Linux VS Windows – Linux Operating System और Windows Operating System में क्या अंतर है?
Linux VS Windows :- आज हमारे सामने कई Operating Systems आ चुके हैं. जिनका इस्तेमाल हम अपनी जरूरत के हिसाब से करने लगे हैं. इन Operating System में हमेशा दो system से बीच बात को लेकर बहस होती रहती है कि दोनों में से कौन सा बेहतर है और दोनों में क्या अंतर है? (Difference between windows and linux) windows VS linux
हम यहां बात कर रहे हैं Linux Operating System और Windows Operating System के बारे में. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह बताएंगे कि Linux और Windows में से आपके लिए कौन सा Operating System अच्छा है? दोनों operating systems के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है? (Advantages and Disadvantages of Linux and Windows Operating Systems) आदि.
लेकिन इस बारे में जानने से पहले हम आपको यह बता दे कि एक टाइम ऐसा भी था जब Operating System नहीं थे. उस समय Operating System के स्थान पर किसी Machine के लिए special coding (Special Coding) के माध्यम से Software बनाया जाता था. यह special coding किसी एक स्पेशल Machine नहीं चल सकती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस टाइम सभी मशीनों के हिसाब से Hardware Configration भी Different होते थे.
कंट्रोल प्रोग्राम्स ऑफ माइक्रो कंप्यूटर क्या है? What is Control Programs of Microcomputer
इस परेशानी को दूर करते हुए एक Operating System जिसे cpm यानी कंट्रोल प्रोग्राम्स ऑफ माइक्रोकंप्यूटर (CPM=Control Programs of Microcomputer) कहा जाता था इसका चलन शुरू हुआ. लेकिन कुछ समय बाद Microsoft के मालिक Bill Gates के द्वारा ibm के लिए DOS – Disk Operating System का निर्माण किया गया. इसे बनाए जाने के कुछ टाइम के बाद Disc Operating System पर ही Windows Operating System (Windows Operating System) को लाया गया.
Windows के हम कहीं Operating System अब तक देख चुके हैं. और फिलहाल की बात करें तो अब Windows 10 Operating System काफी चर्चा में रह रहा है. Windows को बनाए जाने के कुछ टाइम बाद Linux भी चर्चा में आया. Linux को Open Source Operating System के रूप में देखा गया और इसने खूब चर्चा बटोरी.
Operating System क्या है? What is Operating System?
दोस्तों हमने Operating System के बारे में इसकी हिस्ट्री को तो समझ लिया लेकिन हम यह नहीं समझ पाए कि Operating System क्या होता है? What is Operating System तो आपको बता दें कि एक Operating System एक तरह का program होता है जिसे computer hardware को control करने के लिए बनाया जाता है. यह एक तरह का computer hardware नियंत्रण है. इसे समझने के लिए आप यह कह सकते हैं Operating System की मदद से ही हम जो भी command computer को देते हैं वह उसे समझ पाता है. यह user और hardware के बीच एक medium का काम करता है.
आज के इस आर्टिकल में हम Linux और Windows क्या है? What is Linux and Windows और Linux और Windows के बीच क्या अंतर है? difference between Linux and Windows इस बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चली आपको बताते हैं Linux क्या है? What is Linux?, Windows क्या है? What is Windows
Linux क्या है ? What is Linux
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Linux एक open source Operating System है. (Free Operating System) Linux के आने से पहले कोई भी open source Operating System ऐसा नहीं था जो Free में Provided हो. इस कारण market में Linux के आते ही इसका बोलबाला हो गया. Linux का पहला संस्करण साल 1991 में launch किया गया था. इसकी खास बात यह थी कि यह Programming user interface और graphic user interface के साथ आता था.
Linux का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कर्नल (Kernal) होता है क्योंकि करनाल के द्वारा ही hardware और Software (Hardware and Software) के बीच medium का काम किया जाता है. इसके अलावा Linux Operating Systemका इतिहास फायदा भी है यह multi programmable system है. यानी इसकी मदद से कई programs को एक साथ रन करवाया जा सकता है.
