प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी कैसे करें ?

How to Crack Competitive Exams 2021

How to Prepare for Competitive Exam 2021

आज के टाइम में हर कोई यही चाहता है कि वह किसी सरकारी परीक्षा (Government Exam) की तैयारी करे और सफल होकर खुद को सेटल करे. हालाँकि हम सभी यह बात भी अच्छे से जानते हैं कि प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) को पास करना या उसकी तैयारी करना भी कोई आसान काम नहीं है.

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए मेहनत के साथ ही समय पर सही मार्गदर्शन (Best guide for exam preparation) का मिलना भी बेहद ही जरुरी होता है. यदि व्यक्ति को सही समय पर मार्गदर्शन नहीं मिलता है तो यह उसकी सफलता में एक बड़ा रोड़ा बन सकता है. आपको सफल होने के लिए मेहनत और लगन के साथ ही अच्छी रणनीति बनाने की भी जरुरत है.

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आमतौर पर सभी कोचिंग जाने की सलाह देते हैं, लेकिन सभी के लिए यह आसान नहीं है क्योंकि कोचिंग में बहुत अधिक पैसा भी लगता है. इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा आर्टिकल लेकर आए हैं जिसकी सहायता से आप बिना किसी कोचिंग के भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे ?

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (competitive exam preparation in hindi)

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी होता है. जिनमें आपकी मेहनत से लेकर लगन और दृढ़ निश्चय भी शामिल हैं. इनके साथ ही कुछ बातें हम भी आपको बता रहे हैं. जैसे :

सबसे पहले आपको अपने लक्ष्य (aim) को बनाए रखना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि कई बार यह तो देखा जाता है कि आवेदक किसी परीक्षा के लिए आवेदन करता है लेकिन वह कई बार परीक्षा की तैयारी को बीच में ही छोड़ देता है. लेकिन यदि आप अपने लक्ष्य के लिए बने रहते हैं और मेहनत करते हैं तो आप अपने लक्ष्य को भी पा सकते हैं.

आपको परीक्षा की तैयारी के लिए सभी विषयों की किताबें (all subjects books) अपने साथ रखना होंगी. सिर्फ यही नहीं आपको अपनी किताबों को अपनी पढ़ाई के अनुसार ही रखना भी होगा. ताकि आप जब भी किसी विषय की पढ़ाई करना चाहे तो उसकी बुक आपके पास उस समय हो. इसके साथ ही एक विषय की कई किताबें आपके पास होना चाहिए ताकि एक ही टॉपिक को आप कई तरह से कर पाएं.

Competitive Exams Study on Social Media

आज सोशल मीडिया (study on social media) पर सबकुछ मिल जाता है इसलिए आपका हर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म (Social Media Platform) से जुड़ा रहना बेहद जरुरी है. क्योंकि आपको कहीं से भी अपनी पढ़ाई के लिए सामग्री मिल सकती है. इसके लिए जरुरी है कि आप Facebook, Whatsapp आदि पर पढ़ाई से जुड़े हुए ग्रुप का हिस्सा बन जाएँ और यहाँ से पढ़ाई के लिए सामग्री इकट्ठा करें.

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी (competitive exam preparation) करने के लिए आपको एकांत की भी जरुरत होती है और इसके साथ ही आपके आसपास का वातावरण भी साफ़ होना चाहिए. हमेशा से हम यही सुनते आ रहे हैं कि पढ़ाई के लिए अच्छे वातावरण की जरूरत होती है क्योंकि इससे व्यक्ति का मष्तिष्क पूर्ण रूप से काम करता है और आप अच्छे से पढाई कर सकते हैं.

