Network किसे कहते हैं,Computer Network कितने तरह का होता है?
Types of Computer Network
What is Network in Hindi – LAN, MAN, WAN Network क्या है?
Network :- हेलो दोस्तों ! इस बात से तो इनकार नहीं किया जा सकता कि आज का युग Computer का युग है. Computer आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. हममें से कई लोग Computer के बारे में अच्छी खासी नॉलेज (computer knowledge) रखते हैं लेकिन कई लोग अभी ऐसे हैं जिन्हें Computer के बारे में नॉलेज कम है.
जैसे आज हम बात कर रहे हैं Computer Network के बारे में. Computer Network से आज हम सभी जुड़े हैं लेकिन हममें से बहुत कम ही लोग इस बारे में जानते हैं कि Computer Network क्या है? (what is Computer Network) या Computer Network कितने प्रकार के होते हैं? (Types Of Computer Networks) तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको देने वाले हैं Computer Network से जुड़ी सभी जानकारियां.
Computer Network क्या होता है? What is Computer Network
इसे हम 2 शब्दों के माध्यम से समझते हैं पहला Computer और दूसरा Network. अब Computer के बारे में तो हम लगभग जानते ही हैं और Network वह होता है जो किसी एक वस्तु को दूसरी वस्तु से जोड़ता है. इसे Computer की भाषा में समझे तो जब हम दो या दो से अधिक Computers को Wired Or Wireless Medium की सहायता से जोड़ते हैं इसे Computer Network कहा जाता है.
Example : किसी भी Office में एक से अधिक Computer का इस्तेमाल किया जाता है और वे सभी आपस में किसी न किसी Medium द्वारा Connected होते हैं. इसे Computer Network कहते हैं जो कि सभी Computers को एक दूसरे से जोड़ कर रखता है.
Network क्या होता है? What is Network
आपको बता दें कि Network वह Medium होता है जो किसी भी information (इंफॉर्मेशन) को एक Computer से दूसरे Computer तक ले जाने का काम करता है. जैसे पहले के जमाने में हमें जब कोई खास information कहीं पहुँचाना होती थी तो हम कबूतरों का इस्तेमाल करते थे. जब यह Process थोड़ी पुरानी हुई तो इसका स्थान पोस्ट या डाकिए ने ले लिया. फिर हम चिट्ठी के जरिए या तार लिखकर दूसरे व्यक्ति तक हमारी बातें पहुंचाते थे.
हालाँकि इन सभी Systems में काफी समय लगता था और ऐसे में कई बार information सही समय पर नहीं पहुंच पाती थी काफी लेट हो जाता था. लेकिन जब से Computer Network आया है तब से यह काम काफी आसान और तेज हो गया है आज हम किसी भी information को एक जगह से दूसरी जगह कुछ Seconds में ही भेज सकते हैं.
लेकिन Computer Network सिर्फ एक Type का ही नहीं होता है Computer Network के कई Types (Computer Network Types) होते हैं जिनके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं. लेकिन इससे पहले आपको Computer Network के बारे में ही थोड़ी सी information और दे देते हैं.
दोस्तों Computer Network को हम Data Network के नाम से भी जानते हैं जो कि एक साथ में बहुत सारे Computer को Connect करता है. यह Connection Wired भी हो सकता है या फिर Wireless (wireless) भी हो सकता है जब हम कुछ Computer को आपस में Connect करते हैं और उनके बीच में information Sharing का काम होता है तो उसे Computer Network या Data Network (Computer Network or Data Network) कहा जाता है. Network के लिए Use होने वाली Device Computer की साथी हमारी Smartphone, Mobile Phone, Server या फिर अन्य Networking Hardware Devices हो सकते हैं.
Network Devices क्या होती है? What is Network Devices
जब हम किन्हीं दो Computer को एक दूसरे से Information Sharing के लिए Connect करते हैं उनमें से एक Device का काम होता है Data को भेजना (Data sending) और दूसरे का काम होता है Data को Receive (Data Recieve) करना, इनको ही Network Device कहा जाता है.
इसे दूसरे शब्दों में अगर हम समझे तो जब हम दो Mobiles को Bluetooth से Connect करते हैं. और एक Mobile से दूसरे Mobile में कुछ Data Sand करते हैं तो इस स्थिति में इन Mobile को Network Device (Network Device) कहा जाता है.
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि Network एक तरह का नहीं होता है यह मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं LAN, MAN and WAN. हालांकि इसके अलावा भी कहीं ऐसे Computer Network है जिनके बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं तो चलिए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से.
