आजकल Online Video काफी देखे जा रहे हैं, जिसका पूरा श्रेय Telecom company के बीच चल रही प्राइस वार को जाता है. सभी Telecom companies अपने Customer को रिझाने के लिए नए-नए और सस्ते इंटरनेट प्लान दे रही है, ताकि हर कोई उनकी company की Sim का यूज़ करें. Telecom company के बीच चल रहे प्राइस वार का फायदा Customer उठा रहे हैं, जिसके चलते उन्हें Cheapest Data Plans मिल रहा है,अब Customer Online Video काफी देख रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि लोगों को Online Video देखने की लत लग गई है. Youtube channel में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हर कोई Youtuber बन कर अपना Youtube channel बनाते हुये उस पर Video Upload कर रहा है.
Youtube पर हमें कई नए-नए Video देखने को मिलते हैं, यदि आप भी एक Youtube पर हैं और अपने Channel पर Youtube Video Upload करते हैं, तो आपको भी एक चीज काफी परेशान करती होगी कि आखिर हम अपना Youtube Video Trending Video में कैसे शामिल करें? How to include youtube videos in trending videos? Youtube Video Ko Tranding Me Kaise Laye?
दुनिया का सबसे बड़ा Video Sharing platform Youtube को माना जाता है. Youtube पर कई बार जब हमें किसी Channel को Search करना होता है, तो हम अच्छी तरह से जानते कि बेस्ट Channel को Search करना आसान काम नहीं होता है. कई बार Recommendation मैं कुछ ऐसे Channel हमें दिख जाते हैं जिनका हमने कभी भी नाम भी नहीं सुना हुआ होता है.
Google के स्वामित्व वाली दिग्गज company Youtube पर हर कोई अपना Channel बनाकर Video Upload कर रहे हैं जिसके चलते Youtuber की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. युवा Youtube पर Video Upload करके काफी अच्छी कमाई भी कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ Video Upload करने से ही आप Youtube से पैसे नहीं कमा सकते हैं. आपके द्वारा Upload किए गए Video को ज्यादा से ज्यादा Users देखेंगे तभी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
Youtube पर Channel तो कोई भी बना कर उस पर Video Upload कर सकता है, लेकिन उन Video पर ज्यादा से ज्यादा Views लाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. जब तक आप के Video पर Views ज्यादा नहीं होंगे तब तक आप Youtube से कमाई नहीं कर पाएंगे. Channel तो कोई भी बना लेता है लेकिन उसे सही तरह से चलाना मुश्किल होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप Youtube Video को Trending लिस्ट में शामिल कर सकते हैं, ताकि आपके Video को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें और उस पर Views बढ़ सके.
Youtube Video का Description कैसा होना चाहिए? (How to Write an Effective YouTube Description)
कई Youtube और अपने Channel पर Description नहीं लिखते हैं, ऐसे में आपके Video के Viral होने का कोई भी चांस नहीं होता है. जब आप Video बनाते हैं और उसे Upload करते हैं तो आपको Description में उस Video के बारे में बहुत कुछ लिखना होता है आप Description में कम से कम 300 शब्दों का उपयोग करते हुए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में लिखना चाहिए. Description लिखते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको उसमें Trending Keywords को भी Add करना चाहिए, ताकि Users के द्वारा Search करने पर आपका Video उन्हें Show हो सके और वह उसे आसानी से देख सके.Users से अपने Channel को Subscribe करवाने के लिए Description में आपको अपने Channel के दूसरे Popular Video की लिंक को भी Add करना चाहिए, ताकि User आपकी उन Video को भी देख सकें.
Youtube Video में Tags और Keywords कैसे डालें ? (How to add tags and keywords to youtube channel)
जब आप किसी भी Video को Youtube channelपर Upload करते हैं, तब आप इस बात को भूल जाते हैं कि आपकी Video तभी ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकेंगे जब आप अपने Video में Trending Keywords और Trending tag को Add करेंगे, इसलिए जब भी आप Youtube पर अपने Video Upload करते हैं, तो आपको जरूरी tag और Trending Keywords को Add करना बहुत ही जरूरी होता है.
Examples के तौर पर इसे समझा जाए तो आप smartphone पर Video बना रहे हैं, तो आप अपने Video में इस तरह के Keywords को Add कर सकते हैं, जैसे smartphone कैसे बुक करें? smartphone क्या है? और smartphone Keywords का यूज़ करते हुए आप अपने Video का title भी रख सकते हैं. यदि आपको Trending Keywords को ढूंढने में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो आप ट्विटर पर Trending Keywords को देख सकते हैं और उसे अपने Video में Add कर सकते हैं.
Youtube Video का Thumbnail कैसा होना चाहिए ?
Youtube Video Thumbnail के बारे में ज्यादा जानने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि Youtube Video Thumbnail क्या होता है? जब आप Video Upload कर देते हैं, और शुरुआत में जो आपको फोटो दिखती है उसे हम Video Thumbnail कहते हैं. जब आप Video Upload करते हैं, तो आपके Video के साथ Thumbnail का Attractive होना बहुत ही जरूरी होता है, क्योंकि आपके द्वारा बनाई गई Thumbnail को देखकर ही User उस Video को देखने के लिए Click करता है. आप अपने Video के Thumbnail को इस तरह से बनाएं की User उस पर Click करने पर मजबूर हो जाए.
Youtube Video Channel की Sharing कैसे करें? (How to share youtube video channel)
जब हम किसी भी काम को Start करते हैं, तो वह काम तब तक सफल नहीं होता जब तक हम उसकी Marketing नहीं करेंगे. यदि आप अपने Youtube channel की Marketing करना चाहते हैं, तो आपको अपने Youtube channel पर Upload किए गए Video को share करना होगा, ताकि लोगों को आपके Video के बारे में पता चल सके और वह आपके Channel को Subscribe कर आपके Video को देखें. आज का समय social mediaका समय है. दुनिया में हो रही किसी भी एक्टिविटी के बारे में हमें social mediaसे ही पता चलता है. इसलिए आप अपने Youtube channel की Sharing / Marketing social mediaपर कर सकते हैं, और लोगों को आपके Youtube channel और Video के बारे में बता सकते हैं. जब भी आप social media पर अपने Video को share करें तो एक बात का खास ध्यान रखें कि Sharing के समय आपको Trending Hashtags का यूज़ जरूर करना चाहिए.
Youtube channel की Like और share कैसे बढ़ाएं? (How to increase the likes and shares of YouTube channel)
Youtube पर जब हम Video देखते हैं तो बहुत से व्यक्ति अपने Video के शुरुआत में ही अपने Channel और Video को Like Comment और Subscribe करने के लिए कहते हैं, ऐसे में बहुत सारे व्यक्ति ऐसे होते हैं जो उसी समय Video नहीं देखते हैं. User को अपना Subscriber बनाने के लिए आपको हमेशा अपने Video के अंत में Like Sharing और Subscribe के लिए User को कहना चाहिए.
4G Internet होने के बाद भी Youtube Video चल रही है Slow तो क्या करे ?
YouTube Video Download कैसे करें, जानिए पूरी प्रोसेस?
Youtube Videos Important Tips and Tricks In Hindi