Coronavirus Disease COVID-19 – Vaccine Certificate में गलती को कैसे सुधारें?
How to Rectify Errors In COVID-19 Vaccine Certificate
How to Correct Errors in COVID-19 Vaccine Certificate
Coronavirus Disease COVID-19 :- देशभर से कोरोना महामारी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. हालाँकि covid-19 vaccine (कोविड-19 वैक्सीन) के आने के बाद लोगों ने राहत की सांस जरुर ली है. इस Vaccine के दो डोज (Vaccine 2 Doses) आ चुके हैं और लगभग लोगों ने ये दोनों Vaccine भी लगवा ली हैं. दोनों Vaccine के लगने के बाद Government की तरफ से एक वैक्सीन Certificate (COVID-19 vaccine certificate) दिया जाता है.
Vaccine Certificate क्या है? What is Vaccine Certificate
यह Vaccine Certificate हर किसी के लिए बहुत ही जरुरी होता है. चाहे आप कहीं जा रहे हों या फिर किसी और देश या राज्य की यात्रा कर रहे हों यह Certificate बहुत ही जरुरी हैं या यह कहे कि अनिवार्य है. यह एक बेहद ही Documento Importante बन चुका है जो कि Office से लेकर हर जगह पर भी अनिवार्य कर दिया गया है.
Vaccine Certificate में हुई गलती कैसे सुधारे? How to Correct Errors in Your Covid Vaccine Certificate
लेकिन कई लोगों को Vaccine Certificate (Mistake in Vaccine Certificate) में गलती के कारण परेशान भी होना पड़ रहा है. दरअसल कई बार Certificate में कुछ गलतियाँ हो जाती हैं जिस कारण लोगों को Problem होती है. क्योंकि अपने पास COVID-19 का Certificate (Covid-19 Vaccine Certificate) होने के साथ ही इसका सही होना भी जरुरी होता है.
इसे आज एक Official Document की तरह देखा जाने लगा है. इस Document में एक Beneficiary ID मौजूद होती है जिसमें Unique 13-अंक होते हैं जोकि इसके बारे में जानकारी देते हैं. इस Certificate में Vaccination से जुड़ी सभी जानकारियां होती हैं. इसमें Vaccine लेने की डेट से लेकर, Vaccine का नाम, जगह, टाइम और इसके साथ ही Vaccine लगाने वाले Health Officer का नाम भी लिखा होता है.
Vaccine के इस Certificate को आप अपनी मर्जी से Download भी कर सकते हैं. और यदि आप इस Certificate में किसी तरह की गलती पाते हैं तो आप इसे ठीक भी कर सकते हैं. लेकिन इसे ठीक करने के लिए केवल एक ही मौका मिलता है. आप इस दौरान नाम से लेकर Date Of Birth, Photo Id Number, Gender आदि को ठीक कर सकते हैं. लेकिन इन्हें ठीक करते समय काफी सावधानी रखना जरुरी है क्योंकि यह केवल एक बार ही किया जा सकता है.
Vaccine Certificate में कैसे सुधार करें? (How To Change Vaccine Certificate)
1. इसके लिए आपको सबसे पहले COVID-19 के लिए जारी की गई Website (COVID-19 Website) https://www.cowin.gov.in/ पर जाना होगा.
2. यहाँ जाने के बाद Tap Register/Sign के Option पर आपको Click करना होगा.
3. इसके बाद आपके सामने एक Box नजर आएगा और आपको यहाँ vaccination के लिए Registered Mobile Number डालना होगा. जैसे ही आप Mobile Number Pडालते हैं तो आपको इसके OTP करने के लिए Tap करना पड़ेगा.
4. इसके बाद आपके Mobile पर एक OTP आएगा जिसे आपको verify करना होगा.
5. यहाँ पर Log In करने के बाद आपके सामने रेज ऐन इश्यू का Option नजर आएगा. जिसपर Click करने के बाद आपको Member Select करना है और फिर Correction in Certificate पर Click करना है.
6. इसके बाद आपको यहाँ Self-Correction Option मिलेगा जिसके द्वारा आपको उन विवरणों का चुनाव करना है जिनमें आपको सुधार करना है.
7. आपको एक खास बात इस बारे में बता दें कि आप यहाँ अपने सारे Option में से केवल 2 को ही सही कर सकते हैं.
8. जैसे ही आप अपने Certificate में सुधार कर लेते हैं तो आपको Continue and Submit पर Click करना है. आप जैसे ही यहाँ Click करते हैं तो आपकी Request ले ली जाती है और चेक किए जाने के बाद आपको नया Certificate Changes के साथ issue कर दिया जाता है.
Vaccine Certificate डाउनलोड कैसे करे? How to Download Vaccine Certificate
आप अपने Vaccine Certificate (Vaccine Certificate) को covid के लिए बनाई गई Website से Download कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस Certificate को Aarogya Setu App के माध्यम से भी Download कर सकते हैं. लेकिन यदि आपको इसमें कुछ प्रॉब्लम आ रही है तो चलिए हम आपको बताते हैं Vaccine Certificate Download (Download Vaccine Certificate) करने के बारे में.
