India में चीन को लेकर हर तरह नकारात्मक माहौल बना हुआ है, चीन से स्टार्ट हुए Coronavirus disease COVID-19 ने लोगों को Chinese product को Boycott करने पर मजबूर कर दिया है. इस कंडीशन में Mobile प्रेमियों के मन में कई तरह के सवाल है, कि आखिर वह कौन सा Smartphone खरीदें? क्योंकि India में अधिकतर Chinese कंपनियों के साथ दूसरे देश के Brand काफी चलन में है. हर कोई इस कशमकश है, कि वह किस Company का Smartphone खरीदें.
भारतीय बाजारों में जिन Smartphone का सबसे ज्यादा बोलबाला है उनमें से अधिकतर चीनी कंपनियों के ही Smartphone है, चाहे वह Vivo, Xiaomi, Oppo, Realme, or Huawei, Infinix, Techno, Motorola यहां तक कि Nokia की Promoter HMD Global में भी Chinese Foxconn के share हैं.
Corona virus की शुरुआत China से हुई थी, यही कारण है कि अब India के लोग Chinese Product Buycott कर रहे हैं. भारतीय User अपने Smartphone से भी सभी Chinese apps को remove कर रहे हैं, User अब सिर्फ made in India पर फोकस कर रहे हैं, Made in china Smartphone खरीदने के पक्ष में वह अब बिल्कुल भी नहीं है, भले ही Chinese Smartphone बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं, लेकिन Chinese Smartphone के अलावा और भी ऐसी बहुत Mobile companies हैं, जिनके Smartphone का हम यूज कर सकते हैं, और वह Chinese companies नहीं है. Market में ऐसी कई companies हैं, जिनका China से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है. बहुत सारी companies India की भी है, जिनका यूज हम कर सकते हैं.
Oppo, Vivo, Xiaomi, OnePlus, Huawei, Reality जैसे कई बड़े Brand Chinese है, Nokia HMD Global की Company है, लेकिन इस Company का बड़ा हिस्सा चीनी Company Foxcon के पास है. LG and Samsung South Korea की companies हैं, और इनका China से किसी तरह का कोई कनेक्शन नहीं है Asus Taiwan की Company है, Apple America की Company और Panasonic Japan की Company है, जिनके Smartphone आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे, जो व्यक्ति Chinese कंपनियों के Smartphone नहीं खरीदना चाहते हैं, उनके पास LG, Samsung, Apple, Panasonic जैसी कई Company के Smartphone खरीदने का एक Better option होता है, क्योंकि यह सभी companies Chinese नहीं है.
India में क्रांति लाने वाले Made in China Smartphone की खूबियां चाहे जितनी हो लोग चाहे जितनी उनकी सराहना कर ले, लेकिन Chinese कंपनियों को देखने का नजरिया अब बदल गया है. अब कोई भी सकारात्मक रूप से इन कंपनियों के Product को नहीं देखता है.
कई लोगों की नजरों में Chinese Product बहुत ही सस्ते और हल्की गुणवत्ता के माने जाते हैं, जब हम Friends group में कहीं जाते हैं तो Made in China Phone होने के कारण हमारे फ्रेंड हम पर कई तरह के जोक बनाए जाते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है इस बात को हम नकार नहीं सकते हैं, कि Advanced technic को India में लाने वाला और कोई नहीं बल्कि China ही है, जिसकी वजह से India के लोग Latest Product तक अपनी पहुंच बना पाए हैं.
Smart Product जो Made in China Mobile से लेकर कई तरह की Electronic Product Chinese है. Mid Range Segment & Budget Smartphone कि यदि बात की जाए तो इतना Made in China Category में कई तरह के Smartphone आते हैं, उनमें Galaxy A10s, Galaxy A10s, Samsung Galaxy M10s, Panasonic Eluga Ray 610, LG W30 और भी कई तरह के Smartphone शामिल है.
आप इनमे से कोई सा भी Smartphone खरीद सकते हैं. ₹10000 ₹20000 की Range में यदि आपको Smartphone खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए Galaxy M31s, Galaxy M31, Samsung LG W30 Pro जैसे कई Smartphone लेने पर आप सकारात्मक विचार कर सकते हैं.
Premium segment के Smartphone :-
Premium segment के Smartphone की गति बात की जाए तो यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे Premium segment के Smartphone की Market में भरमार है. ₹40000 से कम की Range मै Samsung Galaxy Note 10 Lite, Asus 6Z,Galaxy S10 Lite, Google Pixel 3a, ASUS ROG Phone 2 और iPhone 8 सीरीज के Smartphone को आप सिलेक्ट कर सकते हैं .
आज के समय में India देश में Make in India का नारा जोरों शोरों से चल रहा है, लेकिन जब बात आती है Smartphone की तो हर कोई विदेशी कंपनियों की तरह ही आकर्षित होता है. यदि आप Make in India Slogan का समर्थन करते हैं, तो आपको Foreign companies Smartphone ना खरीदते हुए Indigenous companies phone खरीदना चाहिए ताकि Make in India Slogan का समर्थन आप सही तरीके से कर सकें.
