आजकल सभी के पास स्मार्टफोन है जिसमें एक अच्छा सा कैमरा होता है. इस कैमरे की मदद से हम सेल्फी लेते हैं, अपनी और दूसरों की फोटो लेते हैं. एक अच्छी फोटो लेना हम सभी चाहते हैं लेकिन जैसी फोटो हम चाहते हैं वैसी फोटो आ नहीं पाती है इसलिए हम उसे Edit करते हैं. वैसे आप भी कभी न कभी फोटो एडिट करते ही होंगे. फोटो एडिट करने के लिए आपने कौन सा ऐप उपयोग किया था याद है आपको? वैसे प्ले स्टोर परे Photo Edit करने के ढेर सारे ऐप मौजूद हैं लेकिन इनमें से अच्छा और (Best Photo Editing App) बेस्ट ऐप कौन सा है ये चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि ऐप को चलाने के बाद ही हम उसके बारे में जान पाते हैं. वैसे इस लेख में हम आपको कुछ अच्छे और बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप के बारे में बताने वाले हैं जो आपकी फोटो को खूबसूरत बना देंगे.
बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप Best Photo Editing App
Picsart
Picsart एक बहुत ही फेमस और बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप है. कई लोग अपने फोटो को स्टायलिश और अच्छा बनाने के लिए इसका उपयोग करते हैं. फोटो एडिटिंग के मामले में इसे सबसे बेस्ट ऐप माना जाता है. इस ऐप में आपको कई तरह के Effect, Color, Callout, Text Style आदि मिलते हैं. इसमें एक तरह से आप Photoshop जैसी ही Editing कर सकते हैं.
Pixel Lab
ये एक काफी शानदार ऐप है. इसका कारण ये है की आप इसमें फोटो एडिटिंग के अलावा png logo, banner आदि बना सकते हैं. इसमें आपको कई advance features free मिल जाते हैं. अगर आप फोटो में ज्यादा टेक्स्ट और कॉलआउट का प्रयोग करते हैं तो ये आपके लिए एक बेस्ट ऐप है.
Snapseed
अगर आप Google के किसी Photo Editing App को चलाना चाहते हैं तो आप Snapseed को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके जरिये आप अपने कैमरा से खींची गई फोटो के अलावा हाइ क्वालिटी की फोटो को भी एडिट कर सकते हैं. ये काफी अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है लेकिन Picsart में इससे काफी सारे फीचर ज्यादा मिल जाते हैं. इसमें आप अपने फोटो में कई तरह के Photo filter लगा सकते हैं, इसके अलावा कई तरह के इफैक्ट मिल जाते हैं जिनसे आप अपने फोटो को रेट्रो, एचडी, आदि लुक दे सकते हैं.
Toolwiz Photos-Pro Editor
इस ऐप को आप कुछ हद तक Picsart से बेहतर मान सकते हैं लेकिन दोनों में कोई खास अंतर नहीं है. यहाँ पर आपको कुछ ऐसे प्रोफेशनल टूल देखने को मिल जाते हैं जो आपके Pics Art के paid version में दिये जाते हैं. बाकी इन दोनों में कोई खास अंतर नहीं है. अगर आप फोटो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्यादा जानते हैं तो आप Toolwiz का उपयोग कर सकते हैं.
Adobe Photoshop Express
Photo editing की दुनिया में Photoshop एक सबसे अच्छा और बेहतरीन सॉफ्टवेयर है. मोबाइल पर भी आप Photoshop का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको Adobe Photoshop Express App Download करना पड़ेगा. इसमें आप हाइ क्वालिटी की इमेज को एडिट कर सकते हैं. आपकी जरूरत का हर टूल इसमें मौजूद है. ये फोटो एडिटिंग करने में काफी हद तक आपकी मदद करता है. अगर आप एडवांस लेवल की फोटो एडिटिंग करना चाहते हैं तो एक बार Photoshop App को जरूर ट्राय करें.
Smartphone पर फोटो एडिटिंग करने के लिए ये कुछ बेहतरीन ऐप थे. आप इनमें से अपनी मर्जी के अनुसार किसी को भी चुनकर देख सकते हैं. कई लोग सिर्फ फोटो एडिटिंग के लिए picsart को ही जानते हैं. Picsart काफी अच्छा ऐप है लेकिन उसके अलावा भी और कई ऐप हैं जो आपके फोटो को और भी खूबसूरत बना सकते हैं. इन सभी ऐप में कुछ फीचर्स फ्री हैं तो कुछ फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देना होते हैं. आप इनकी प्रीमियम सर्विस को अपनी मर्जी के अनुसार चुन सकते हैं.
Photo Ka Background Kaise Badle, Free Background Remover Tool
Photography के लिए कौन-सा Apps इस्तेमाल करें
Smartphone Hang : Smartphone Ki Storage Kaise Khali Kare?
Mobile Se Document Kaise Scan Kare
Online Partner ढूंढ रहे है तो ध्यान रखे इन बातों का