इसे Download करना सबसे लिए जरुरी बताया जा रहा है. और वह इसलिए भी क्योंकि यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस Certificate को अनिवार्य किया जा सकता है. और यह भी हो सकता है कि यह Aadhar Card जितना ही महत्वपूर्ण भी हो जाए. हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपना Vaccine Certificate Download कर सकते हैं. how to download Vaccine Certificate?
वैसे इसके कुछ तरीके हम आपको पहले ही बता चुके हैं जिनमें एक COVID की Website पर से हैं तो दूसरा Aarogya Setu से है. लेकिन अब एक और नया तरीका भी आप गया है जिसमें आप whats apps के माध्यम से भी Vaccine Certificate को Download कर सकते हैं. तो चलिए बताते हैं इसके बारे में.
Vaccine Certificate वाट्सएप पर डाउनलोड कैसे करे? How to Download Vaccine Certificate on WhatsApp
Government of India यानि भारत सरकार (Indian Government) द्वारा लोगों की मदद हेतु MyGov Corona Helpdesk whats apps chatbot को भी शुरू किया गया है. जहां आपको अपने Vaccine Certificate को Download करने के लिए chatbot का उपयोग करना होता है.
1. आपको सबसे पहले MyGov Corona Helpdeskके whats apps (whatsapp) Number +91 9013151515 को अपने Mobile में सेव करना है.
2. इसे जैसे ही आप अपनी Contact List में Add कर लेते हैं. इसके बाद आपको अपने whats apps में जाकर Search Bar पर MyGov के Number वाला chat window open करना है.
3. इसके बाद आपको यहाँ Download Certificate लिखना है. जैसे ही आप यहाँ Command को Type कर देते हैं तो आपको whats apps के द्वारा एक OTP भेजा जाता है. इस OTP को आपको MyGov के whats apps Chat Box में डालना होगा.
4. यदि आपके एक Mobile Number से कई लोगों का Registration हुआ है तो आपको उन सब लोगों की एक सूची भेजी जाती है और उनमें से आपको जो Certificate चाहिए उसका चयन करना होता है.
5. आपके सामने Registered लोगों के अनुसार Number शो होंगे. इनमें से आपको वह Number Type करना है जिसका Certificate आपको चाहिए. इसके बाद whats apps Chat Box के द्वारा आपको Vaccine Certificate (Vaccine Certificate download from whatsapp) भेजा जाता है जिसे आप Download कर सकते हैं.
Vaccine से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब :
Questions and Answers Related to Vaccine Coronavirus Disease COVID-19
क्या Corona Vaccine लेना जरूरी है? (Is vaccination important)
इसके लिए हम आपको बता दें कि यह अनिवार्य नहीं है कि आपको यह Vaccine लेना है. यह पूरी तरह से आपका निजी फैसला हो सकता है. लेकिन सरकार के द्वारा लोगों को इस टीके को लगवाने की सलाह दी जाती है ताकि उनके शरीर की क्षमता बढ़ जाए और वे virus का सामना कर पाए.
किन लोगों को टीका लगाया जा सकता है ? Who can be vaccinated?
18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग इस टीके को लगवा सकते हैं. हालाँकि कुछ सूरतों में जैसे बीमारी, दूध पीते बच्चों, गर्भवती महिलाओं आदि के लिए Doctor के Counseling पर इसे लगवाने की सलाह दी जाती है.
क्या टीके की दोनों खुराकें जरुरी होती हैं ?
इसके लिए हमारा जवाब है हाँ, दरअसल दोनों टीकों को लेने के लिए सरकार की सलाह पहले ही दी जा चुकी है. Vaccine की दोनों खुराकों को लेने के बाद शरीर की बीमारी से लड़ने की क्षमता काफी बढ़ जाती है. एक खुराक लेने वालों के बजाय दोनों खुराकों को लेने वालों की शारीरिक क्षमता अधिक होती है.
covaxin और covishield में से अच्छा टीका कौनसा है ? Which is the best hinge between covaxin and covishield?
दरअसल covaxin और covishield दोनों ही टीके अच्छे हैं. इन दोनों में से किसी एक को अधिक या कम नहीं बताया जा सकता है. दोनों समान रूप से सुरक्षित हैं.
Vaccine की दोनों Vaccine के बीच कितना अंतर है?
covishield की दोनों खुराकों में 12 से लेकर 16 सप्ताह का अंतर होना चाहिए तो वहीं covaxin के लिए यह मियाद 28 दिन है.
zindagi Ya Mot Kya Hai Coronavirus? Yaha Milegi Sahi Information
Made in india Smartphones List in 2021
Mobile पर कब तक Online Class लेते रहेंगे आपके बच्चे, use करें ये Tablet
Pulse oximetry क्या है, कोरोना मरीजों के लिए कैसे है संजीवनी बूटी