Driving Licence Kaise Banaye, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
Driving Licence Online & Offline Apply in Madhya Pradesh
How to Apply for Driving Licence Online in Madhya Pradesh?
Driving Licence :- Motor Vehicles Act, 1988 (मोटर वाहन अधिनियम, 1988) के अंतर्गत किसी भी तरह की गाड़ी चलाने पर आपके पास एक Valid License का होना अनिवार्य है यदि आप बिना License के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उस स्थिति में आप दंड के भागीदारी हो सकते हैं यह दंड आपको जुर्माने के तौर पर भी देना पड़ सकता है. License हर किसी व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी Document बन गया है. नियमों के अंतर्गत यदि आप 18 वर्ष या फिर इससे ज्यादा आपकी उम्र है और आप Bike चलाते हैं तो आपके पास एक Valid License का होना अनिवार्य है यदि आपके पास License नहीं है तो आपको भारतीय नियम (Indian Rules) के अनुसार बाइक चलाने का अधिकार नहीं होता है.
यदि आप 18 वर्ष या इससे ऊपर हैं और आप अपना Driving License बनवाना चाहते हैं तो आप Government Of India, Ministry Of Road Transport And Highways के माध्यम से अपना Driving License के लिए Apply कर सकते हैं. आपके पास अभी तक Driving License नहीं है और आप Driving License बनवाना चाहते हैं तो लेकिन अब Agents के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते हैं तो अब बड़ी आसानी से Online Driving License बनवा सकते हैं.
कुछ समय पहले तक Driving License बनवाने की Process काफी कठिन हुआ करती थी और इस Process में हमें Agent को काफी पैसे देने के बाद में भी परेशान होना पड़ता था हालांकि भारत Government ने अब Driving License बनाने की Process को काफी सरल और सुगम बना दिया है ताकि कोई भी व्यक्ति अपना License बनवाने के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
आज हम आपको इस लेख में बताएंगे Driving License कैसे बनवाएं? How To Apply For A Driving License In India, Driving License के लिए Online Apply कैसे करें? How To Apply For Driving Licence Online, Driving License के लिए Offline Apply कैसे करें? How To Apply For Driving Licence Offline, Driving License कौन बनाता है? Who Makes Driving License, Mobile से Driving License के लिए Apply कैसे करें? How To Apply For Driving License From Mobile,
Driving License क्या है? What Is Driving Licence In Hindi
Motor Vehicle Act के अंतर्गत वाहन चलाने के लिए आपके पास एक Valid License होना अनिवार्य है यदि आपके पास Driving License नहीं है तो Government के नियमों के अंतर्गत आप वाहन चलाने के लिए योग्य नहीं माने जाते है. Driving License एक तरह का Government Documents होता है, जो दर्शाता है कि आप गाड़ी चलाने के योग्य है चाहे वह Two Wheeler हो या फिर Four Wheeler Vehicle.
यदि आपके पास Driving License है तो इसका यह मतलब होता है कि आप एक प्रशिक्षित वाहन चालक (Trained Driver) हैं. साथ ही आपको भारतीय Government के नियमों के अनुसार आधिकारिक रूप से भारतीय सड़कों पर वाहन चलाने की अनुमति मिल जाती है. Driving License को वाहन चलाते समय अपने पास रखना अनिवार्य होता है. यदि आपके पास अभी तक Driving License नहीं है तो आपको जल्द ही अपना Driving License बनवा लेना चाहिए और भारतीय नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाना चाहिए.
Driving License कैसे बनवाएं? How To Get Driving License
यदि आप 18 साल से ऊपर है और आप अपना Driving License बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारत Government के द्वारा निर्धारित किए गए कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा जिसके बाद आप Driving License के लिए Apply कर सकते हैं. Driving License के बिना किसी भी वाहन को Highway पर चलाना अपराध माना जाता है. भारत Government द्वारा निर्धारित की गई पात्रताओं को पूरा करने के बाद आपको Driving License दे दिया जाता है. Driving License बनवाने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके पास Driving License से पहले Learning License होना बहुत ही जरूरी है. Driving License से पहले Learning License दीया जाता है.
Driving License के लिए दस्तावेज – Documents For Driving License
आप चाहे Online Driving License Apply कर रहे हैं या फिर Offline आपके पास कुछ जरूरी Documents होना बहुत ही जरूरी होता है यदि आपके पास ये Document नहीं होंगे तो आप Driving License के लिए Apply नहीं कर सकते हैं .
