How to Online Apply For Jio Business 2022 – Jio Business क्या है?

Enterprise & Business Solutions - Jio

Jio Business kaise kare? Jio Business ke liye online Apply Kaise Kare 2022

Jio Business :- आजकल Internet पर सारे काम होने लगे हैं. ऐसे में Small Business हो या बड़ा हो Internet की जरूरत हर जगह पर होती है. अगर आप Micro, Small or Medium Scale Business कर रहे हैं तो Jio आपके लिए बेहतरीन Internet Service लेकर आया है जिसे Jio ने Jio Business नाम दिया है. Jio New Service काफी खास है क्योंकि इसकी मदद से MSME Traders को Digital Connectivity से जुड़ने में मदद मिलेगी. Jio Business से जुड़ी क्या खास बाते हैं और इसके क्या फायदे हैं. आप इस लेख में जानेंगे.

Jio Business क्या है? What is Jio Business

Jio Business Jio की एक खास Service है. ये एक तरह की Jio की Internet Service है जैसे Jio Fiber है. ठीक उसी तरह. Jio Fiber को आप अपने Business, घर आदि सभी जगह Use कर सकते हैं. लेकिन Jio Business को MSME के अंतर्गत आने वाले व्यापारियों के लिए शुरू किया गया है ताकि उन्हें कम दामों में बेहतरीन Speed Internet Connectivity मिल सके. Company का दावा है की ये बाजार से दस गुना सस्ती Service होंगी.

901 रुपये से शुरू हैं Plan

Jio के इस Plan के तहत छोटे व्यापारियों को 901 रुपये में 100 MBPS की Speed Data मिलेगा. Jio का कहना है कि इस Plan के कारण देश के 5 करोड़ MSME को फायदा होगा. आमतौर पर देखा जाता है कि कई सारे छोटे Business को Internet की जरूरत होती है. जिसकी सहायता से उन्हें कई काम करने होते हैं. इसके लिए उन्हें Expensive internet Connection लेना पड़ते हैं. Jio Business व्यापारियों की इसी बाध्यता को दूर करेगा.

Internet के अलावा मिलेंगे और भी Features

Jio Business छोटे व्यापारियों को कम कीमत में Integrated Internet Service देगा. जैसे Voice and Data Service, Digital Solutions, Devices आदि. ये Easy To Use Solutions होंगे जो उन्हें अपने Business को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे. इसके चलते वे बड़े Business से भी मुक़ाबला कर पाएंगे

इस Plan की कीमत 5001 रुपये है जिसमें Company Connectivity से लेकर Digital Solutions और Device Support प्रदान करेगी. इसमें आपको 1 GBPS की Speed से Unlimited Internet और Voice Call Facility मिलेगी. इन सभी के अलावा आपको इसमें Microsoft 365 के तहत कई Tools का Access मिलेगा. इसमें Employee attendance, Marketing Tools, Jio Meet, Microsoft Teem, Device आदि शामिल है.

Jio Business के क्या फायदे है? benefits of Jio Business in Hindi

  • इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि छोटे व्यापारियों के लिए Business को Online लाना आसान बन जाएगा.
  • इसके जरिये वे अपने Revenue बढ़ा पाएंगे.
  • कारोबारी अपने Business करने की Skill को Internet के माध्यम से बढ़ा पाएंगे.
  • छोटे कारोबारियों को Internet पर लगने वाली लागत में कमी आएगी.

Jio Business के लिए कैसे अप्लाई करें? How to Online Apply For Jio Business

Jio Business के लिए आप Online Apply कर सकते हैं.

Enterprise & Business Solutions – Jio

– सबसे पहले Jio Business की Website https://www.jio.com/business/ पर जाएँ.
– यहा अपनी पसंद के Plan के नीचे आपको Interested का Button दिखाई देगा. उस पर Click करें.
– इसमें अपनी Contact Details Fill करें और Jio Business के अधिकारी आपसे Contact कर लेंगे.

जिओ नेट कनेक्शन कैसे लगाएं? / Jio Fiber Net कैसे लगाएं? How to set up jio net connection / How to set up Jio Fiber Net

अगर आपका कोई छोटा-मोटा Business है और आप उसके लिए Internet Plan लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप Jio Business को भी चुन सकते हैं. जो बेहतरीन Speed के साथ Internet और Voice Calling की सुविधा उपलब्ध कराता है. इसमें तीन तरह के Plan हैं जिनमे पहला 901 रुपये प्रतिमाह है जिसमें आपको 100 MBPS की Speed मिलती है, दूसरा 1201 रुपये प्रतिमाह का है जिसमें आपको 150 MBPS की Speed मिलती है, तीसरा Plan 2001 रुपये का जिसमें आपको 300 MBPS की Speed मिलती है. इन तीनों Plan में Speed के अलावा और भी काफी अंतर हैं जिन्हें आप इनकी Website पर जाकर Check कर सकते हैं.

Business कैसे करें? How to Start Business

Coffee Business कैसे शुरू करें? Coffee Shop Business Plan in Hindi

Dairy Business शुरू कैसे करें, How to Apply for Subsidy?

बिजनेस कैसे करे? New Business Skills in Hindi

Business Ideas with Low Investment- सबसे सफल बिजनेस आइडिया

Dona Pattal Business kaise Start kare?

data-full-width-responsive="true">