जब भी आप किसी Website पर गए होंगे तो आपने देखा होगा कि वह Captcha Code का उपयोग Login करने के दौरान होता है. अगर आपकी खुद की Website है तो आपने भी सोचा होगा कि क्या हम भी अपनी Website में Login कराने के लिए Captcha का प्रयोग कर सकते हैं? अगर अभी तक आप Website में Captcha का उपयोग करना नहीं जानते हैं तो आप इस लेख में जान पाएंगे कि कैसे आप अपनी Website में Captcha लगा सकते हैं और अपनी Website को सुरक्षित बना सकते हैं.
Captcha क्या होता है? What Is Captcha
CAPTCHA का पूरा नाम Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Humans Apart है. इसे साल 2000 में बनाया गया था और सबसे पहले Yahoo ने इसका उपयोग किया था. ये किसी Webpage के लिए एक तरह का Security Check होता है जिसके जरिये ये पता चल जाता है कि आपकी Site को जो Access कर रहा है वो कोई इंसान है या फिर कोई Robot है.
अब आप सोच रहे होंगे कि Robot हमारी Site पर आकर क्या करेगा? तो ये Robot वो भारी-भरकम मशीनरी वाले Robot नहीं है बल्कि एक तरह Software होते हैं. कुछ समय पहले तक Hacker किसी Website को Crash करने के लिए उस पर Spam Traffic भेजा करते थे. इससे आपकी Website को Spam Traffic मिलता था और कई बार आपकी Site पर ये कुछ Spam Comment भी करते थे जिससे बचने के लिए Captcha Code का रास्ता निकाला गया.
Captcha Code में जब भी कोई व्यक्ति आपकी Site को Login करेगा या फिर उस पर Comment करेगा तो उसे Captcha Code फिल करना पड़ेगा. ये Captcha Code आड़े-टेड़े अक्षरों का हो सकता है, कुछ Photos का हो सकता है, Math Problem का हो सकता है. इसमें ऐसी चीजे फिल करनी होती है जो Robot नहीं कर सकता. जैसे Robot सीधे शब्दों को तो पहचान सकता है लेकिन उसी शब्द को यदि तोड़ मरोड़ कर लिखा जाए तो Robot को पहचानने में काफी दिक्कत होगी और वो गलत जवाब ही देगा. वही यदि कोई इंसान होगा तो वो समझ जाएगा कि क्या लिखा है और उसका जवाब दे देगा. इस तरह Captcha Code की मदद से सिर्फ इंसान ही Site को Access कर पाएंगे.
Captcha Code को Website में कैसे लगाएँ? How To Put Captcha Code In Website
How To Add Google Recaptcha To WordPress Website
Captcha Code आपकी Website के लिए कितना जरूरी है ये तो आप समझ ही गए होंगे. चलिये अब बात करते हैं कि आप अपनी Website में Captcha Code को कैसे लगा सकते हैं? Website में Captcha Code लगाने के लिए दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.
- सबसे पहले अपनी Site के Dashboard में जाएं.
- इसके बाद Plugin में जाकर Google Captcha को Install करें.
- Install करने के बाद आप इसे Activate कर दें जिसके बाद ये आपके Dashboard के Menu में Google Captcha के नाम से दिखाई देने लगेगा.
- Menu में Google Captcha पर Click करने के बाद आपके सामने एक Form खुल जाएगा जिसमें आपको Site Key और Secret Key फिल करना होती है.
- Site Key और Secret Key को प्राप्त करने के लिए आपको Google Recaptcha Website (Https://Www.Google.Com/Recaptcha/About/) पर जाना होगा.
- यहाँ आपको ऊपर की तरफ Admin Console का Option दिखाई देगा उस पर Click करें.
- ये आपको एक New Pages पर लेकर जाएगा जिसमें आपको अपनी Website Register करना होगी.
- इसमें आप अपनी Website का URL फिल करें और जरूरी चीजे फिल करने के बाद Submit बटन पर Click करें.
- इसके बाद ये आपको Site Key और Secret Key दे देगा. इसे आप अपनी Website में Copy करके लगा सकते हैं.
- इन्हें Copy करने के बाद अपनी Website पर फिर से आयें और जहां आपसे Secret Key और Site Key मांगी जा रही है वहाँ उसे फिल कर दें.
- एक बात का ध्यान रखें की Google Recaptcha Site पर आपने Captcha का जो Version Select किया था उसे ही अपनी Website पर Select करें.
- इसके नीचे आपसे पूछा जाता है कि आप किस-किस जगह पर Captcha का उपयोग करना चाहते हैं. तो दी गई लिस्ट में आप टिक करते जाएँ जहां पर भी आप Captcha का उपयोग करना चाहते हैं.
- आप चाहे तो इसे सभी के लिए Enable कर सकते हैं या फिर Administrator, Editor, Author, Contributor में से किसी के लिए भी Disable कर सकते हैं. ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप किसके लिए Captcha का उपयोग करना चाहते हैं.
इस तरह आप अपनी Website में Captcha Code का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपकी खुद की Website है तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद है. इसकी Service पूरी तरह Free है. इसके उपयोग से आप अपनी Website पर आने वाले Spam Traffic और Spam Comment को रोक सकते हैं और अपनी Website पर Genuine Traffic पा सकते हैं. अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो कई बार Hacker आपकी Website को निशाना बनाकर उसे Crash करने की कोशिश करते हैं.
Bad Backlinks क्या होते हैं, How to Remove Bad Backlinks From Website
Increase Website Loading Speed :- Cloudflare CDN से Website Loading Speed कैसे Fast करें?
Google News में अपनी Website कैसे Add करे?
Chrome Browser Mai Favorites Websites Save Kaise Kare
Free Blog या Website कैसे बनाए?