Current Account क्या होता है, जानिए Current Account के फायदे
Benefits of Current Account
Current Account – कई लोगों और कंपनियों के Bank में Current Account होते हैं. Current Account में कई तरह की सुविधा Account Holder को मिलती है. अब Rbi ने Current Account के लिए नया Circular जारी किया है जिसमें Current Account को लेकर नए नियम (Current Account New Rules) जारी किए हैं. Current Account को लेकर Rbi के नए नियम क्या है? इन्हें जानने से पहले हम ये जानते हैं कि Current Account क्या होता है? What Is Current Account. Current Account के क्या फायदे होते हैं? Benefits Of Current Account.
Current Account क्या होता है? What Is Current Account
Current Account Kya Hota Hai In Hindi – Current Account को Hindi में चालू खाता कहा जाता है. आमतौर पर जब आप अपना Bank Account खुलवाते हैं तो Form में दो Option होते हैं Saving Account और Current Account. Saving Account में आप अपना पैसा जमा कर सकते है और उसे निकाल सकते हैं और उस पर आपको ब्याज भी मिलता है. Current Account में भी आप पैसा जमा कर सकते हैं और निकाल सकते हैं लेकिन इस पर आपको ब्याज नहीं मिलता है.
Current Account क्यों खुलवाएं? Why Open A Current Account
Current Account पैसों के ज्यादा लेनदेन के लिए खुलवाया जाता है. अगर आपके Account में रोजाना पैसा आता है या जाता है तो आप Current Account खुलवा सकते हैं. आमतौर पर Current Account कोई Company, Public Enterprises, Businessman खुलवा सकते हैं क्योंकि इनके यहाँ पैसों का लेनदेन रोजाना होता है.
Current Account के लिए जरूरी Document – Documents Required For Current Account
Documents Required For Opening A Current Account – Current Account खुलवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी Document होना चाहिए जैसे. Aadhar Card, Voter Id Card, Pan Card, Itr, Driving License, Passport Size Photo. अगर आप अपनी Company या Enterprises के नाम पर Current Account खुलवा रहे हैं तो आपके पास Company Registration और उससे संबन्धित दस्तावेज़ होने चाहिए.
Current Account के फायदे – Benefits Of Current Account
Current Account Ke Kya Fayde Hain – Saving Account की तुलना में Current Account बहुत ही फायदेमंद होता है.
- इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप एक दिन में कई सारे लेन-देन Current Account से कर सकते हैं वो भी काफी कम Charges के साथ. वहीं Saving Account में आप लिमिट में लेन-देन कर सकते हैं.
- Current Account में आपको Over Draft की सुविधा भी मिल जाती है. अगर आपने कोई Check Issue किया और आपके Account में पैसा कम है तो Bank अपनी तरफ से आपको Over Draft दे देती है.
- Current Account में जमा पैसों पर आपको किसी तरह का ब्याज नहीं मिलता लेकिन Bank आपसे कई तरह के Charges भी नहीं वसूलती है जो Saving Account में वसूले जाते हैं.
- Current Account होने की वजह से आपको Loan मिलने में काफी आसानी होती है.
Current Account को लेकर Rbi का नया नियम क्या है? Rbi New Rule Regarding Current Account?
Current Account को लेकर Rbi ने नए नियम जारी करते हुए कहा कि कोई Current Account Holder जिसने किसी Bank से Loan लिया है वो दूसरी Bank में अपना Account नहीं खुलवा पाएगा. उसे उसी Bank में अपना Current Account या Overdraft Account खुलवाना होगा जिससे उसने Loan लिया है. Rbi का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि Loan के तौर पर ली गई रकम की हेराफेरी न हो सके. अभी तक ज़्यादातर Company जो Loan लेती है वो किसी Public Sector Bank से Loan लेती है और अपनी जरूरतों के लिए Current Account किसी निजी या Foreign Bank में खुलवाती हैं. ऐसे में जो पैसा Public Sector Bank में रहना चाहिए वो किसी और Bank में चला जाता है और Rbi का इस पर ज्यादा Control नहीं रह पाता है.
Rbi के नए नियमों के मुताबिक – Rbi New Rules In Current Account
- यदि कोई व्यक्ति किसी Bank से 5 करोड़ रुपये से कम का Loan लेता है तो वो किसी भी Bank में Current Account खुलवा सकता है.
- यदि कोई व्यक्ति 5 करोड़ से लेकर 50 करोड़ रुपये तक का Loan लेता है तो उसे सिर्फ उसी Bank में अपना Current Account खुलवाना पड़ेगा जिससे उसने Loan लिया है.Rbi के इस नए नियम से ये उम्मीद की जा सकती है कि यदि कोई व्यक्ति अपनी Company के लिए 5 करोड़ से 50 करोड़ तक का Loan लेता है तो उसे अपने लेन-देन के लिए उसी Bank में Current Account खुलवाना पड़ेगा जिससे उसने Loan लिया है. ऐसा करने पर Bank के पास उस व्यक्ति के Account का पूरा हिसाब-किताब रहेगा. जो Bank के लिए काफी अच्छा रहेगा. ये Bank के बढ़ते Npa को कम करने में काफी मदद करेगा.
डीमैट अकाउंट क्या है, Demat Account कैसे खुलवाएं
galti se kisi aur Bank Account mein transfer ho gaya paisa kaise milega?
Bank Account Band Kaise Kare,Account close Application kaise likhe?
Aadhar Card Bank Account Se Link kaise kare?