Voice Over Artist कैसे बने? Dubbing Artist Course-Fee-Admission

How to make a career in voice over Artist

Voice over artist kaise bane? Dubbing Artist Kaise Bane?

Voice Over Artist :- आजकल सोशल मीडिया (Social Media) का जमाना चल रहा है और यह देखने को मिलने लगा है कि लोग डबिंग (Dubbing) के माध्यम से भी अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं. जी हाँ, आजकल हम यह देख रहे हैं कि हमारे सामने कई ऐसे Video या Audio आते हैं जिनमें आवाज को बहुत ही अच्छे ढंग से पेश किया जाता है. Audio के बारे में बात करें तो आवाज़ के माध्यम से हमें Stories सुनाई जाती है या Video की बात करें तो Video के पीछे आने वाली आवाज़ को भी रिकॉर्ड (Recording) किया जाता है.

इस दिशा में ना केवल Experts बल्कि आजकल के युवा भी बढ़ रहे हैं और Dubbing में ही अपना Career भी बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यदि आप भी Dubbing की दुनिया में ही कदम बढ़ाना चाहते हैं या फिर एक voice over artist(voice over artist) बनना चाहते हैं तो यह समय उसके लिए बेहद सही है.

हालाँकि कई लोग इस फील्ड में आना चाहते हैं लेकिन या तो उनके पास इसके लिए पर्याप्त जानकारी नहीं होती है या फिर वे ये नहीं जानते हैं कि इस काम को कहाँ से शुरू किया जा सकता है. ऐसे में वे भटक जाते हैं तो इस Sector को छोड़कर कहीं और अपना मन लगाते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए Dubbing Artist या voice over artist कैसे बनें? (how to become voice over artist or dubbing artist) इसके लिए कुछ जानकारी लेकर आए हैं.

दरअसल आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं कि आप voice overआर्टिस्ट या Dubbing Artist कैसे बन सकते हैं? साथ ही हम आपको यह भी बताएँगे कि इसके लिए आपको क्या करना होगा voice over Artist क्या होता है? (What is voice over artist) आदि को विस्तार से.

voice over Artist या Dubbing Artist क्या होता है? (what is voice over Artist or Dubbing artist)

दोस्तों Dubbing Artist वह होता है जो अपनी आवाज की Recording करता है. इस आवाज़ की Recording को वह Audio बनाने या Video बनाने के लिए भी यूज़ कर सकता है. जैसे Hollywood की कोई Movie English में है और उसे Hindi में बनाने के लिए आवाज़ और डायलॉग की Dubbing की जाती है ताकि Hindi Audience भी उसे देख सके, यह Dubbing का काम एक Dubbing Artist करता है.

इसके अलावा आजकल हमारे सामने कई ऐसे Video आते हैं जिनमें आगे की Side केवल Photos चलते हैं बल्कि उनके पीछे से एक आवाज़ आती रहती हैं. यह काम भी एक Dubbing Artist के द्वारा ही किया जाता है. एक Dubbing Artist अपनी आवाज़ से किसी भी किरदार में जान डाल सकता है.

इसे और अच्छे से समझे तो हमें रेडियो (Radio) पर केवल आवाज़ ही सुनाई देती हैं जो हमें अच्छी भी लगती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह आवाज़ की Recording का काम कौन करता है? (Who does the work of Radio Recording) चलिए हम बता दें. दरअसल यह काम भी Artist के द्वारा ही किया जाता है और यह प्रोसेस Dubbing प्रोसेस कहलाती है.

voice over Artist या Dubbing कैसे बन सकते हैं? How to Become a voice Over Artist Or Dubbing

अगर आप voice over Artist या Dubbing Artist बनना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि एक voice over Artist या Dubbing Artist क्या करता है. जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि एक Dubbing Artist का काम voice की Recording Character के अनुसार करना होता है.

आपको यदि एक voice over Artist या Dubbing Artist बनना है तो इसके लिए आप किसी Institute से voice over (voice over Artist Institute) या Dubbing का Course (Institute for Dubbing) कर सकते हैं. इसके लिए कुछ Course पहले से ही Education Sector में मौजूद हैं. यहाँ आपको Mass Communication से लेकर Acting Course, voice over Artist Course और Dubbing Artist Course मिल जाते हैं जिनके माध्यम से आप इस Sector में कदम रख सकते हैं.

एक voice over Artist बनने के लिए सबसे जरुरी है आपकी आवाज़ में दम होना. दम से हमारा मतलब है वह Quality जो दर्शकों को बांधे रखे. इसके साथ ही आपकी आवाज़ का आकर्षण और दूसरों से अलग होना भी बेहद जरुरी है. क्योकि यही आपकी पहचान को बनाने में आपके सबसे अधिक काम आती है. इसके अलावा आपका Pronoun बहुत ही अच्छा होना चाहिए. यदि आप में भी ये सभी Quality है तो आप एक voice over Artist या Dubbing Artist बन सकते हैं.

voice over Artist या Dubbing Artist के लिए Career कैसा है? Career For Voice Over Artist or Dubbing Artist

हम आपको इस बारे में तो पहले ही बता चुके हैं कि आजकल Social Media के इस दौर में voice over Artist बनना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि बीते कुछ समय में यह देखने को मिला है कि voice over और Dubbing Sector में बहुत तेजी से विकास हो रहा है. खासकर युवाओं का ध्यान इस तरफ बहुत ही तेजी से आकर्षित हो रहा है.