पहचान प्रमाण के लिए – For Identity Proof
1. आधार कार्ड – Aadhar Card
2. वोटर आईडी कार्ड – Voter Id Card
3. राशन कार्ड – Ration Card
4. पासपोर्ट – Passport
Address Proof के लिए – For Address Proof
1. पहचान पत्र – Identity Card
2. बैंक पासबुक – Bank Passbook
3. राशन कार्ड – Ration Card
4. बिजली बिल रसीद – Electricity Bill Receipt
5. एल आई सी पॉलिसी बॉन्ड – LIC Policy Bond
6. वैलिड पासपोर्ट – Valid Passport
आयु के लिए प्रूफ – Proof Of Age
1. बर्थ सर्टिफिकेट – Birth Certificate
2. पासपोर्ट की सत्यापित कॉपी – Attested Copy Of Passport
3. एजुकेशनल सर्टिफिकेट – Educational Certificate
4. केंद्र या State Government में कार्यरत कर्मचारियों के लिए संस्थान द्वारा जारी सर्टिफिकेट – Certificate Issued By The Institute For The Employees Working In The Central Or State Government
अन्य दस्तावेज – Other Documents
1. ऐप्लिकेशन Form 4 – Application Form 4
2. कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऐप्लिकेशन Form 4 और Form 5 – Application Form 4 And Form 5 For Commercial Driving License
3. तीन Passport Sizephoto – 3 Passport Size Photograph
4. ओरिजनल लर्निंग लाइसेंस – Original Learning License
किन वाहनों के लिए बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस ? which vehicles get a driving license
1. मोटरसाइकिल – Motorcycle
2. थ्री व्हीलर वाहन – Three Wheeler Vehicle
3. फोर व्हीलर वाहन – Four Wheeler Vehicle
4. ट्रेक्टर – Tractor
5. बोरिंग रिग – Boring Rig
6. रोड रोलर – Road Roller –
7. इनवैलिड कैरिज वाहन – Invalid Carriage Vehicle
8. कैरिज वाहन – Carriage Vehicle
Driving License के लिए पात्रता – Eligibility For Driving License
Driving License बनवाने के लिए Government ने कुछ पात्रता का निर्धारण किया है जिन्हें पूरा करने वाला व्यक्ति ही Driving License के लिए Apply कर सकता है यदि आप Government द्वारा निर्धारित के लिए पात्रता को पूरा करता है तो आप आसानी से Driving License के लिए Apply कर सकते हैं.
1. License बनवाने के लिए व्यक्ति का भारत का स्थाई नागरिक होना आवश्यक है.
2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष है या इससे ऊपर होना चाहिए.
3. उम्मीदवार का मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है.
4. यदि आप बिना गियर वाला License (Gearless Vehicle License) बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदक की उम्र 16 वर्ष होना आवश्यक है.
5. बिना गियर वाला License (Without Gear License) बनवाने के लिए माता-पिता की रजामंदी होना आवश्यक होता है
6. Application करने से पहले आवेदक को Traffic Rules की जानकारी होना आवश्यक थे.
7. गियर वाले वाहन के लिए License बनवाने हेतु Applicationकर्ता की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए.
Driving License की Fee कितनी है? How Much Is The Driving License Fee?
लर्निंग लाइसेंस शुल्क – Learning License Fee
150.00 RS
License परीक्षण शुल्क / पुनरावृत्ति परीक्षण शुल्क- License Test Fee / Repetition Test Fee
150.00 RS
परीक्षण या दोहराए जाने वाले परीक्षण के लिए (वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए) – Test Or Repeat Test (For Each Class Of Vehicle)
300.00 RS
ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क – Driving License Fee
300.00 RS
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट शुल्क – International Driving Permit Fee
1000.00 RS
ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण शुल्क – Renewal Of Driving License Fee
200.00 RS
ड्राइविंग लाइसेंस के पते में बदलाव के लिए शुल्क – Change Of Address Of Driving License Fee
200.00 RS
कंडक्टर License Fee – Conductor Licence Fee
Driving License की आधी Fee – Half The Fee For Driving License
Duplicate License Fee – Duplicate License Fee
200.00 RS
Duplicate कंडक्टर License Fee Duplicate Conductor License Fee
Driving License की आधी Fee – Half The Fee For Driving License
Driving License के प्रकार – Types Of Driving License
1. हल्के मोटर वाहन – Light Motor Vehicle License
2. लर्निंग लाइसेंस – Learning License
3. अंतरराष्ट्रीय Driving License – International Driving License
4. भारी मोटर वाहन – Heavy Motor Vehicle License
5. लर्निंग लाइसेंस – Learning License
6. स्थायी लाइसेंस – Permanent License
Driving License का उद्देश्य – Purpose Of Driving License
Online Driving License बनाने का उद्देश्य Government का सिर्फ इतना है कि भारत के किसी भी नागरिक को Driving License बनाने के लिए भटकना ना पड़े इसलिए भारत Government ने Online Driving License बनाने की मुहिम को शुरू किया है अब हर कोई Internet के माध्यम से Driving License बहुत ही आसानी से बना सकते हैं. इससे पहले आवेदकों को Government Offices के काफी चक्कर लगाने पड़ते थे जिसके बाद भी उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था और पैसे भी अधिक खर्च होते थे इन सभी परेशानियों को देखते हुए भारत Government ने Online Driving License बनाने की मुहिम को छेड़ा है जिससे आवेदकों के पैसों के साथ-साथ समय की भी बचत होगी.
