खुशखबरी Infosys देगा 20 हजार युवाओ को नौकरी
आज कल जहाँ हर और IT Sector में छटनी की खबरे आ रही है वही Infosys जैसी बड़ी आईटी कंपनी ने ये एलान करके युवाओ के चहरे पर एक अच्छी कम्पनी में काम करने की उम्मीद जगा दी है ! हर कोई चाहता है की बड़ी कंपनी में जॉब करने का मोका मिले , तो […]
आज कल जहाँ हर और IT Sector में छटनी की खबरे आ रही है वही Infosys जैसी बड़ी आईटी कंपनी ने ये एलान करके युवाओ के चहरे पर एक अच्छी कम्पनी में काम करने की उम्मीद जगा दी है !
हर कोई चाहता है की बड़ी कंपनी में जॉब करने का मोका मिले , तो फिर तैयारी में लग जाये क्योंकी इन्फोसिस अपनी कंपनी में 20,000 युवाओ की भर्ती करने वाला है !
इन्फोसिस के सीओओ यूबी प्रवीण राव ने कहा के कंपनी में छटनी वाली बात को समाचार पत्रों में बड़ा चढ़ा कर बताया गया है !
ये तो सिर्फ उन लोगो की छटनी की जाएगी जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है ! वो भी सिर्फ 300 से 400 लोगो की नौकरी जाएगी जो हर साल होता है और हर कंपनी में होता है !
राव ने कहा के हम तो ज्यादा से ज्यादा नौकरिया देना चाहते है ! ये बात राव और इन्फोसिस के को-चेयरमैन रवि वेंकटेशन ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से शुक्रवार मिलकर करीब 30 मिनट हुई मीटिंग में कही और उन्हें ये आश्वासन भी दिया की किसी की नौकरी नहीं आयेगी बस तीन ,चार सो लोगो को हटाया जायेगा वो भी प्रदर्शन के आधार पर और साल 2017 में लगभग 20 हजार नई भर्तियाँ की जाएगी !
ये कोर्स दिला सकते है आप को लाजवाब नौकरी
Resume है आपकी बेरोजगारी का कारण
12th के बाद करें ये कोर्स तो बन जाएगा शानदार कॅरियर