Types of Computer Network
1. LAN (Local Area Network)
2. MAN (Metropolitan Area Network)
3. WAN (Wide Area Network)
4. WLAN (Wireless Local Area Network)
5. PAN (Personal Area Network)
6. CAN (Campus Area Network)
7. SAN (Storage Area Network)
Local Area Network (LAN) क्या है? What is a Local Area Network (LAN)
LAN का Full Form होता है Local Area Network. जो Local Computer एक दूसरे से Connect करने के काम आता है. Local Area Network के अंतर्गत हम कम जगह में कई Computers को एक दूसरे से Connect करते हैं. LAN का इस्तेमाल मुख्य रूप से एक कमरे या एक बिल्डिंग में Network Devices को Connect करने के लिए किया जाता है. LAN का इस्तेमाल Short Distance में Devices को Connect करने के लिए किया जाता है. जैसे छोटे Offices में इस Technique का उपयोग सबसे अधिक होता है.
LAN के फायदे क्या है? Advantages of LAN
Data Transfer की Speed अधिक होती है.
एक Office या Building में Computers को आपस में आसानी से Connect कर सकते हैं.
Metropolitan Area Network (MAN) क्या है? What is a Metropolitan Area Network (MAN)
Man का Full Form होता है Metropolitan Area Network और इस Network के अंतर्गत LAN से अधिक Area को Cover किया जाता है. इस Area में कई Network Devices को आपस में Connect किया जा सकता है. यह Area एक City के बराबर भी हो सकता है. एक Man को बनाने के लिए कई LAN का इस्तेमाल किया जाता है.
इसके Example के लिए आप Cable TV को ले सकते हैं. जैसे Cable TV शहर में एक स्थान पर मौजूद होता है लेकिन अपनी Cable के माध्यम से पूरे शहर में अपने Channel को दिखाता है जोकि Man का एक Best Example है.
Man के फायदे क्या है? Advantages of MAN
Man में LAN की बजाय अधिक Devices Connect हो सकती हैं.
इसमें Area एक City के बराबर हो सकता है.
इसमें कई Network Devices को Network Operating Device के द्वारा Manage किया जा सकता है.
Wide Area Network (WAN) क्या है? What is a Wide Area Network (WAN)
WAN का Full Form होता है Wide Area Network और यह बहुत अधिक LAN का एक Collection होता है. जिसके अंतर्गत बहुत बड़े Area को Connect किया जाता है. यह एक शहर को या फिर किसी एक देश को आपस में जोड़ता है या फिर किसी एक देश से विदेश तक को जोड़ने का काम करता है. यह Network भी वैसे ही काम करता है जैसे बहुत सारे LAN या Man करते हैं लेकिन इसके अंतर्गत Area Connectivity काफी हद तक बढ़ जाता है.
Example के रूप में आप ऐसे समझ सकते हैं कि इसके द्वारा एक शहर से दूसरे शहर या हमारे देश से किसी और देश में information को भेज सकते हैं या फिर ले सकते हैं.
WAN के क्या फायदे हैं? Adavntages of WAN
वैसे तो इस Network के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन इसका जो सबसे बड़ा फायदा है वह यह है कि हम इस Computer Network से पूरे विश्व से जुड़े होते हैं और कहीं भी हमारी सूचना को भेज सकते हैं.
इसकी एक खास बात यह भी है कि यह Wireless होता है यानी इसकी इसकी Connectivity में wired का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इस कारण ही इसे Local Area Wireless Network भी कहा जाता है.
Personal Area Network (PAN) क्या है? What is a Personal Area Network (PAN)
PAN का Full Form होता है Personal Area Network जोकि बहुत सारी Network Devices को आपस में Connect करता है. यह Data को एक Device से दूसरे की तरफ Sand करता है जैसे हम Computer से या Mobile से या फिर Tablet से Data को Sand और Receive करते हैं. यह एक ऐसा Computer Network है जो किसी एक व्यक्ति के Work Page को Connect करता है. इसका जो Best Example है वह है Bluetooth. Bluetooth एक Wireless Pan है जोकि Radio Waves की सहायता से Data Transfer करता है.
Campus Area Network (CAN) क्या है? What is a Campus Area Network (CAN)
CAN का Full Form Controller Area Network या Campus Area Network होता है हालांकि इसे Cluster Area Network भी कहा जाता है. इसकी जो Connectivity होती है वह Limited Distance में होती है इसमें Multiple LAN Network को मिलाकर आपस में Connect किया जाता है.
Example : Office, school or college इसकी Cast भी कम होती है और यह ऐसी जगहों पर आसानी से Connect हो जाता है. इसकी एक और खासियत है कि यह Wired और Wireless दोनों हो सकता है.
Storage Area Network (SAN) क्या है? What is a Storage Area Network (SAN)
SAN का Full Form Storage Area Network होता है और इसके अंतर्गत Storage Devices का एक Network बनाया जाता है जिसे आप कई Server के द्वारा Access कर सकते हैं. इस Network को एक High Speed Data Transfer Network कहते हैं जोकि Storage को Access करने की Facility तक हमें देता है.
जानिए क्या है 5G Network Technology? Advantages and Disadvantages of a 5G Network
5G Network Kya Hai, Janiye india me 5G kab launch hoga?
जानिये 1G से 5G Network तक का सफर
Media.net क्या है,Media.net से पैसे कैसे कमाए?