License बनवाने के लिए कई बार हमें Agent की सहायता लेनी होती थी, हालांकि ऐसे में आपके साथ धोखाधड़ी होने की आशंका ज्यादा हो जाती है इस स्थिति में हमें Agent को ज्यादा पैसे भी देने होते हैं लेकिन जब से यह सारी Process Online हुई है तब से हर कोई स्वयं ही Driving License के लिए Online Apply कर सकते हैं और अपना Driving License बनवा सकते हैं सारी Process Online हो जाने से हमें Rto के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होती है.
Learning Driving License कैसे बनाएं? How to Make a Learning Driving License
How To Apply For Learning Licence In Madhya Pradesh? Driving License बनवाने से पहले आपके पास Learning License होना बहुत ही जरूरी होता है यदि आपके पास Learning License नहीं है तो यदि आप Driving License बनवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Learning Driving License के लिए Apply करना होगा. जब आपका Learning License बनकर आ जाएगा तो आप उसके एक महीने बाद Driving License के लिए Apply कर सकते हैं.
Learning Driving License के लिए Online Apply कैसे करें? How To Apply Online For Learning Driving License
1. सबसे पहले आवेदक को Official Website Of Ministry Of Road Transport Department को Open करें.
2. आपके सामने Ministry Of Road Transport Department की Website के Home Page पर अपने State का Selection करना है.
3. आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा जहां पर आप को New Learner License के Option पर Click करना है.
4. अब आपको कुछ Follow The Guidelines करने के लिए कहा जाएगा जिसके लिए एक New Page Open होगा जहां आपको Continue Option पर Click करना है.
5. Next Step में आपकी Screen पर Learning License Form Open हो जाएगा.
6. New Learning License Application Form मैं आपको सभी Category को सही और सटीक जानकारी से भरे.
7. Form में मांगे गए सभी Documents को Upload करें.
8. Form को पूरा भरने के बाद आपको LL Test Slot Online पर Click करते हुए Submit Button पर Click करें.
9. अंत में आपको Rto Office जाना होगा जहां पर आपको Driving Test देना होगा यदि आप Driving Test में पास हो जाते हैं तो आपको Learning License दे दिया जाता है.
Learning License Test में कैसे सवाल आते हैं? Learning License Test Questions In Hindi
1. Learning License Test आपकोOnline देना होता है.
2. जब आप Rto Learning License Test देने जाएंगे तो आपको यह Test Screen पर देना होता है.
3. इस Test में आपसे Traffic और वाहनों से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं.
4. लगभग सभी सवालों के सही जवाब देने पर ही आप को License दिया जाएगा.
5. यदि आप चाहें तो घर बैठे Online Learning License का Mark Test दे सकते हैं.
6. घर बैठे Online Learning License Test देने में आपसे 10 सवाल पूछे जाते हैं जिनका सही जवाब देने पर आपको Learning License दे दिया जाता है.
