Login VS Sign In – Login और Sign in में क्या अंतर है? जानिए विस्तार से
Login VS Sign In
Know in detail what is the difference between login and sign in?
Login VS Sign In :- आजकल हम सभी Computer and Smartphone का Use तो करते हैं ही हैं. जिस तरह से हमें अपने Computer के Browser में जाने पर कई Websites में Login or Sign-in करने की जरूरत होती है ठीक उसी तरह आज हमारे Mobile में मौजूद लगभग हर App में हमें Login or Sign-in की जरूरत होती ही है. आज अधिकतर Website में हमें Login and Sign In का Option देखने को मिलता है.
आप सभी इन Website या App पर Login और Sign-in तो करते ही हैं लेकिन क्या आप इन दोनों के बीच में होने वाले फर्क को जानते हैं? शायद आपका जवाब होगा नहीं ! दरअसल Login और Sign-in के बीच एक बड़ा अंतर होता है जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं.
लेकिन इससे पहले आपको यह जानना बहुत ही जरुरी है कि किसी भी Website या App पर Login or Sign-in की जरूरत कब पड़ती है. दरअसल जब हम किसी Website या App को Access करना चाहते हैं तब हमें उसका उपयोग करने के लिए वहां Login या Sign-in करना जरुरी हो जाता है. क्योंकि इसके बिना हमें Site में Inter करने की Permission नहीं मिलती है.
तो चलिए जानते हैं Login और Sign-in के बारे में सभी जानकारी विस्तार से. और साथ ही समझते हैं कि Login और Sign-in कैसे काम करते हैं और क्या काम करते हैं.
लॉग इन क्या होता है? what is Login
जब हम किसी Website या App पर Login करते हैं तो इसका मतलब है कि वह Website के द्वारा हमारी सभी Activity को Record किया जाता है. इसके बाद हम उस Website या App पर जो भी करते हैं हमारी सभी Activity save होती है. इसके Example के रूप में आप Facebook, Instagram, Twitter आदि को देख सकते हैं. इन सभी Website या App पर हम Login करते हैं.
Social Media Sites के साथ ही आजकल Shopping Sites or E-Commerce Sites पर भी Login का Option मिलता है. वह इसलिए ताकि आपकी Activity को ध्यान में रखा जाए और अगली बार आपकी Choice के अनुसार ही आपको सबसे पहले Result दिखाए जाए.
Sign In क्या होता है? what is Sign- in
Sign In की Term Login के विपरीत दिशा में काम करती है. जब हम किसी Website या App पर Sign In करते हैं तो हमारी Activity को Record या save नहीं किया जाता है. यह इसलिए क्योकि जिस Website पर Sign In का Option होता है उन्हें आपके Data की जरूरत नहीं होती है.
इसके Example के रूप में आप Gmail को देख सकते हैं. आपके जब कभी भी Gmail चलाया होगा तक एक बात का ध्यान जरुर दिया होगा कि हम Gmail पर Sign In करते हैं ना कि Log in यहाँ हमारे सामने हमारे आए और गए हुए Mail ही मौजूद होते हैं. आपकी किसी भी Activity का Record Gmail के द्वारा save नहीं किया जाता है.
क्या होता है Login and Sign In? what is Login and Sign-in
हम सभी Technology के इस दौर में कई ऐसी Website या Apps का उपयोग करते ही हैं जहाँ हमें उसका इस्तेमाल करने के पहले Login or Sign-in करने की जरूरत होती है. यदि हम इन Website पर Login or Sign-in नहीं करते हैं तो हम उस Website का Access भी नहीं कर पाते हैं और ना ही उसपर मौजूद किसी Service का लाभ ले पाते हैं.
किसी भी Website या App पर Login and Sign In करने से पहले हमें उसपर कुछ Details के साथ Account भी बनाना होता है. यह Account बनाने के लिए आपके Name से लेकर Email ID, Date of Birth, Password जैसी कुछ information भरना होती है. हमारी इन information के जरिए हमसे उस Website पर Register करवाया जाता है और हमारा Data वहां save किया जाता है. हमारे इस Data के आधार पर ही हमारा Account बनाया जाता है.
Website या App पर Registration करते समय हम जो Data Fill करते हैं वह Server के Database में एक जगह पर Store कर दिया जाता है. इसके बाद जब भी हम अपने Username/ID and Password की मदद से Login or Sign-in करते हैं तो हमारे सामने हमारा Account Open हो जाता है और हमें अपनी information दिखाई देती है.
