Pen Drive का Data कैसे Recovery करें, डाटा रिकवर करने वाला Software
पेन ड्राइव आजकल लगभग सभी के पास होती है. लोग इसमें अपना जरूरी डाटा रखते हैं ताकि कहीं से भी इस डाटा पर काम किया जा सके. खैर डाटा रखना अच्छी बात होती है लेकिन कभी-कभी पेन ड्राइव में मौजूद डाटा हमारी गलती (Pen drive data delete) के कारण या किसी और की गलती के कारण डिलीट हो जाता है तब बड़ा दुख होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप पेन ड्राइव में डिलीट हुए डाटा को रिकवर (Pen drive data recovery) कर सकते हैं.
पेन ड्राइव का डिलीट डाटा कैसे रिकवर करें? (How to recover deleted files from pen drive)
पेन ड्राइव का डाटा रिकवर करना या वापस लाना थोड़ी टेड़ी खीर है क्योंकि इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल (Pen drive data recovery software full version) करना पड़ेगा. लेकिन इसका प्रोसेस काफी आसान है. जिससे कोई भी व्यक्ति पेन ड्राइव का डाटा रिकवर कर सकता है. आप नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस देख सकते हैं.
– सबसे पहले तो आपको Stellar Phoenix data recofery software को डाउनलोड करना है. जिसे आप इस लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.
– सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें और अपनी पेन ड्राइव अपने कंप्यूटर में लगाएं.
– सॉफ्टवेयर को ओपन करके अपनी पेन ड्राइव को चुनें और Scan पर क्लिक करें.
– अब आपकी पेन ड्राइव का डिलीट हुआ डाटा स्कैन होना शुरू हो जाएगा.
– थोड़े ही समय में ये सॉफ्टवेयर आपकी पेन ड्राइव को स्कैन कर लेगा और आपकी फाइल आपको Show करने लगेगा.
– अब Turn off preview को On करें और आप जिस डाटा को वापस लाना चाहते हैं उस पर मार्क या टिक करें.
– अब अपने डाटा को सिलेक्ट करें और रिकवर पर क्लिक करें.
– जैसे ही आप रिकवर पर क्लिक करेंगे तो ये आपसे अपग्रेड वर्जन का यूज करने को कहेगा. लेकिन याद रखें कि आप अगर 1 जीबी से कम डाटा को रिकवर कर रहे हैं तो आप इसे फ्री में कर सकते हैं.
तो इस तरह आप आसानी से अपनी पेन ड्राइव, एसडी कार्ड, मेमोरी कार्ड आदि की फाइल को रिकवर कर सकते हैं. डाटा रिकवर करते वक्त ध्यान रखें कि आपको इसके लिए internet connection की आवश्यकता होगी और अगर आप फ्री में डाटा रिकवर करना चाहते हैं तो सिर्फ 1 जीबी का ही डाटा रिकवर कर पाएंगे.
Block Website Open : ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें, VPN का इस्तेमाल कैसे करें?
Name Ringtone Maker Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye?
Mobile Hang Problem Solution In Hindi
Gmail Smart Compose Aur Gmail Smart Reply Kya Hai
Computer Me Folder Lock Kaise Kare
ये 5 Apps Mobile में Install करें, कमाए पैसा ही पैसा