Online Driving License Apply कैसे करें? How To Apply Driving License Online
यदि आपका Learning License बन गया है तो आपको कुछ महीने के बाद अपना Driving License बनवाना आवश्यक है क्योंकि Learning License सिर्फ कुछ महीनों के लिए ही Valid होता है. Learning License की समय सीमा खत्म होने से पहले ही आपको अपने Driving License के लिए Apply करना होता है आइए जानते हैं और Driving Online License के लिए Apply कैसे करें? How To Apply For License Online In Hindi
आप को दिया गया Learning License सब कुछ महीनों के लिए ही Valid होता है जब आपको Learning License दे दिया जाता है तो अब आप उस स्थिति में गाड़ी चलाने की Training ले सकते हैं या फिर गाड़ी सही से चलाना सीख जाते हैं जब आपके Learning License की समय सीमा खत्म होने वाली होती है तो उससे पहले ही आपको Driving License के लिए Apply करना होता है आइए जानते हैं
ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया – Driving License Application Process
जब आपका Learning License बन जाता है तो वह सब कुछ महीनों के लिए ही Valid होता है Learning License मिल जाने के बाद आपको गाड़ी चलाने की Training लेकर गाड़ी चलाना सीखना चाहिए. Learning License की समय सीमा खत्म होने से पहले ही आपको Driving License के लिए Apply करना होता है.
1. Ministry Of Road Transport And Highways की ऑफिशल वेबसाइट को Open करें.
2. आपकी Screen पर एक Home Pageopen होगा जहां आपको अपने State का Selection करना है.
3. जैसे ही आप State का Selection करेंगे तो आप Next Page पर Transfer हो जायेंगे जहां पर आपको Apply Online पर Click करना है.
4. अब आपके सामने New Driving License (New Driving License) का Option नजर आ गया जिस पर आपको Click करना है.
5. अब आपके सामने कुछ Step Open होंगे जिन्हें पढ़ने के बाद आपको सबसे नीचे दिए गए Continue के Option पर Click करना है.
6. आपसे Learning License Number और आपकी जन्म तारीख पूछा जाएगा जिन्हें सही से भरने के बाद Ok Option पर Click कर दें.
7. अब आपकी Screen पर एक Driving License Application Form आएगा.
8. Driving License Form में आपको अपनी सारी जानकारी सही और सटीक तरीके से भरनी है और मांगे गए सभी दस्तावेज को Upload करने के बाद Next Button पर Click करे.
9. अब आपको अपने Driving License के Appointment के लिए समय का Selection करना है. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि यहां आप Appointment के लिए जो समय Selection कर रहे हैं उस समय पर आपको Rto Office में जाना होगा.
10. अंत में आपको Driving License की Fee का Online Payment करना है.
11. Fee का Payment करने के बाद आपको Submit Button पर Click करना है.
12. आपने जो समय Form में दर्ज किया था उस समय पर आपको Rto Office जाना होगा जहां पर Rto कर्मचारी आपका Test लेगा.
13. यदि आप Rto कर्मचारी के द्वारा लिए गए Test में पास हो जाते हैं तो आपको Driving License दे दिया जाता है.
Driving License के लिए Offline Application कैसे करे? How To Apply Offline For Driving License?
कई व्यक्ति Online Driving License बनवाना सही नहीं मानते हैं जिसके लिए वह Offline Driving License के लिए Apply करना चाहते हैं यदि आप भी Offline Driving License के लिए Application करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Rto Office में जाना होगा और वहां पर Driving License Form लेकर Rto कर्मचारी के द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए Application की प्रोसेस Complete करनी होगी .
Offline Driving License Application Process – Offline Driving License Application Process In Hindi
1. सबसे पहले आपको Rto Office जाता Driving License Form लेना होगा.
2. Form को सही से भरने के बाद और Rto कर्मचारी द्वारा बताए गए Document को संलग्न (Attach) करने के बाद आपको यह वहीं पर जमा करना होगा.
3. Driving License Form में आपके द्वारा दी गई जानकारी की Rto जांच करेगा.
4. आपके द्वारा दी गई जानकारी यदि सही होती है तो आपसे Passport Size के Photo एवं Signature करने के लिए कहा जाता है.
5. इसके बाद Rto कर्मचारियों द्वारा आपका Driving Test लिया जाता है.
6. Test में यदि आप पास हो जाते हैं तो आपको 10-15 दिनों के बाद License आपके घर पहुंचा दिया जाता है.
Driving License खो जाने पर क्या करें? What To Do If Driving License Is Lost
यदि किसी कारण वश हमारा Driving License खो जाता है या फिर कोई चोरी कर लेता है तो ऐसी स्थिति में हमें क्या करना चाहिए यह सवाल हर किसी के मन में जरूर आता होगा. यदि आपको Driving License कहीं खो गया है या फिर किसी ने उसे चुरा लिया है तो आपको कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है जैसे-
1. Driving License खो जाने या चोरी हो जाने के बाद सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Police Station जाना होगा और वहां एक Application देते हुए अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी.