पढ़ाई की शुरुआत करने से पहले समय सारणी  (Best Study Time Table) को तैयार कर लें. यदि आप समय सारणी के अनुसार ही अपनी पढ़ाई करते हैं तो ना केवल आपकी पढ़ाई अच्छे से हो पाएगी बल्कि आप साथ ही हर विषय की पढ़ाई को भी अपने हिसाब से और पूरे तरीके से कर पाएँगे. इसके अलावा यदि आप किसी विषय में कमजोर है तो उस विषय पर अधिक ध्यान देने के लिए समय निर्धारित किया जा सकता है और आप पढ़ सकते हैं.

आपको अपने समय का खर्च पढ़ाई करने में अधिक और दुसरे कामों में कम करना होगा. और यदि आप परीक्षा में सफलता चाहते हैं तो आपको पढ़ाई में उतना समय देना होगा जितने में आप सफल हो सकें. यदि आप अपने समय का सदुपयोग ठीक से करते हैं तो आपके सफल होने के चांस अधिक हो जाते है.

आपको केवल एक ही प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए बल्कि आपको अपने आसपास मौजूद कई तरह की एग्जाम के लिए भी आवेदन भी करना चाहिए. इससे आपको ना केवल सवालों की समझ बढती है बल्कि साथ ही अलग-अलग तरह की किताबों का ज्ञान भी मिलता है. और जब आप एग्जाम देते हैं तो आपको उनके पैटर्न का भी आईडिया (All Exam Pattern Ideas) लगता है जिससे आप अपनी पढ़ाई को और भी बेहतर बना सकते हैं.

हमें कई बार यह देखने को मिलता है कि व्यक्ति जब किसी प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) के लिए आवेदन (Application For Competitive Exam) करता है तो उसका ध्यान ना चाहते हुए भी अन्धविश्वास की तरफ चला जाता है. भगवान या गॉड पर भरोसा होना अच्छा है लेकिन यदि यह विश्वास अन्धविश्वास में तब्दील हो जाता है तो यह आपकी पढ़ाई के लिए अच्छा नहीं है. क्योंकि अन्धविश्वास में व्यक्ति अक्सर ही पढ़ाई को छोड़ देता है जिससे असफल होने के चांस अधिक बढ़ जाते हैं. क्योंकि यदि आप मेहनत न करने के बजाय भगवान के भरोसे रहेंगे तो आप परीक्षा में सफल नहीं हो पाएंगे.

परीक्षा के लिए जब आप प्रयास करते हैं तो आपका सब्र रखना भी बेहद ही जरुरी है. कई बार आवेदक जब कुछ परीक्षाएं देता है उनमें सफल नहीं हो पाता है तो वह हिम्मत हारने लगता है और फिर आगे परीक्षा देने से भी बचता है. लेकिन आपको बता दें कि हिम्मत हारना आपको परीक्षा में सफल होने की सम्भावना से दूर करता है. यदि आप किसी भी स्थिति में हार नहीं मानते हैं और पढ़ाई को जारी रखते हैं तो आपके सफल होने के चांस भी बढ़ जाते हैं.

हमने सबसे पहले ही यह बात आपको बताई थी कि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए आपकी मेहनत और लगन सबसे अधिक जरुरी होती है. यदि आप मेहनत करने से पीछे नहीं हट्टे हैं और पूरी लगन से पढ़ाई करते हैं तो आप किसी भी परीक्षा में सफल होने की काबिलियत रखते हैं.

यदि आप इन सब बातों का नियमित रूप से ध्यान रखते हैं तो आप ना केवल खुद की पढ़ाई को बल्कि अपने टाइम टेबल को भी सही बना सकते हैं और इससे आपके किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के चांस बढ़ जाते हैं.

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा NTSE की तैयारी कैसे करें?

Patwari कैसे बने, जानिए पूरी Process

NIACL AO की तैयारी कैसे करें, सिलेबस, एक्जाम पैटर्न और सिलेक्शन प्रोसेस

12वीं के बाद Course और Career options क्या है ?

बीटेक क्या है? B.Tech Course/Qualification/ Eligibility/Fees

data-full-width-responsive="true">