Linux के Security Features दूसरे कई Operating System से अच्छे बताए जाते हैं, और इसमें Antivirus की आवश्यकता भी काफी कम होती है. साथ ही यह भी कहा जाता है कि Windows Operating System की तुलना में Linux काफी तेजी से अपना काम करता है.
Windows क्या है ? What is Windows
Windows Operating System के बारे में यह बात तो हम बहुत ही अच्छे से जानते हैं कि इसे Microsoft Corporation ने बनाया है. Windows Operating System Graphical User Interface पर आधारित है. जोकि सबसे अधिक लोकप्रिय Operating System भी बन चुका है. इसका कारण यह है कि Windows user friendly है और इस्तेमाल करने में काफी आसान है.
Windows की लोकप्रियता का एक कारण यह भी है कि इसमें graphic display होता है जिसके चलते mouse and karasel movement से Screen पर Click करके कोई भी Task परफॉर्म किया जाता है. हालांकि इन Task को perform करने के लिए निर्देशों को user को याद रखना पड़ता है.
अब तक Windows के कई version हम market में देख चुके हैं. जिनमें Windows 98, Windows 2000, Windows XP, Windows vista, Windows 7, Windows 8, Windows 10 का नाम शामिल है. यह देखने को मिला है कि Microsoft के द्वारा Windows Operating System में समय के साथ बहुत से बदलाव किए गए हैं और Windows को upgrade किया गया है. लेकिन एक बात का ध्यान रखा गया है कि पुराने version में use किए जाने वाले program नए version में भी Support करते हैं.
Windows की लोकप्रियता समय के साथ बहुत अधिक बढ़ चुकी है और इसके users की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. जिसकी वजह इसे आसानी से रन करना है. हालांकि इसमें traffic काफी अधिक होने के कारण virus का खतरा भी अधिक होता है. साथ ही hacking का खतरा भी Windows में अधिक होता है.
Windows और Linux में अंतर क्या है? Difference Between Windows and Linux Operating System
- Windows Operating System की Speed अच्छी है लेकिन समय के साथ और upgrade होने के साथ इसकी Speed में कमी आ रही है. वही Linux किसी भी Operating System की तुलना में काफी तेजी से respond करता है.
- Windows Operating System का License version खरीदने के लिए पैसा देना होता है जबकि Linux Operating System open source और free platform है.
- Microsoft ने proprietary commercial Software के अंतर्गत Windows को रखा हुआ है, यानि Windows के source code तक user नहीं पहुंच सकता है. लेकिन वही Linux GPLV2 के अंतर्गत रखा हुआ है जिसके चलते user इसके source code तक जा सकता है.
- Windows को install होने में काफी टाइम लगता है लेकिन यह easy to use होता है. जबकि Linux किसी भी कठिन Task को आसानी से कर लेता है मगर इसका उपयोग थोड़ा कठिन होता है.
- Windows graphical user interface पर आधारित Operating System है जबकि Linux Command Line Interface और graphical user interface पर आधारित है.
- Windows Operating System में Virus and Malware होने की संभावना अधिक रहती है. यहां तक कि यह Antivirus के system को भी बिगड़ सकता है. जबकि Linux Operating System में virus और Malware का खतरा कम होता है और यह अत्यधिक secure होता है.
- Windows Operating System Gaming Sector में काफी अच्छा साबित हुआ है जबकि यहां Linux Operating System अभी भी working है.
Windows 11 Features 2022 – विंडोज 11 में कौन-कौन से फीचर्स हैं ?
Windows को Safe Mode में कैसे Start करें, जानिए पूरी Setting?
Pen Drive को Bootable कैसे बनाये?
Network किसे कहते हैं,Computer Network कितने तरह का होता है?
Smart TV क्या है ? कैसे काम करता है Smart LED TV