भारत देश एक कृषि प्रधान देश है जहां पर 75% से ज्यादा लोग खेती करके अपना जीवन यापन करते हैं. हमारे देश के किसान आर्थिक रूप से खेती पर ही निर्भर रहते हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने खेती करने वाले किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana (Prime Minister Kisan Samman Yojana) को प्रारंभ किया इस योजना से सरकार का उद्देश्य कि वह किसानों को अपनी आजीविका प्रदान करने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बना कर सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
भारत सरकार के द्वारा देश के सभी किसानों को अपनी जीविका चलाने के लिए इस योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जा रही है. Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ लेते हुये स्वयं को रजिस्टर कर सकते हैं इसके बाद केंद्र सरकार उनके Bank खातों में हर वर्ष आर्थिक सहायता किस्तों के रूप में प्रदान कर सकेंगे.
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana क्या है? (What is Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana)
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana सरकारी योजना है इसके तहत रुपए उनके Bank Account में Transfer किया जाएगा. भारत सरकार ने इस योजना को इसलिए प्रारंभ किया क्योंकि वह भारत के किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है. सरकार के द्वारा दी जा रही इस धनराशि का किसान उपयोग कर खुद को आत्मनिर्भर बना सकेंगे.
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojanaमें कितने पैसे मिलेंगे ? (How Much Money Will Be Received In Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme)
केंद्र सरकार द्वारा Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत भारत के किसानों को 6000 डायरेक्ट उनके Bank Account में Transfer कर दिए जाएंगे. किसानों को दी जाने वाली यह धनराशि तीन किस्तों में उनके Account में Transfer की जाएगी. सरकार द्वारा प्रारंभिक की इस योजना के तहत 4 महीने में एक बार किस्त के रूप में लाभार्थियों के Bank खाते में Transfer की जाएगी. इस योजना का लाभ अब तक लाखों किसान ले चुके हैं.
Kisan Samman Nidhi Yojana की महत्वपूर्ण बातें :- (Important points of Kisan Samman Nidhi Yojana)
भारत सरकार ने जब इस योजना की कुछ नियम एवं शर्तों को निर्धारित किया गया था, जब Kisan Samman Nidhi Yojana को प्रारंभ किया गया था, उस समय कहा गया था कि इस योजना का लाभ सिर्फ वही किसान ले पाएंगे जिनके पास 2 हेक्टेयर की जमीन है, लेकिन केंद्र सरकार ने इस नियम में बदलाव करते हुए समय सीमा को समाप्त कर दिया है, जिसके बाद अब सभी किसान भाई इस योजना का लाभ आसानी से ले सकेंगे.
– किसानों के लिए प्रारंभ की गई यह योजना सरकार के द्वारा वित्त पोषित है.
– इस योजना पर सरकार किसानों के लिए 1 दिसंबर 2018 से काम कर रही है.
– इस योजना के अंतर्गत सभी किसानों को तीन किस्तों के रूप में 6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.
– सभी किसानों के Bank Account में केंद्र सरकार सीधे हर 4 महीने में 2000 रुपए Transfer करेगी.
– इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसान का सिलेक्शन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है.
– किसानों को पैसा लेने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं थी बल्कि सीधे उनके Bank Account में सरकार पैसा Transfer कर देती है.
– आवेदन करने से पहले किसान को स्थानीय पटवारी, नोडल अधिकारी (पीएम किसान) राजस्व अधिकारी से संपर्क करना होगा.
– योजना के लिए किसानों का पंजीयन करने के लिए Common Service Center को अधिकृत किया गया है.
– किसान यदि चाहे तो वह अपना Self-registration self portal पर Kisan Corner से कर सकते हैं.
– Website पर Kisan Corner के जरिए किसान अपने कार्ड के अनुसार आधा डेटाबेस अपना नाम PM Kissan Data में जोड़ सकते हैं.
– प्रत्येक किसान Kissan Portal के माध्यम से सरकार द्वारा भुगतान की गई इस राशि को जान सकता है.
Kisan Samman Nidhi Yojana के दस्तावेज क्या है? (Kisan Samman Nidhi Yojana Documents)
– आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास कृषि के लिए भूमि का होना आवश्यक है.
– कृषि भूमि के Document इंसान के पास होना अनिवार्य है.
– आधार कार्ड (Aadhar card)
– पहचान पत्र (identity card)
– ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आईडी प्रूफ (Driving license, voter id, id proof)
– Bank खाता पासबुक (Bank Account Passbook)
– पते का सबूत (address proof)
– मोबाइल नंबर (mobile number)
– खेत की सही जानकारी (Farm information)
– पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)
PM Kisan Samman Nidhi Yojana में Registration कैसे करें? (How to register for PM Kisan Scheme)
भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojanaका बहुत सारे किसान लाभ उठा रहे हैं लेकिन अभी भी बहुत सारे ऐसे किसान हैं जिन्होंने इस योजना का लाभ नहीं लिया है और ना ही इसके लिए उन्होंने Registration कराया है, यदि आपने भी अभी तक Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ लेने के लिए Registration नहीं कराया है और अब आप करवाना चाहते हैं तो इसकी Process बहुत ही आसान है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आप Online Registration करा सकते हैं जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने Windows में Pradhan Mantri किसान की official website को open करना होगा.