देखा जाए तो India Mobile companies Foreign Mobile Companies से काफी पिछड़ रही है. विदेशी companies अपने देश में जिस तरह के FEATURES हमें कम कीमत में मुहैया करा देती है, उस Range में भारतीय companies हमें वह सब फैसिलिटी नहीं दे पाती है. विदेशी companies समय के साथ खुद को Upgrade करते हुए Latest FEATURES के Smartphone का निर्माण करती है, जो सभी Mobile प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करने का मेन काम करती है, शायद यही कारण है कि भारतीय व्यक्ति Foreign Companies Smartphone की तरह अधिक आकर्षित होते हैं.
India की Mobile companies कौन-कौन सी है? (India mobile companies)
India की Mobile companies बहुत सारी है, लेकिन कई व्यक्तियों को अपने ही देश की Mobile कंपनियों के नाम मालूम नहीं है और मालूम भी होता है तो वह उनको उस के बारे मे जानकारी नहीं होती है, कि यह स्वदेशी Company है.
भारतीय Mobile companies कौन सी है? (Indian mobile companies)
Made in india Smartphones
– Lava
– Micromax
– Carbon
– Spice
– Intex
– XOLO
– Life
– Cellcon
– Videocon
– Onida
– Wipro
– HCL
– Akai
– Eye Bell
– Salora
– T Series
– texla
– ARISE
Chinese Mobile कंपनियों के नाम क्या है? (Chinese Mobile companies)
– Asus
– Lenevo
– Gionee
– Coolpad
– Vivo
– Oppo
– Huawei
– Real Me
– Xiaomi (Mi)
अमेरिका Mobile कंपनियों के नाम क्या है? (US mobile companies)
– Apple
– Dell
– motorola
– HP
– Microsoft
– infocus
जापान की Mobile कंपनियों के नाम क्या है? (Japan mobile companies)
– SANSUI
– Toshiba
– Sony
– Panasonic
दक्षिण कोरिया Mobile कंपनियों के नाम क्या है? (South Korea Mobile companies)
– LG
– Samsung
ताइवान Mobile Company के नाम क्या है? (Taiwan Mobile companies)
1.HTC
2.ACER
3.ASUS
दूसरे देश के Mobile कंपनियों के नाम (other country mobile companies)
– Philips Netherlands company
– Nokia Finland company
– Blackberry and Datawind Canadian company
क्या आपके पास भी है Made in China Smartphone?
China Product पर भरोसा क्यों करें?
ऐसा जरूरी नहीं है कि China के सभी Product Low quality के ही हो आपको भी इस बारे में पता है कि वर्तमान में भारतीय बाजारों में Chinese कंपनियों के Product का बोलबाला रहा है. भारतीय लोग जितना विश्वास स्वदेशी Brand पर नहीं करते हैं, उससे ज्यादा भरोसा वह Chinese Product पर करते हैं. स्वदेशी चीजों को खरीदने से पहले वह कई बार सोचते हैं लेकिन जब बात आती है Chinese Product की तो बिना कुछ सोचे समझे वह उस उस Product को खरीद लेते हैं.
Mobile की दुनिया में भी यदि देखा जाए तो Chinese कंपनियों के मोबाइलों ने Market में धूम मचा कर रखी हुई है, इसका उदाहरण आप OnePlus, Xiaomi, LeEco के अLava और भी कहीं ऐसे Product है जो China के तो हैं, लेकिन Market में इन्हीं का बोलबाला है सिर्फ Mobile की दुनिया में ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी Chinese Product को ज्यादा महत्व दिया जाता है.
कई सारे pen drive Product ऐसे हैं जो सस्ते होने के साथ-साथ किफायती भी होते हैं, हालांकि वह Made in China तो होते हैं, लेकिन फिर भी हम उन्हें खरीदते हैं, क्योंकि कई व्यक्तियों को महंगी चीजें पसंद नहीं है, वह सस्ते की तलाश मे Chinese Product को ही अपना पहला विकल्प रखते हैं. महंगे से महंगे Phone हो या फिर सस्ते से Cheap Simple Phone Market में सबसे ज्यादा डिमांड Chinese कंपनियों के China Mobile की है.
Apple IPhone का निर्माण China मैं होता है! (Apple iPhone is manufactured in China)
इस बात को जानकर आपको थोड़ी तो हैरानी होगी कि Top Most Brand Apple iPhone का निर्माण China में होता है. इस बात को जानकर आप चोकिए मत क्योंकि Apple के साथ-साथ और भी ऐसे कई ब्रांच है, जिनका China से कनेक्शन है. हम जिन डिवाइस का यूज कर रहे हैं, हो सकता है कि वह डिवाइस का भी China से किसी न किसी तरह से कोई संबंध होगा.
Apple Technology को US में Develop किया जाता है, जबकि इसके कई पार्ट्स दुनिया के अलग-अलग देशों में बनाए जाते हैं, लेकिन Iphone manufacturing China में ही होती है.
