सरकारी कर्मचारी हो या Private company में काम रहा कोई व्यक्ति, सभी के लिए PF बहुत जरूरी होता है क्योंकि वह उसकी उम्रभर की कमाई हुई जमा पूंजी होती है। वह सोचता है कि यह उसके Retirement के बाद काम आएगी लेकिन कहते है ‘वक़्त कभी कह कर नहीं आता है।’ ऐसे में EPF (ईपीएफ) में जमा रकम आपके काम आ सकती है। इस रकम को प्राप्त करने के लिए आप EPFO के ऑफिस की मदद लेते है लेकिन आपको जानकर ख़ुशी होगी कि कर्मचारी प्रोविडेंट फण्ड में जमा राशि को आप Online भी निकाल सकते है। ऑनलाइन निकासी की प्रक्रिया काफी आसान है। ध्यान रहें, इसके लिए आपके पास UAN (यूएएन) नंबर होना बहुत जरूरी है।
UAN (यूएएन) नंबर क्या है
यूएएन मतलब ‘यूनिवर्सल अकाउंट नंबर’ होता है। आपको बता दें, इस अकाउंट का इस्तेमाल PF के पैसे जमा और निकासी के लिए किया जाता है। यह अकाउंट व्यक्ति को Income Tax में भी मदद करता है। वैसे ऑनलाइन निकासी की बात करें तो आपका आधार नंबर आपके यूएएन नंबर से लिंक होना चाहिए। इसके लिए आप ईपीएफओ के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए और यूएएन नंबर को active करें।
‘यूएएन’ नंबर को Active करने के बाद क्या करें
# यदि आपका यूएएन नंबर एक्टिव है और आधार से भी लिंक है तो आप ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए और लॉग इन करें। लॉग इन करते ही अपनी KYC डिटेल्स वेरिफाई करें और Manage Tab पर क्लिक करें। इसके बाद मैन्यु बार में जाए और Online Services के ऑप्शन को चुनें।
# Online Services में क्लैम सिलेक्ट करें और 3 फॉर्म (फॉर्म 10C, 31C और 19C) में से एक को चुनें। इसे सिलेक्ट करते ही आपको Member Detail पर अपने अकाउंट के आखिरी के 4digit कन्फर्म करने होंगे। यह कन्फर्म होते ही COU (Certificate of Undertaking) पर क्लिक करें और ऑनलाइन निकासी के लिए क्लैम करें।
# इस दौरान आपको एक बार फिर 3 ऑप्शन दिखेंगे जिनमें (फॉर्म 10C, 31C और 19C) शामिल है। तीनों ऑप्शनों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद एक ऑप्शन को चुनें और ऑनलाइन निकासी प्रक्रिया को आगे बढायें। फॉर्म सबमिट करने के बाद ईपीएफओ आपके अकाउंट को वेरिफाई करेगा और आपके Bank Account में PF की राशि ट्रांसफर कर देगा। वैसे तो यह ऑनलाइन प्रक्रिया है लेकिन इसके अप्रूवल में करीब 10 दिनों का समय लगता है। यहाँ से आप अपने PF अकाउंट की जानकारी भी ले सकते है।