– सबसे पहले अपने Computer or mobile में https://pmKisan .gov.in/ Website को open कीजिए.
– आपके सामने Pradhan Mantri किसान की official website का होम page open हो जाएगा यहां आपको कई सारे Option नजर आएंगे.
– अब आपको Farmer Corner मैं नजर आ रहे new Farmer Corner Option पर Click करना है.
– ऐसा करने के बाद आपके सामने एक New page open हो जाएगा. अब आपको अपना Aadhaar Number Enter करना होगा जिसके बाद Registration Form open हो जाएगा.
– Registration Form में मांगी गई पूरी जानकारी को सही तरीके से भरे.
– Registration Form में आपको अपने राज्य, जिला, गांव की जानकारी भी देना आवश्यक है.
– आपको अपने Name Category Gender Aadhar Card की जानकारी के अलावा Bank Account Number and IFSC Code, Mobile Number, Address, Date of Birth आदि की जानकारी देना होगी.
– आपको अपने जमीन के सर्वे नंबर खसरा नंबर जमीन का रकबा या खाता नंबर (Survey Number Khasra Number Land Area or Account Number) की जानकारी देना आवश्यक है.
– अंत में पूरी जानकारी को सेव करने के लिए सेव के Option पर Click करें और Registration Form को Submit करते हैं.
– आपको Registration Form का एक print out लेकर रखना जरूरी है क्योंकि यह आपके लिए भविष्य में कभी भी काम आ सकता है.
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana का पैसा नहीं आए तो क्या करें?
Pradhan Mantri द्वारा प्रारंभ की गई इस योजना के तहत यदि किसान के Bank Account में पैसे अब तक नहीं आए हैं तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि किसानों की संख्या बहुत ज्यादा होने की वजह से आपके Bank Account में पैसा आने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन फिर भी किसी कारण की वजह से यदि आपके Bank Account में इस योजना का पैसा नहीं आया है तो आप इन नंबरों पर कॉल करके जानकारी निकाल सकते हैं.
Kisan Samman Nidhi Yojana की शिकायत कैसे करें ?
किसी कारण की वजह से यदि किसान के Bank Account में Kisan Samman Nidhi Yojanaका पैसा नहीं आया है तो आप इन नंबरों पर कॉल करें:-
– PM Kisan Samman Yojana Landline Number :- 011—23381092, 23382401
– PM Kisan Samman Yojana Landline Number :- 18001155266
– PM Kisan Yojana Helpline Number :- 155261, 0120-6025109
यदि आप Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojanaमें रजिस्टर्ड किसान हैं, और आपको किसी तरह की कोई समस्या है तो शिकायत करने के लिए आप 011-24300606 नंबर पर फोन करके अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं. यदि आप ईमेल के जरिए अपनी शिकायत करना चाहते हैं तो इसके लिए आप pmKisan -ict@gov.in पर ईमेल के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana का Bank में पैसा आ रहा है या नहीं कैसे चेक करें?
यदि आपने पीएम Kisan Samman Nidhi Yojana में खुद को रजिस्टर्ड किया है और आप जानना चाहते हैं कि आपके Bank Account में Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana का पैसा आ रहा है या नहीं यह चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्यूटर में पीएम Kisan Samman Nidhi Yojana की ऑफिशियल Website पर जाना होगा.
– सबसे पहले आप https://pmKisan .gov.in/ Website को open कीजिए.
– अब आपको वहां पर कई सारे Option नजर आएंगे आपको Farmer corner मैं बने beneficiary status पर आपको Click करना है.
– अब आपके सामने एक नया page open हो जाएगा.
– page में आपको तीन Option नजर आएंगे Aadhar card number, Account Number, Mobile Number
– आपको उन तीनों विकल्प में से किसी एक का चयन करना है और Details enter कर gate data पर Click करना है.
– अब आपके सामने पूरी लिस्ट open हो जाएगी जिसमें pm Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत आपको कितनी किस्त दी गई है और किस तारीख को दी गई है आपके Bank Account के जरिए आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
– यहां पर आपको इस बात की जानकारी थी मिल जाएगी की इस योजना के तहत कौन सी किस्त किस समय आपके Bank Account में Transfer की गई है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना PMUY की जानकारी, मुफ्त गैस कनैक्शन कैसे लें?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के नियम, प्रीमियम तथा फायदे
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PMFBY नियम, प्रीमियम, क्लैम की जानकारी
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है, इसके क्या फायदे हैं?
शौचालय निर्माण योजना क्या है कैसे करें आवेदन?