CDPO कैसे बनें, सीडीपीओ ऑफिसर Exams, Syllabus and Salary?

Government Job Kaise Milegi? किसी Department में Government Job मिल जाए तो ज़िंदगी संवार जाए. ऐसा कई लोगों का सोचना है लेकिन कैसा हो कि आप अपनी ज़िंदगी सँवारने के साथ दूसरों की भी ज़िंदगी संवार पाये. ऐसा आप कई Government Post को पाकर कर सकते हैं जिसमें से एक खास Post के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. आपमे से कई लोगों ने CDPO के बारे में सुना होगा लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि CDPO क्या होता है? What Is CDPO, CDPO कैसे बनते हैं? How To Become A CDPO, CDPO बनने के लिए कौन सी Exam होती है? Exam To Become A CDPO, सीडीपीओ को कितनी सैलरी मिलती है? How Much Salary Does A CDPO Get?

CDPO क्या होता है? What Is CDPO

CDPO Full Form In Hindi – CDPO का Full Form होता है Child Development Project Officer. ये एक Government Office है और 6 साल तक बच्चों के विकास और गर्भवती महिलाओं का पोषण और अन्य Government Facilities दिलवाने का काम इन्हीं का होता है. CDPO समूह ख में एक राजपत्रित अधिकारी – Gazetted Officer होता है और ये Project Head होता है. कुल मिलाकर CDPO एक ऐसा अधिकारी होता है जो छोटे बच्चों के विकास और गर्भवती महिलाओं से संबन्धित Scheme का लाभ उन्हें दिलाने में मदद करता है. उन Scheme का अपने क्षेत्र में क्रियान्वयन करवाने का काम करता है. ये उसका दायित्व होता है कि हर बच्चे और गर्भवती महिला को उनके लिए जारी की गई सुविधाओं और Scheme का लाभ मिलेगा.

सीडीपीओ बनने के लिए योग्यता – Eligibility To Become A CDPO

CDPO Ke Liye Qualification – सीडीपीओ बनने के लिए आपमें दी गई योग्यताएं होनी चाहिए.

  • आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से समाजशास्त्र विषय – Sociology Subject के साथ Graduate होने चाहिए.
  • अगर आपने MSW यानि Master Of Social Worker किया है तो आपको वरीयता दी जाएगी.
  • आपकी उम्र 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए. आपकी Category के अनुसार आपको छूट भी मिल सकती है.

सीडीपीओ कैसे बनते हैं? How To Become A CDPO

हर Government Job की तरह ही आपको CDPO बनने के लिए एक कठिन Exam से गुजरना होता है. हालांकि ये Exam Upsc जितनी कठिन नहीं होती लेकिन ये उससे कम भी नहीं है. CDPO बनने के लिए आपको हर साल आपके State Public Service Commission Department की ओर से जारी की जाने वाली Competitor Exam में भाग लेना होगा. इस Exam को आम तौर पर Psm Exam कहा जाता है. हर राज्य में अलग-अलग नाम से होती है जैसे Madhya Pradesh में Mppsc, Chhattisgarh में Cgpsc आदि. तो CDPO बनने के लिए आपको इसी Exam में भाग लेना है.

सीडीपीओ बनने के लिए कौन सी Exam होती है? Exam To Become A CDPO

CDPO Banane Ke Liye Koun Si Exam Hoti Hai? इस Exam में सीडीपीओ के लिए अलग से Post होती है. Form को फिल करते समय आप बता सकते हैं कि आप किस Post के लिए Exams देना चाह रहे हैं. Form फिल करने के बाद Exams Psc की Exams होती है जिसमें आपको हिस्सा लेना होता है और उस Exams को पास करना होता है. अगर आप Cut Off पार कर जाते हैं या उतने Marks ले आते हैं जितने Cut Off में मांगे गए हैं तो आपका Selection हो जाता है.

सीडीपीओ चयन प्रक्रिया – CDPO Selection Process

CDPO Selection Process Kaise Hota Hai ? सीडीपीओ की Selection Process के तीन चरण होते हैं जिन्हें पार करने वाले को ही ये Post मिलती है.