China से Smart Phone का कनेक्शन क्या है? (What is the connection of Smart Phone to China)
Iphone Apple ही नहीं और भी कई ऐसे Android Brand है, जिनका China से सीधा कनेक्शन है और हो सकता है कि हम जो Smart Phone यूज कर रहे हैं वह भी China Product ही हो क्योंकि LG, Samsung, Sony, 1 Plus, Oppo, Vivo जैसे कई Smart Phone Made in China है, इसलिए Made in China Product से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगता है.
हम चाहे जितना Made in China Product से बचने की कोशिश कर ले लेकिन तकनीकी की इस दुनिया में कहीं ना कहीं हमारा सामना China में निर्मित Product से हो ही जाएगा अधिकतर Brand China में ही अपने Product का उत्पादन होता है जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है.
China Product की Range (China Product Range)
सामान्य देखा जाए तो China Product की Range बहुत बड़ी है, क्योंकि आपको इसमें सस्ते से सस्ता और महंगे से महँगा Phone भी खरीद सकते हैं, जब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन होते हैं, तो उनमें से किसी एक का चयन करना हमारे लिए काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन समझदारी से हम इस सिचुएशन से निकल सकते हैं, इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि हम स्वदेशी और विदेशी के बीच में सही कंपैरिजन करके सही Product सही कीमत में खरीद कर उसका सही तरीके से उसका यूज़ करें.
जब हम Market में कोई Device खरीदने जाते हैं, तब हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि, हमें ऐसी विश्वसनीय विक्रेता की दुकान से ही खरीदारी करना चाहिए जिसकी Market में इमेज बहुत अच्छी हो आप वहां से Product को खरीदने के साथ उसकी गुणवत्ता पर भरोसा कर सकेंगे या फिर यदि आप shopping online कर रहे हैं, तो Online खरीदारी करते हुये हमे ध्यान रहे कि ज्यादा Discount या फिर Gift items को देखकर किसी भी Product का Selection नहीं करना चाहिए.
जब भी हम कोई Smartphone खरीदते हैं, तो हमें कई प्रकार के Privacy and Security को share करना होता है. इसलिए जब भी हम कोई Product खरीदते हैं, तो उसकी खूबी और कमी के बारे में हमने अच्छी तरीके से पता होना चाहिए ताकि बाद में हमें किसी तरीके का पछतावा ना करना पड़े. जब भी हम किसी भी Product को खरीदने जाते हैं, तो किसी Expert या फिर अनुभवी व्यक्ति से इस बारे में राय जरूर लेना चाहिए ताकि हमें बाद में पछताना ना पड़े.
भारतीय Mobile Company के सबसे लोकप्रिय Brand कौन-कौन से हैं?
Micromax :-
Micromax Company India में घरेलू Mobile handset की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. Micromax सबसे बड़ी Mobile handset विक्रेता है. Micromax ने अपना Market Nepal Hong Kong मैं भी शुरू कर दिया है. Micromax India में तेज गति से बढ़ता हुआ Mobile Brand बन गया है, और डाटा कार्ड में थी अग्रणी सेवा उपलब्ध कराता है.
एक समय था जब Market में Micromax Company का बोलबाला था, हर किसी की पहली पसंद Micromax Company होती थी, लेकिन धीरे-धीरे Micromax Company के handset लोगों की लोकप्रियता से दूर होते जा रहे हैं, लेकिन आज भी ऐसे कई व्यक्ति है, जो Micromax Company को ही अपना पहला सिलेक्शन बनाते हैं.
Carbon :-
Carbon Mobile Company भारतीय Mobile उपकरण निर्माता Company है, यह सबसे प्रमुख Mobile उपकरण निर्माण कंपनियों में से एक है. Carbon Company Smart Phone, Tablet और Mobile Phone के सामान का विक्रेता है. Carbon Mobile में Vodafone Airtel CEO Idea जैसे प्रमुख Telecom companies के साथ Tieup किया हुआ है.
Lava :-
Lava Company International Limited Mobile handset उद्योग में एक बहुराष्ट्रीय भारतीय Company है. Lava India में Mobile Phone डिजाइन केंद्र स्थापित करने के साथ नई विनिर्माण सुविधाओं को स्थापित करने की दिशा में तत्पर काम कर रहा है.
Intex:-
भारतीय Smartphone Consumer and IT accessories manufacturing company में Intex Technology एक प्रमुख Company है, सबसे ज्यादा बिक्री करने के मामले में Intex India की दूसरी सबसे बड़ी बिक्री करने वाली Mobile Company भी है
I ball :-
महाराष्ट्र में मुख्यालय वाली I ball Company बहुत ही लोकप्रिय भारतीय Electronic Company है I ball Mobile handset के साथ साथ computer उपकरणों Tablet और Smartphone का भी विकास करती है. Mobile की दुनिया के साथ-साथ I ball ने computer के क्षेत्र में भी काफी नाम अर्चित किया है I ball Company के कई ऐसे Product हैं जो लोगों की पहली पसंद बनते हैं
Android Smartphone Ki RAM Kaise Badhaye?
Hang और Slow Smartphone को New Trick से बनाएं Fast
जानिए Jio Smartphone के Specification और features
Smartphone खुद बोलकर बताएगा कौन कर रहा है आपको आपको Call