri Awas Yojana) प्रधानमंत्री आवास Scheme – Prime Minister Housing Schem शुरू की थी. जिसके तहत अभी तक कई लोगों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई. अब इसी Scheme के तहत Government एक नया Project (Government New Project) शुरू कर रही है जिसका नाम Light House Project है. ये केन्द्रीय शहरी मंत्रालय के महत्वाकांक्षी Scheme है जिसके तहत लोगों को स्थानीय जलवायु और इकोलॉजी को ध्यान में रखते हुए टिकाऊ आवास प्रदान किए जाएंगे.
Light House Project क्या है? What Is A Light House Project?
Light House Project (PMAY) – नए साल के मौके पर Prime Minister Narendra Modi ने Video Conferencing के जरिये Light House Project का उदघाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा कि आज मध्यम वर्ग के लिए घर बनाने के लिए देश को New Technology मिल रही है. ये Project देश को आवास निर्माण की दिशा में राह दिखाएगा. इसमें New Technology से मकान बनेंगे जो ज्यादा मजबूत होंगे और गरीबों के लिए सस्ते और सुविधाजनक होंगे. PM ने कहा कि एक समय था जब निर्माण Government की प्राथमिकता में नहीं था, लेकिन इसे बदला गया है. आवास निर्माण को भी Start Up की तरह चुस्त दुरुस्त रखा जाएगा.
किन राज्यों में शुरू होगी Light House Project Scheme?
ये Scheme वर्तमान में 6 राज्यों के लिए शुरू की जा रही हैं, (Sabse Sasta Ghar Kaise Banaye In Hindi) जहां गरीबों को सस्ते और टिकाऊ मकान उपलब्ध कराये जाएंगे. इतना ही नहीं यदि कोई मकान बना रहा है तो उसे उस जगह के हिसाब से कैसा मकान बनाना चाहिए इसके लिए भी Engineer द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा. इस Scheme को भारत के 6 राज्यों में शुरू किया जा रहा है. ये 6 States Madhya Pradesh, Tripura, Andhra Pradesh, Uttar Pradesh, Gujarat, Jharkhand, Tamil Nadu हैं. इन राज्यों में Government गरीब लोगों को सस्ते, भूकंप रोधी और मजबूत मकान उपलब्ध कराएगी. इसके तहत देश में रोजाना ढाई से तीन घर बनेंगे.
Light House Project की क्या खासियत है? Features Of Light House Project
इस Project की सबसे खास बात ये है कि इसके इस्तेमाल से गरीब लोगों को सस्ते और मजबूत मकान बनाकर दिये जाएंगे. उन्हें ऐसे मकान बनाकर दिये जाएंगे जो भूकंपरोधी होंगे और लंबे समय तक टिके रहेंगे. इस Project में मकान के लिए Beam, Column And Panel Factory से बनाकर दिये जाएंगे और उन्हें मकान बनाने के स्थान पर लाया जाएगा. यानि ये Ready To Use रहेंगे. आपको बस इन्हें लाना है और मकान में लगाना है. अगर ये बने-बनाए आएंगे तो इनकी लागत काफी ज्यादा कम हो जाएगी जिससे मकान निर्माण का कार्य काफी कम कीमत में हो जाएगा. इस तरीके से मकान कम समय में कम कीमत में बन जाता है. इसके अलावा मकान को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि मकान भूकंप के झटकों को झेलने में समर्थ हो.
Light House Project में घरो की कीमत कितनी होगी? Cost Of Houses In Light House Project
Light House Project में घर कितने में बनेगा. ये तो इस Project के पूरी तरह लागू होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन जानकारों का कहना है कि घरों की कीमत 12.59 लाख रुपये है जिसमें से 7.83 लाख रुपये सरकारी अनुदान के तौर पर दिये जाएंगे. बाकी के पैसे लाभार्थी को ही देने होंगे. इसमें अनुदान राशि का Allotment Prime Minister Housing Scheme के अनुसार ही होगा.
Light House Project देश के लिए काफी खास Project है जिसमें आपको मकान की मजबूती मिलेगी. कई लोग घर बनवा लेते हैं लेकिन उन्हें उसके बारे में तकनीकी जानकारी नहीं होती और वो कैसा भी घर बनवा लेते हैं. जिसका परिणाम ये होता है कि घर में जल्दी ही दिक्कते आने लगती है और घर कहीं से Crack होने लगता है या फिर उसकी छत में समस्या आने लगती है. कई बार इसी कारण से बने-बनाए घर कुछ ही सालों में गिर जाते हैं और घर वाले दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. Government इन्हीं सब चीजों से आपको बचाने के लिए Light House Project को ला रही है.
अगर आप भी घर बनाने के बारे में विशेष जानकारी नहीं रखते हैं तो आप भी Light House Project के तहत अपने घर को तैयार करवा सकते हैं और Government से अनुदान के रूप में आधी से ज्यादा राशि ले सकते हैं. इससे आपके घर के निर्माण की कीमत काफी कम हो जाएगी और आप एक सुरक्षित घर के मालिक बन जाएंगे.
Projector क्या है, ऐसे बनाये 100 Inch की HD Screen
कैसे छुड़ाएं बच्चों में मोबाइल /टीवी की लत या आदत
Touch Screen क्या है,कैसे काम करती है Screen