सबसे पहला चरण होता है Preliminary Exam. ये एक Objective Type Questions वाली Exam होती है. इसके दो Paper होते हैं. पहले Paper में 100 Question होते हैं जो General Knowledge And Current Affairs से जुड़े होते हैं. ये 100 Question 200 अंकों के होते हैं. इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा अंक लाने होते हैं. दूसरा Paper Maths And Reasoning से जुड़ा होता है. ये एक Qualify Paper होता है जिसमें काफी कम Marks लाने होते हैं. इसमें जितने Marks चाहिए होते हैं ये आपको Notification में बता दिया जाता है.

पहले चरण में जितने Applicant Cut Off पार कर जाते हैं या Cut Off जितने Marks ले आते हैं उन्हें दूसरे चरण यानि Mains Exam के लिए बुलाया जाता है. ये एक Written Exam होती है जिसमें आपसे कुछ Question पूछे जाते है और उनके जवाब आपको कॉपी में पेन से लिखने होते हैं. ये ठीक उसी तरह होती है जैसे आपके स्कूल में Exams होती थी. इसके 6-7 Paper होते हैं. हर राज्य में इसकी संख्या थोड़ी कम ज्यादा हो सकती है. इसमें कुछ Paper भाषा के होते हैं और बाकी विषयों के होते हैं जैसे History, Geography, Economics, Polity आदि.

Written Exam में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों की Merit List तैयार की जाती है और उन्हें Interview के लिए बुलाया जाता है. पहली की दोनों Exam उम्मीदवार का ज्ञान जाँचने के लिए ली जाती है लेकिन Interview का मकसद आपके अंदर के ज्ञान को देखना नहीं बल्कि आपकी समझ को देखना होता है. Interview में आपकी Personality से जुड़े Question आपसे किए जाते हैं, आपको कोई स्थिति दी जाती है और आपसे कहा जाता है कि आप इस स्थिति में कैसे काम करेंगे और क्या करेंगे? आपसे कुछ निजी सवाल पूछे जाते हैं? आपकी रुचि से जुड़े कुछ Question पूछे जाते हैं. इस तरह कुल मिलाकर Interview में सामने वाले आपके बारे में जानना चाहते हैं कि आपका व्यक्तित्व कैसा है और आप किसी परिस्थिति में कैसे काम कर पाएंगे.

सीडीपीओ की सैलरी कितनी होती है? Salary Of CDPO

CDPO Ki Salary Kitni Hoti Hai In Hindi – सीडीपीओ एक काफी अच्छी Post है और ये एक गैजेटेड ऑफिसर होता है. इसलिए इनकी सैलरी काफी अच्छी होती है. इनकी सैलरी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है फिर भी एक अनुमानित सैलरी 50 हजार रुपये प्रतिमाह के आसपास होती है.

सीडीपीओ एक काफी अच्छी Post है. अगर आप Social Work करना चाहते हैं तो आपको ये Post काफी कुछ करने का मौका देगी. क्योंकि इस Post के जरिये आप समाज की नीव को मजबूत कर सकते हैं. हम जिस समाज में रह रहे हैं उसकी नीव महिलाएं और बच्चे ही हैं. अगर वो आज स्वस्थ रहेंगे, उन्हें सही पोषण मिलेगा तो वे आगे चलकर भविष्य में देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहयोग करेंगे. अगर वे किसी कारण कुपोषित रह जाते हैं तो वे अपनी क्षमता के अनुसार कुछ नहीं कर पाते और ऐसे में देश को मिलने वाली युवा शक्ति कम हो जाती है. सीडीपीओ Post आपको अच्छी कमाई के साथ-साथ समाज में कुछ अच्छा करने का और समाज में नाम कमाने अवसर दे सकती है.

Top 5 Government app, jo har user ke liye hai faydemand

Indian Government के 6 Apps , हर समस्या का है समाधान

CDO कैसे बनें, Chief Development Officer के कार्य क्या होते हैं?

Light House Project (PMAY) क्या है, लाइट हाउस प्रोजेक्ट से सस्ता घर कैसे बनाये?

data-full-width-responsive="true">