बिना Aadhar Number / Enroll Number कैसे Download करें Aadhar Card?
आधार नंबर गुम हो जाने पर भी डाउनलोड कर सकते हैं अपना आधार कार्ड ? जानिए प्रोसेस
Aadhar Card Download :- Aadhar Card आज सभी भारतीयों के लिए एक ऐसा ID Card बन चुका जो लगभग जगहों पर अनिवार्य हो गया है. भारत सरकार (Indian Government) के द्वारा बनाया गया यह Aadhar Card देश के सभी नागरिकों के लिए एक Unique Identity Card (यूनिक पहचान पत्र) की तरह काम करता है. Aadhar Card UIDAI भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) के द्वारा जारी किया गया है जिसपर हर व्यक्ति के लिए एक 12 अंकों की Unique Number दर्ज होती है.
आज के समय में Aadhar Card देश के सभी नागरिकों के लिए बहुत ही जरुरी Document के रूप में सामने आया है जिसे अनिवार्य किए जाने पर भारत सरकार के द्वारा हर जगह अनिवार्य किया जा रहा है. आज लगभग सभी लोगों का Aadhar Card बनाया जा चुका है जोकि हमें या तो India Post (भारतीय डाक) से मिलता है या फिर हमें Online UIDAI की Website से Download करना होता है.
हालाँकि दोनों ही तरीकों से मिले ये Aadhar Card एक जैसे ही होते हैं और समान रूप से ही काम करते हैं. और कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है, कहीं से भी Aadhar Card के लिए अप्लाई (How to apply for Aadhaar Card) कर सकता है और अपना Aadhar Card प्राप्त कर सकता है.
आज हम आपको e-Aadhar Card के बारे में कुछ अहम जानकारी देने जा रहे हैं. आज हम जानेंगे कि आप e-Aadhar Card कैसे Download करे? (How to Download e-Aadhar Card) e-Aadhar Card के लिए अप्लाई कैसे करे? (How to apply for e-Aadhaar card) e-Aadhar Card कैसे और कहाँ इस्तेमाल होता है? (How to use e-Aadhar Card) e-Aadhar Card को Download करने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है? (Documents Rquired To Download e-Aadhar Card) आदि. तो चलिए बताते हैं आपको e-Aadhar Card Download process
Aadhar कार्ड कैसे डाउनलोड करें? How to Download Aadhaar Card
दोस्तों ! Aadhar Card को Download करने के लिए सबसे जरुरी जो चीज है वह है हमारा Aadhar Card Number जोकि 12 डिजिट का होता है और इसकी सहायता से ही e-Aadhar Card Official UIDAI की Website से Download होता है. लेकिन कई बार हमारे पास यह Number नहीं होता है और ऐसी स्थिति में हम e-Aadhaar को Download नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आपको कुछ खास Steps Follow करना होंगी. जोकि इस प्रकार है :
1. सबसे पहले आपको https://resident.uidai.gov.in/ पर जाना होगा. आप Google Search में जाकर भी इस Link पर जा सकते हैं या अपने Browser में सीधे भी इसे Type कर सकते हैं.
2. जैसे ही आप यहाँ पहुँच जाते हैं तो आपके सामने Retrive Lost or Forgotten EID/UID का Option दिखाई देता है जिसपर आपको Click करना है.
3. यहाँ आपको अपना पूरा Name और Registered E-mail ID या फिर आपका Registered Mobile Number डालना होगा. इसके साथ ही आपको एक Security Code भी मिलता है जिसे आपको यहाँ फिल करना है.
4. इसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP भेजा जाता है जिसे दर्ज करने के बाद आपको Verify OTP पर Click करना है. जैसे ही यह Process पूरी होती है तो आपका Aadhar Number आपके Registered Mobile Number पर Sand किया जाता है.
5. जब आपको यह Aadhar Number मिल जाता है तो यहाँ से आपको UIDAI की Official Website के e-Aadhaar Page पर जाना होगा. यहाँ जाने के बाद आपके सामने I have Enrollment ID का Option दिखाई देता है. इस पर Click करने के बाद आपको यहाँ अपना Aadhar Enrollment Number, अपना Name, Pin Code, Captcha आदि को फिल करना होता है.
6. इस Process के बाद एक बार फिर से आपके सामने OTP का Option आता है जिसपर Click करने के बाद आपको एक OTP भेजा जाता है. अब आपको Website पर अपना यह OTP डालना होता है और सामने आ रहे Option Download Aadhaar पर Click करना होता है. जिसके बाद आपका e-Aadhaar Card Download हो जाता है.
