Personal Data Permanently Delete :- हेलो दोस्तों! Technology Sector में इंसान आज काफी आगे बढ़ चुका है. बात अगर कम्युनिकेशन डिवाइसेज (Communication Devices) की करें तो हम देख रहे हैं कि Daily कोई ना कोई New Smartphone Launch हो रहा है. वही Computer Segment में भी रोजाना कोई New Computer Update देखने को मिल रहा है. जिसके चलते लोग काफी जल्दी अपने Mobile और Computer (Mobile And Computer) को बदल देते हैं.
आमतौर पर यह देखने को मिलता है व्यक्ति अपने पुराने Computer, Laptop या Mobile को बदलने या बेचने से पहले Format (Smartphone And Mobile Format) कर देते हैं. लेकिन कहीं बार कुछ लोग पुराने Mobile या Computer को बिना Format किए ही बेच देते हैं. जो कि आगे चलकर कई मामलों में उनके लिए ही घातक साबित हो जाता है. क्योंकि कई बार हमारे Old Computer और Mobile में हमारा कुछ ऐसा Data होता है जिसका गलत उपयोग किया जा सकता है.
लेकिन दोस्तों क्या आप यह बात जानते हैं आपकी आपके Mobile या Computer को Format करने के बाद भी आपकी Device के Data को Recover (Data Recover) किया जा सकता है. यदि नहीं तो हम आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने Mobile से Computer को बेचने से पहले अपने Device Data को कुछ इस तरह से Delete कर सकते हैं ताकि फिर कोई उसे Recover ना कर सके. चलिए जानते हैं इस बारे में:
यहां तो हम सभी जानते हैं क्या आजकल सभी लोग एंड्रॉयड Mobile (Android Mobiles) का इस्तेमाल कर रहे हैं. इंटरनेट की दुनिया में एंडॉयड एप (Android Apps For Data Recovery) जिनकी सहायता से Delete किए हुए मैसेज, फोटोस या Videos तक वापस रिस्टोर किए जा सकते हैं. श्री आप गूगल में सर्च करेंगे तो आपको ऐसे कई एप्स और सॉफ्टवेयर्स (Apps And Softwares) मिल जाएंगे जोकि Data Recover करने के लिए Use किए जाते हैं.
इस कारण आप जब भी अपना Mobile किसी को बेचते हैं तो तो उससे पहले आपको इस बात की Surety होना जरूरी है कि आपके Mobile पर अब कोई भी आपका Personal Data नहीं रह गया है. वरना यह आपके लिए भविष्य में खतरनाक साबित हो सकता है.
यदि आपके Mobile में आपने कोई माइक्रो Sd Card (Micro Sd Card) लगाया हुआ है तो आपको सबसे पहले अपने Card को Format करना जरूरी होता है. यदि आप अपने Mobile के साथ Sd Card को नहीं Sale कर रहे हैं तो आप उसे निकालकर साथ रख सकते हैं. वरना उसे बेचने से पहले उसमें जितना भी Data Save है उसे Delete (Data Delete) कर दें. लेकिन इससे पहले एक बात का ध्यान रखें कि अपने सारे Photos And Videos का एक Backup (Photos And Videos Backup) बना ले.
Sd Card को Format कैसे करें? How To Format Sd Card
सबसे पहले अपने Sd Card के Data का एक Backup बना ले उसे किसी दूसरे Device या अपने Computer में रख ले. Computer में रखने के लिए आप Usb Cable का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Computer पर मौजूद My Computer के Icon पर Click करना होगा जहां आपको आपका Sd Card भी दिखाई देगा. अपने Sd Card के अंदर जाकर Data को आपको अपने Computer में Save करना होगा. इसके बाद आपको अपने Micro Sd Card को Format (Micro Sd Card Format) करना होगा.
Mobile को Format कैसे करें? How To Format Mobile Phone
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile की Settings में जाना होगा वहां जाकर आप अपने Mobile पर मौजूद All Data को Delete कर सकते हैं. आपके Mobile की Settings में आपको Data Reset (Data Reset Option) का Option मिलता है जहां से आपको अपने Data को Delete करना है यानी कि अपने Mobile को Format करना है. जैसी आपके Mobile का Data Format हो जाए आप अपने Mobile में कोई भी Junk Data या बेकार Data भर दीजिए. जैसी आपके Mobile की Memory Full हो जाती है Data को एक बार फिर से Delete कर दीजिए. इसके अलावा एक और तरीका है इसमें आपको अपने Mobile के Camera से Full Hd में Video Record (Record Video In Full Hd) करना होता है.
इस Video को तब तक Record कीजिए जब तक कि आपके Record की Full Memory Full ना हो जाए. जैसे ही आपका यह Video बन जाता है अपने Mobile को एक बार फिर से Format कर दीजिए. यदि आप इन सभी Process को अपना लेते हैं तो आपके Mobile के Data के Recover (Low Chances Of Data Recovery) होने के Chances बहुत हद तक कम हो जाते हैं. इस Process को अलग-अलग तरह से दो-तीन बार इसलिए दोहराया जाता है क्योंकि आजकल कहीं Apps और Software Google पर उपलब्ध है जिनकी मदद से आपके Record Delete किए गए Data को आसानी से Recover किया जा सकता है. उनसे बचने के लिए अपने Record को अलग-अलग तरीकों से दो-तीन बार Format करना जरूरी होता है. यह आपको भविष्य में होने वाले खतरों से बचाता है.
Laptop या Computer को कैसे Format करें? How To Format Laptop And Computer
ठीक इसी तरह Computer या Laptop बेचने से पहले भी आप उस पर उपलब्ध सारे Data को Format या Delete (Data Format Or Delete) कर देना चाहिए. जिस तरह Smartrecord में Data Recovery Apps का इस्तेमाल करके Data को Record किया जा सकता है ठीक उसी तरह Laptop में भी Data Recovery Software (डाटा Recovery सॉफ्टवेयर) होते हैं जिनकी मदद से Format किए गए Data को भी आसानी से Recover किया जा सकता है.
Personal Data Permanently Delete कैसे करें? How To Delete Personal Data Permanently
दरअसल जब हम Computer या Laptop से Files या Data को Delete करते हैं तब हमारी Device से केवल Reference Delete होता है Data नहीं. जब हम Computer Drive को Format करते हैं Storage Device के Data के Reference को हटा दिया जाता है जबकि जो Data होता है वह Device पर ही मौजूद रहता है.
लेकिन जब आप Device Sanitization का या फिर Pressure Drawing Eraser का इस्तेमाल करते हैं तो आपके Laptop पर उपलब्ध सारा Data Permanent (Data Delete Permanently) रूप से हट जाता है और यह Data Recovery के दायरे से भी बाहर हो जाता है. आप अपना Computer से अपने Data को Permanent रूप से हटाने के लिए Advance Tools जिसका नाम Bitrazor Driver Razor है उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से आपके Device का सारा Data Permanent रूप से हट जाता है.
laptop se delete kare ye Data, Experts tips for Laptop in hindi
VPN Kya Hai , Data Secure Kaise Kiya Jata Hai ?
Data Science Coures Kya Hai Kaise Banaye Apna Best Career
Pen Drive का Data कैसे Recovery करें, डाटा रिकवर करने वाला Software
Whatsapp Number Change : Data Delete Kiye Bina Whatsapp Number Kaise Change Kare?
Laptop To Laptop Data Transfer Kaise Karte Hai?