Windows को Safe Mode में कैसे Start करें, जानिए पूरी Setting?

How to boot in Safe Mode in Windows

How to Start Windows in Safe Mode 2022 in Hindi

कई बार Computer में Spyware or Malware को हटाने के लिए Windows के Safe Mode को Start करना होता है. हालांकि जो लोग Technical Field से हैं वो इस बारे में जानते हैं लेकिन जो लोग Technical Field से नहीं हैं उन्हें ये जरूर जानना चाहिए कि आप अपने Computer में Safe Mode कैसे Start कर सकते हैं. (Windows ko Safe Mode Me Boot Kaise Kare) तो चलिये जानते हैं कि आप अलग-अलग Windows के Version में कैसे Safe Mode को Start कर सकते हैं (Computer me Safe Mode kaise Start kare) और अपने Computer से Malware आदि को हटा सकते हैं. Computer Se Malware Kaise Hataye?

Windows 8 में Safe Mode कैसे शुरू करें? How to start Safe Mode in Windows 8

अधिकतर लोग windows 8 का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी windows 8 Operating System का उपयोग करते हैं तो आप भी Safe Mode में जा सकते हैं. लेकिन ये तभी काम करेगा जब आपका Computer Windows को सामान्य रूप से Access करने के योग्य होगा.

  • Safe Mode में जाने के लिए सबसे पहले Keyboard पर Windows+R Button Press करें.
  • इससे Run Name का Option खुल जाएगा.
  • Run के अंदर MSCONFI को Type करें और OK पर Click करें.
  • इसके बाद एक New Window Pop Up होगी.
  • इसमें Boot Option पर Click करें. ये आपको ऊपर की तरफ दिखाई देगा.
  •  इसके अंदर Safe Boot पर Chek करें और उसके अंदर Minimal को चुनें.
  • Apply पर Click करें और फिर आपका Computer Restart होने लगेगा.
  • Restart होने के बाद आपका Computer Safe Mode में Boot होगा.
  • इस तरह आपका Computer अब जब भी Start होगा वो Safe Mode में ही Boot होगा.
  • अगर आप इसे हटाना चाहते हैं तो आपको फिर से वही Process करना है और Safe Boot को Unchecked कर दें.

Windows XP, Vista 7 में Safe Mode कैसे शुरू करें? How to Start Safe Mode in Windows XP, Vista 7

Windows XP और Vista 7 थोड़े Old version है और इसमें Safe Mode पर जाने का Process थोड़ा अलग है.

  • सबसे पहले अपने Computer को Restart करें या फिर Shut Down करके On करें.
  • Computer में On का Button दबाने के साथ ही Keyboard पर F8 Button Press करते रहें. इसे आपको बार-बार दबाना है.
  • अगर आपको Windows का Logo दिखाई देने लगता है इसका मतलब आपने बहुत जल्दी F8 Button दबाना शुरू कर दिया था. उसे फिर से Restart करके वही Process दोहराए.
  • इस Process में अपने आप Black Screen आएगी और उसमें आपको Safe Mode का Option नजर आयेगा.
  • इसमें 3 Option आते हैं. पहला Safe Mode है. ये Regular Safe Mode Windows को कम से कम Drivers और बिना Internet Connection के Open करगा और ये Virus से निपटने का अच्छा तरीका है.
  • दूसरा Option Safe Mode with Networking है जो आपके Windows को Network Connection Settings के साथ Safe Mode में खोलेगा. ये Mode आपके लिए तब काम का है जब आपको समस्या के निवारण के लिए Drivers Download करने के लिए Internet की जरूरत न हो.
  • तीसरा Mode Safe Mode with command prompt है जो आपको windows के सम्मुख एक DOS Command prompt पर लेकर जाएगा.
  • इन तीनों में से आपको जो भी चाहिए आप उस पर Click करके Safe Mode का Option चुन सकते हैं.

इस तरह आप अपने Computer में Safe Mode को On कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि आप ऊपर बताए गए पहले तरीके से आसानी से Safe Mode में Enter कर सकते हैं और उसे बंद भी कर सकते हैं. तो अगर आप Windows के किसी भी version पर हैं तो एक बार Run पर जाकर ये वाला Option जरूर चेक करें. अगर ये Option आपके Computer पर काम कर रहा है तो आप उसी का उपयोग करें. क्योंकि आप एक ही जगह से उसे शुरू भी कर सकते हैं और बंद भी कर सकते हैं.

Safe Mode क्या है, Computer में Safe Mode On कैसे करे?

Phone aur Computer Me Dark Mode Activate Kaise Kare?

Dark Mode Kya Hai Kaise Use Kare

How to Use AutoCAD – AutoCAD क्या है?

Keyboard Ke Bina Mouse se Typing Kaise Kare?

data-full-width-responsive="true">