2. आपके द्वारा दिए गए Application में आपके Driving License के गुम हो जाने या चोरी हो जाना का स्पष्ट उल्लेख होना आवश्यक है.
3. भविष्य में किसी अनहोनी से बचने के लिए आपको अपनी शिकायत की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखने चाहिए.
4. Police Station में शिकायत दर्ज कराने के बाद आपको एक Registered Notary Office जाना होगा जहां पर आप एक Affidavit तैयार करवाइये जिसमें आपके Driving License के खो जाने का उल्लेख किया गया हो.
5. Affidavit एक तरह का आपके पास सबूत होगा कि आपका Driving License खो गया है या फिर चोरी हो गया है.
6. जब आप Duplicate Driving License बनवाएंगे तो आपसे यही Affidavit मांगा जाएगा और इसी को आधार मानकर आपका नया Driving License बना दिया जाएगा.
Driving License Application Status Check कैसे करें? How To Check Driving License Application Status
1. Driving License Application Status Check करने के लिए आपको Sarathi.Parivahan.Gov.In Open करनी होगी.
2. अब आपको अपने State का Selection करना है.
3. Next Step में आपके सामने एक नया पर Open होगा जहां पर आपको Application Status का Option नजर आएगा जिस पर आपको Click करना है.
4. Application Status Check करने के लिए आपको अपना Applications Number Date Of Birth And Captcha Code Enter करना होगा.
5. सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको Submit Option पर Click करना है.
6. यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है तो आपको Screen पर Driving License Applications का Status नजर आ जाएगा.
7. इस तरह अपना Driving License Status Check कर सकते हैं
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय हेल्पलाइन Number – Ministry Of Road Transport And Highways Helpline Number –
Driving License को लेकर यदि आपको किसी तरह की कोई समस्या या परेशानी है तो आप इन Toll Free Number Open Contact कर सकते हैं.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय हेल्पलाइन Number – Ministry Of Road Transport And Highways Helpline Number :-
0120-2459169
E Mail ID:-
Helpdesk-Sarathi@Gmail.Com
Driving License Renew कैसे कराएं? How To Renew Driving License
आपका Driving License बना हुआ है और उसकी समय अवधि खत्म हो गई है तो आपको अपना Driving License Renew करवाना होता है कई बार अधिकांश व्यक्तियों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि Driving Licence Renew Kaise Karwaye? यदि आप भी इस दुविधा में हैं कि अपना Driving License Renew कैसे करवाएं? तो हम आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह Process Online पूरी नहीं कर सकते हैं. आप हमारे द्वारा बताई गई स्टेप्स को Follow करके आसानी से Online Driving License को Renew कर सकते हैं.
Online Driving License को Renew कैसे करें? How To Renew Driving License Online
1. Driving License Online Renew करने के लिए सबसे पहले आपको Official Website Of Transport Department Open करनी होगी.
2. Ministry Of Road Transport And Highways की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर आपको Online Application Option पर Click करना है.
3. अब आपको Driving License संबंधित सेवाओं (Driving License Related Services) पर Click करना है.
4. यहां पर आपको अपने State का Selection करना है.
5. अपने State का Selection करने के बाद आपको Services On Driving License Option पर Click करना है.
6. जैसे ही आप Services On Driving License Option पर Click करेंगे तो आपके सामने एक Application Form Open हो जाएगा.
7. यहां पर आपको अपना Driving License Number एवं Pin Code Enter करते हुए सभी जानकारी को सही भरना है.
8. अब आप को Renewal (नवीनीकरण) Option पर Click करना है.
9. अब आपको अपना Photo और Signature करते हुए सभी जानकारी को Submit करना है.
10. Final Submit करने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके द्वारा दी गई जानकारी को आप एक बार Check कर ले जिसके बाद ही आप आगे की Process पर जाए.
11. सभी जानकारी सही होने के बाद आपको Driving License Renewal शुल्क (Driving License Renewal Fee) 200 रुपए जमा करने होंगे.
12. Driving License Renewal Fee का Payment आप अपने Debit Card ATM Card Online Payment या फिर किसी भी Phone Pe Google Pay Paytm Or UPI के माध्यम से कर सकते हैं.
13. इस तरह आपका Driving License Renew हो कर आपके Address पर भेज दिया जाएगा.
Online Driving Licence Apply :- Driving Licence Kaise Banaye?
Fastag क्या है, Fastag के लिए Apply कैसे करे?
LIC में Maturity से पहले Policy Surrender कैसे करे?
Groww App क्या है , Groww App से पैसे कैसे कमाए?