यदि हम बात बॉलीवुड या टीवी इंडस्ट्री (Bollywood and TV Industry) की करें यहाँ तो Voice Over Artist या Dubbing Artist की जरुरत हमेशा ही बनी रहती है. TV Industry के बारे में बात करें तो यहाँ किरदारों को अच्छे से सबके सामने रखने के लिए voice over Artist को बुलाया जाता है तो उनसे Dubbing करवाई जाती है.

जबकि Film Industry के बारे में बात करें तो यहाँ movies को एक Language से दूसरी Language में डब करने के लिए voice over Artist या Dubbing Artist की जरुरत होती है. यहाँ तक कि Artist कई बार तो कलाकारों की आवाज़ की भी Dubbing करते हैं. जबकि कई बार ऐसा होता है कि कलाकार को Language की Problem होती है जिसके चलते voice over Artist या Dubbing Artist को दूसरी भाषा में भी Dubbing करने का काम मिलता है. आपको कई ऐसे Mimicry Artist मिल जाएँगे जो किसी भी एक्टर की आवाज़ को अच्छे से Copy कर लेते हैं और उनके इस हुनर से ही उनको काम मिलता है.

इसके अलावा आजकल Animation and Cartoon Movies में भी voice Artist की जरुरत होती है और यह भी Career के लिए एक अच्छा आप्शन साबित होता है. यानि TV industry से लेकर Bollywood और Advertisement, Documentary आदि तक voice over Artist या Dubbing Artist को अच्छा काम मिलता है जोकि उनके Career के लिए एक बहुत ही बेहतर ऑप्शन है.

voice over Artist या Dubbing Artist बनने के लिए Quality? Dubbing Artist Qualities

हम आपको इस आर्टिकल की शुरुआत में ही यह बता चुके हैं यदि आप में Quality है तो ही आप इस काम को अच्छे से कर सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि क्या Quality हैं जो एक voice Artist में होना चाहिए:
– सबसे पहले Artist की आवाज़ दमदार होने के साथ ही आकर्षक भी होना चाहिए.
– जिस भाषा में Dubbing की जाती है उसका अच्छा Knowledge होना चाहिए.
– Language पर पकड होने के साथ उसका Pronunciation (उच्चारण) भी अच्छा होना चाहिए.
– जैसा Character उसे निभाने के लिए कहा जाए वैसा ही Artist को अपनी आवाज़ को बनाना होगा.
– Voice and Dialogue के बीच सही मैच होना बहुत ही जरुरी है.

Dubbing Artist की कमाई कितनी होती है? Voice Over Artist / Dubbing Artist salary in India

इस Sector में कमाई भी अच्छी होती है. शुरुआत में यह कमाई 10 हजार से लेकर 15 हज़ार तक हो सकती है. लेकिन समय और अनुभव के साथ ही यह कमाई लाखों में भी जा सकती है. इस तरह आप कमाई के लिए भी इस Profession को चुन सकते हैं.

Voice Over Artist या Dubbing Artist का Course कैसे करे? (Course for Dubbing Artist or Voice Over Artist)

आज के समय में कई ऐसे Institute हैं जहाँ से आप Voice Over Artist या Dubbing Artist के लिए Course कर सकते हैं. कई ऐसे Film Making Institute Or Media Institute हैं जहाँ से आप Voice Artist का Course कर सकते हैं. इन Course के लिए समय भी बहुत अधिक नहीं देना होता है. यह समय 3 महीनों से लेकर 6 महीनों तक का हो सकता है. आप जिस भी Institute से Dubbing Artist बनने के लिए Course करते हैं वहां पर आपको Voice Modulation से लेकर Lipsing, Pronoun, Expression जैसी कई बातों के बारे में ना केवल जानकारी दी जाती है बल्कि सिखाया भी जाता है.

अच्छी बात यह है कि आपको इन Course को करने के लिए किसी खास Studies की भी जरुरत नहीं होती है. आपके पास यदि भाषा की अच्छी पकड़ है तो भी आप इन Course को कर सकते हैं. यदि आप Voice Over Artist या Dubbing Artist बनना चाहते हैं तो आपका 12TH पास होना भी काफी है.

voice over Artist या Dubbing Artist Course के लिए फीस कितनी लगती है? voice over Artist or Dubbing Artist Course Fee in india

देश में अलग-अलग Institute में इस Course के लिए अलग-अलग Fee होती है. लेकिन फिर भी जानकारी के लिए आपको यह बता दें कि किसी भी Dubbing Artist के Course के लिए 30 हजार से लेकर 80 हजार रुपए तक फीस लगती है जोकि 3 से 6 महीने के Course के लिए होती है.

Dubbing Artist के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट – Best Institute for Dubbing Artist in India

– Whistling Woods International, Mumbai
– Kishore Namit Kapoor Acting Institute, Mumbai
– Zee Institute of Media Arts, Mumbai
– Institute of Creative Excellence, Mumbai
– LiveWires (Career Institute in Broadcasting Film), Mumbai
– Craft Film School, Delhi
– ARM School, Mumbai
– Asian Academy of Film and Television, Noida
– Delhi Film Institute, Delhi
– EMDI Institute, Mumbai
– Xavier Institute of Communication, Mumbai

Voice Over Wi-Fi Calling क्या है,VoWiFI से फ्री कॉलिंग कैसे करे?

SEO क्या होता है? SEO Content कैसे बनाये

Keyboard Ke Bina Mouse se Typing Kaise Kare?

Smartphone Unlock Kaise Kare?

ATM Card Block कैसे करे, जानिए पूरी प्रोसेस

data-full-width-responsive="true">