Common Service Centre ओपन कैसे करे, क्या है Registration Process?

कई लोगों को अपने घर में रहते हुए रोजगार करने की इच्छा होती है, बहुत से लोगों को गांव में रहकर रोजगार करना बहुत पसंद आता है, कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने घर से दूर रहकर काम करने में खुश रहते हैं, यदि आप पढ़े लिखे हैं और कुछ करना चाहते हैं तो सरकार की एक स्कीम के तहत आप स्वयं का रोजगार कर जीवन यापन कर सकते हैं. सरकार भी आपके हुनर को पहचानते हुए आपकी मदद एक स्कीम के तहत कर सकती है.

यदि आप Digital India के तहत स्वयं का रोजगार करना चाहते हैं, तो आप अपने गांव या शहर मैं Common Service Centres याने Samanya Seva Kendra खोलकर अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं. Common Service Center खोलकर आप ऐसे अपनी कमाई का जरिया बना सकते हैं. सरकार द्वारा इस योजना के तहत सभी नौजवानों को उधमी बनाने के साथ ही Digital India के फायदे के सभी तक पहुंचाना चाहती है.

स्वरोजगार के तहत यदि आप Samanya Seva Kendra खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Computer का नॉलेज होना बहुत जरूरी है जिसके बाद आप Registration के द्वारा Id और Password प्राप्त कर सकते हैं.उसके बाद आप Common Service Centres के मालिक बन सकते. इसके लिए आपको Registration करने के बाद भी आपको Training भी दी जाएगी और आपको उन सेवाओं की अनुमति भी दी जाएगी जो एक सामान्य Cyber Cafe को नहीं दी जाती.

Common Service Centres एक ऐसा केंद्र है जिसके द्वारा केंद्र सरकार की सभी फैसेलिटीज को आम जनता तक आसानी से पहुंचाया जाता है. Common Service Centres को Jan Sewa Kendra के नाम से भी जाना जाता है. इस center पर वह Documents बनाए जाते हैं जो कई तरह के सरकारी काम में उपयोग किए जाते हैं, Common Service Centres कोई भी खोल सकता है इसके लिए सिर्फ व्यक्ति के पास जरूरी Document और शर्तों को पूरा करने के साथ ही वह इस योजना के लिए पात्र हो वह व्यक्ति Common Service Centres के लिए Registered हो सकता है.

Common Service Centres क्या है? (What is Common Service Centers)

Indian government अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही है कि जितना हो सके उतना हर चीज को Digital बनाया जा सके, जो काम पहले कागजों से होता था, वह काम Computer से होगा जिस Data को रखने के लिए हमें काफी कागज संभाल कर रखने होते थे, अब उसे खत्म करते हुये सारा Data हम Computer में save करके रख सकते हैं. इससे कागज बनाने के लिए पेड़ भी नहीं कटेंगे, ऐसा करने से हमारे Economy paper lace हो सके. सरकार ने Digital India को बढ़ावा देते हुए इस योजना को प्रारंभ किया है.

Common Service Centres खोलने के लिए कितना खर्चा आता है? (Common Service Centers expenses)

अब आप इस बात को तो अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि Common Service Centres क्या होता है? इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको इस रोजगार को करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ सकती है. Common Service Centres खोलने के लिए सभी चीजों को यदि जोड़ा जाए तो कम से कम आपको एक से डेढ़ लाख रुपए का खर्च आता है.

Common Service Centres खोलने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है? (Common Service Centers requirement)

Common Service Centres खोलने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होती है जैसे:-

– Computer सिस्टम (Computer system)
– यूपीएस (UPS)
– वेब कैमरा और Digital कैमरा (Webcam and digital camera)
– फिंगरप्रिंट स्कैनर (Fingerprint scanner)
– स्वयं का आधार कार्ड (Aadhar card)
– हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन (High speed internet connection)
– स्केनर (Screener)
– प्रिंटर (Printer)
– 100 से 150 वर्ग फुट स्क्वायर जगह Common Service Centres चलाने के लिए. (100 to 150 square feet square space to run Common Service Center)

Common Service Centres खोलने के लिए क्या करें?

यदि आप Common Service Centres खोलना चाहते हैं तो आपके पास स्वयं का Update Aadhar card होना बहुत ही जरूरी होता है. यदि आपके पास अपना Update Aadhar card है तो आपको Common Service Centres की Official website पर जाना है और वहां से Online Registration करना है, जिसके बाद आपको Registration नंबर दिया जाएगा जिसके बाद आप Common Service Centres खोलने के लिए पात्र हो जाते हैं.

Common Service Centres का उद्देश्य क्या है? (Purpose of Common Service Centers)

आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको Online किसी भी काम को करने में बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वह अपना Online काम सही और सटीक रूप से नहीं कर पाते हैं, जानकारी का अभाव और education की कमी के चलते वह थोड़े से पैसे देकर Jan Sewa Kendra में जाकर अपना काम करवाते हैं. Common Service Centres का उद्देश्य है, कि उन लोगों को आसान तरीके से सरकारी और गैर सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके. इसी के तहत देश भी Digital India की तरफ प्रगति कर रहा है.