यह तो हमने जाना कि Aadhar Number या Enrollment Number गुम हो जाने पर कैसे आपका Aadhar Card Download हो सकता है? अब हम आपको कुछ और तरीके बताने जा रहे हैं जो आपके Aadhar Card को Download करने में आपकी मदद करने वाले हैं. जानिए इनके बारे में :
Aadhar Number से कैसे Aadhar Card Download करें? How to Download Aadhaar Card From Aadhaar Number
1. सबसे पहले आपको UIDAI की Official Website https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
2. यहाँ जाने के बाद आपको Download Aadhaar का Option select करना है. या फिर आप https://eaadhaar.uidai.gov.in/ Link पर भी जा सकते हैं.
3. यहाँ आपको सामने मौजूद I have में Aadhaar के Option को चयन करना होगा. जिसके बाद आपको अपना 12 डिजिट का Aadhar Number Fill करना होगा.
4. जैसे ही आप यहाँ पर Captcha Code को भर देते हैं तो आपके सामने अपने Registered Mobile नम्बर पर OTP Sand करने का Option आता है इसके लिए आपको Send OTP पर Click करना होगा.
5. OTP मिलते ही उसे सामने जगह में डालें और e-Aadhaar Card Download करने के लिए Verify And Download पर Click करते ही आपका कार्ड Download हो जाता है.
वर्चुअल आईडी से कैसे Aadhar Card Download करें? How to Download Aadhaar Card from Virtual ID
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आप अपने Virtual ID की मदद से भी अपना Aadhar Card Download कर सकते हैं. इसके लिए आपको Aadhar Download Portal पर जाना होगा और कुछ Steps को Follow करना होगा.
1. सबसे पहले आपको UIDAI की Official Website पर जाना होगा.
2. यहाँ जाने के बाद आपके सामने Download Aadhaar का Option होगा जिस पर आपको Click करना होगा.
3. यहाँ सामने मौजूद I Have Section में से आपको VID का Option Select करन है. जैसे ही आप इसे select करते हैं तो आपको यहाँ अपना Virtual ID, पूरा Name, Pin Code और Security Code डालना होगा.
4. इसके बाद आपको Send OTP पर Click करना होगा और इसे मिलने पर सामने आए Option में फिल करना होगा. आप यहाँ पर TOTP के Option को भी चुन सकते हैं.
5. जैसे ही आप इस Process को पूरा करते हैं तो आपका e-Aadhaar आपके System में Download हो जाता है. जोकि Password Protected होता है. इसे आप CAPITALS में आपके Name के शुरूआती 4 अक्षर और जन्म साल के साथ Unlocked कर सकते हैं.
Name और डेट ऑफ़ बर्थ यानि जन्म तिथि से Aadhar Card कैसे Download? How to Download Aadhaar Card from Name and DOB
कई बार ऐसा होता है कि हम अपना Aadhar Number या Enrollment Number भूल जाते हैं और इस कारण हमारा Aadhar Card Download नहीं होता है. लेकिन हम आपको बता दें कि आप अपने Name और जन्म तिथि की सहायता से भी अपने e-Aadhaar Card को Download करते हैं. इसके लिया आपको बाद कुछ Steps को Follow करना होगा और आपका काम हो जाएगा.
1. सबसे पहले आपको https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid की अधिकारिक Website पर जाना होगा.
2. जैसे ही आप यहाँ पहुँच जाते हैं तो आपको अपना पूरा Name और Registered E mail ID /Mobile Number फिल करना है और साथ ही Security Code भी डालना होगा. यह Step Complete करने के बाद आपको Send One time Password Option पर Click करना होगा.
3. आपको Registered Mobile Number पर जैसे ही OTP आता है इसे Website पर डालना है और इसके बाद Verify OTP पर Click करना है.
4. इसके बाद आपके सामने एक Message आता है जिसमें यह लिखा होता है कि आपका Aadhar Number आपके Registered Mobile Number पर भेज दिया गया है.
5. जैसे ही आपको यह Aadhar Number आपके Mobile पर मिल जाता है तो आपको इसके साथ UIDAI की अधिकारिक Website के e-Aadhaar Page पर जाना होगा.
6. यहाँ आपको I have Enrolment ID option पर Click करना होगा. और साथ ही Aadhar Enrollment Number, पूरा Name, Pin Code, Captcha आदि को फिल करना होगा.
7. इसे भरने के बाद आपको One Time Password यानि OTP भेजा जाता है. जिसे Website पर डालना होता है और इसके बाद Download Aadhaar का Option select करना है. इसे Click करते ही आपका Aadhar Card आपकी Device पर Download हो जाता है.
Aadhar Card Status : Naam Se Aadhar Card Status Kaise Check Kare?
Aadhar Card Se Loan Kaise Le, Loan ke liye online Apply kaise kare?
Aadhar Card Bank Account Se Link kaise kare?
How to open Aadhar Card Center 2021 :- Aadhar Card Center open kaise kare?
Nazdiki Aadhar Card Center ka pata kaise lagaye?