उदाहरण के तौर पर हम Facebook को ही ले लेते हैं. जब हम Facebook पर Login करने के लिए जाते हैं तो वहां हमसे ID and Password माँगा जाता है. जैसे ही हम इसे Fill करते हैं तो हमारे सामने हमारी Profile खुल जाती है और हमने अब तक हमारे Account पर जो भी Activity की होती है वह हमारे सामने आ जाती है.
आप इसे किसी Shopping Website पर भी देख सकते हैं. जैसे जब हम किसी Product के बारे में Search करते हैं तो फिर हमें Website पर उस Product से जुड़े Products या एड ही अधिक दिखाए जाते हैं. वह इसलिए क्योंकि Website के पर आपकी Activity का Record होता है और उसके अनुसार आपके नीड की चीजें वह आपको सबसे पहले दिखाता है.
वहीँ Gmail जैसी जगहों पर Activity Record नहीं होती है जिस कारण आपको केवल आपका Actual Data ही दिखाया जाता है. यहाँ पर आपकी कोई Activity भी save नहीं होती है. आपको केवल आपका inbox and Cent Items ही दिखाया जाता है.
Login and Sign In में क्या अंतर होता है? Difference Between Login and Sign-in
पहले हम बात करते हैं Sign In के बारे में. तो आपको बता दें कि किसी Website में Sign In करते समय उस Website के द्वारा आपकी Activity और Data को Store नहीं किया जाता है. आप उस Website पर जाकर क्या कर रहे हैं या आपने किस चीज पर Click किया है या वहां पर क्या क्या देखा है इस बारे में Database में कोई information Store नहीं होती है.
वहीँ बात करें Login के बारे में. तो आपको बता दें कि Login के अंतर्गत काम करने वाली सभी Website आपकी सभी Activity पर नजर रखती हैं. इसीके साथ वे अपनी Website के Server पर आपकी Activity और Data को भी Store करती है. फिर आप उस Website पर जाकर क्या देख रहे हैं या फिर आपके किस चीज को Click किया है सभी का Record Database में Store किया जाता है.
लॉगिन आईडी कैसे बनाई जाती है? How to create Login ID
यह तो हमने जान ही लिया है कि Login and Sign In क्या होता है? Login and Sign In कैसे काम करते हैं? लेकिन यह हमें यह बात भी जानना बेहद जरुरी है कि Login ID बनती कैसे है? क्योंकि हमें किसी भी Website पर Login करने के लिए एक आईडी की जरूरत होती है जिसे हमें Login से पहले खुद ही बनाना होता है. यदि हमारे पास कोई Login ID नहीं है तो हम उस Website का इस्तेमाल नहीं कर पाएँगे.
हम आज कई Websites का Use करते हैं और हम जगह पर Login ID या Account बनाने की Process अलग-अलग होती है. लेकिन हर Process में कुछ Common Factor होते हैं जिनकी जरूरत हमें पडती ही है. जैसे आपका Name, Email ID, Mobile Number, Address, Date of Birth आदि. इन information को भरने के बाद ही किसी Website पर हमारा Account बनता है.
सभी Website के लिए Login ID की बनने की Process अलग अलग हो सकती है. इनमें से हम आपको कुछ के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसपर आपको ऐसे Option मिलेंगे जिनकी सहायता से आपका उस Website पर Account बनेगा.
Facebook ID कैसे बनाये? How to Create Facebook ID
इस पर Account बनाने के लिए आपको Website के Page पर Sign Up करना होगा.
ट्विटर अकाउंट कैसे बनाये? How to Create Twitter Account
Twitter पर Account बनाने के लिए आपको Website के Page पर Sign Up करना होगा.
गूगल Account कैसे बनाये? How to Create Google Account
Google पर नया Account बनाने के लिए आपको Create Account पर Click करना होगा.
अमेज़न अकाउंट कैसे बनाये? How to Create Amazon Account
Amazon पर Account बनाने के लिए आपको Website के Page पर जाकर New customer के Option पर Click करना होगा.
इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाये? How to Create Instagram Account
Social Media Site Insta Account बनाने के लिए आपको Singn Up Process को Follow करना होगा.
इसी तरह सभी Website और App काम करते हैं. सभी के इस्तेमाल से पहले हमें इन पर Account बनाना है और हमारी All information Fill करना है. इसके बाद हमारे पास एक ID and Password होता है जिसकी मदद से हम Login or Sign-in कर पाते हैं.
Media.net क्या है,Media.net से पैसे कैसे कमाए?
Google Adsense में Tax Information Form कैसे भरें?
How To Use Google Pay 2021 – Google Pay Account कैसे बनाएं?
Gmail par secret E-MAIL kese bheje?