Common Service Centres में कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती है? (Common Service Centers Facilities)

Common Service Centres में निम्नलिखित तरीके की सुविधाएं आम जनता को दी जाती है, और उन लोगों की परेशानी को दूर किया जाता है. Common Service Centres पर इन सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं जैसे:-

– पासपोर्ट (Passport)
– बीमा सेवाएं (Insurance Services)
– एसबीआई (SBI)
– एलआईसी (LIC)
– बैंकिंग (Banking)
– पेंशन सेवाएं (Pension Services)
– आधार सेवाएं (Aadhaar Services)
– कौशल विकास (Skill Development)
– एलईडी एमएसयू (LED MSU)
– कौशल विकास (Skill Development)
– चुनाव (Election)
– रेलवे टिकट (Railway tickets)
– बिजली बिल भुगतान (Electricity bill payment)
– शिक्षा (education)
– नई सेवाए (New Services)
– स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं (Health care services)
– निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
– जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)

इसके अलावा और भी कई तरह की सुविधाएं आम जनता को Common Service Centres पर दी जाती है.

Common Service Centres की Id Password कैसे मिलता है? (How to get the Id Password of Common Service Centers)

Common Service Centres खोलने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. यदि 18 साल से अधिक हैं, तो आप Common Service Centres की Official websiteRegistration की प्रोसेस को पूरा कर सकते. देश का जो भी इच्छुक लाभार्थी यदि Jan Sewa Kendra खोलना चाहता है Digital सेवा केंद्र के लिए Online Registration कर सकता है.

Common Service Centres Registration के दस्तावेज क्या है? (Common Service Centers Registration Documents)

– पैन कार्ड (pan card)
– आधार कार्ड (Aadhar card)
– बैंक पासबुक (Bank passbook)
– E-mail Id (E-mail ID)
– मोबाइल नंबर (mobile number)
– शैक्षणिक योग्यता के Document (Educational Qualification Document)
– पासपोर्ट साइज photo (Passport Size Photo)
– न्यूनतम दसवीं पास की मार्कशीट (Minimum 10th pass marksheet)
– निवास का प्रमाण पत्र (certificate of residence)
– पते का प्रमाण पत्र (Address Certificate)
– center की तस्वीर (Center photo)
– आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक आयु चाहिए.
– आवेदक जिस क्षेत्र में center खोलना चाहता है उसका उसी क्षेत्र का निवासी होना आवश्यक है.
– आपके पास एक Valid mobile number होना जरूरी है.
– मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना आवश्यक है.

Common Service Centres Online Registration कैसे करें? (How to register Common Service Center online )

सबसे पहले आपको Common Service Centres Registration के लिए CSC CENTRE की Official website पर जाना होगा.

– आपके सामने Official website का एक Open home page होगा.
– home page पर आपको एक New VLE Registration Registration का Option दिखाई देगा.
– जैसे ही आप New VLE Registration Option पर Click करेंगे तो आपके सामने एक Form open हो जाएगा.
– अब आपको इस Form में अपना Name, Mobile Number, Aadhaar Number Captcha Code Enter करना है.
– सभी जानकारी को सही तरीके से भरने के बाद आपको Submit buttonपर Click करना है.
– Submit करने के बाद आपके सामने एक New page open हो जाएगा जिसमें आप को Kiosk tab पर Click करना है.
– Kiosk tab में आपको अपनी Personal details like name, address, bank account, education Document आदि की जानकारी को Enter करना होगा.
– सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको अगले button पर Click करना है.
– अब आपके सामने एक नया Option आएगा जिसमें आपको अपनी Banking details जैसे Account Holder Name, IFSC Code, Branch Name Enter करना है.
– अब बारी आती है Photo upload करने की, आपको अपने जरूरी Document जैसे Aadhaar Card PAN Card Bank Passbook and CSC center की photo को Upload करना होता है, जिसके बाद आपको Next button पर Click करना है.
अब आपने जो जानकारी को भरा है उन सभी विवरण कि आपको अच्छी तरह से जांच करने के बाद आपको Submit buttonपर Click करना है.
– आवेदन पत्र में आपने अपनी पंचम प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपने जो E-mail Id दी है उस पर आपके आवेदन पत्र के बारे में एक E-mail प्राप्त होगा.
– अब आप अपने Registration की स्थिति की जांच कर सकते हैं.

Common Service Centre Registration स्थिति की जांच कैसे करें? (Common Service Centers Registration Status Check)

यदि आपने Common Service Centres open करने के लिए Registration कर लिया है और आप अपने Registration की स्थिति को track करना चाहते हैं, तो आप इस तरह से अपने Registration को track कर सकते हैं.

– सबसे पहले आपको Common Service Centres की official website पर जाना होगा.
– home page पर आपको Application status का एक Option दिखाई देगा, जिस पर आप को Click करना है.
– अब आपको अपनी Personal details जैसे Aadhaar Number Name Enter करना होगा
– इसके बाद आपको Captcha code Enter कर Submit पर Click करना है.
– अब आपके सामने आपके Application की पूरी स्थिति आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम जान सकते हैं.

Common Service Centres हेल्पलाइन नंबर क्या है? (Common Service Centers Helpline Number)

यदि आपको Common Service Centres मैं किसी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप Digital Seva Kendra के toll free number पर contact करके या फिर E-mail से भी आप अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं. Common Service Centres का toll free number 18001213468 और E-mail Id helpdesk@csc.gov.in है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में आवेदन कैसे करें, लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

शौचालय निर्माण योजना क्या है कैसे करें आवेदन?

Amazon पर अपनी दुकान कैसे खोले, Amazon Seller account कैसे बनाये?

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PMFBY नियम, प्रीमियम, क्लैम की जानकारी

data-full-width-responsive="true">