Dolby Atmos क्या होता है, कैसे काम करता है Dolby Atmos?

Important information of Dolby Atmos in Hindi

How does Dolby Atmos work

Dolby Atmos :- आजकल के समय में हम सभी Technology से घिरे हुए हैं. हमारे आस-पास Technology ने कहीं ना कहीं एक अमिट छाप छोड़ी है. लेकिन जब हम Sound की बात करते हैं तो हमारे सामने Dolby का नाम सबसे पहले आता है. आज हमारे सामने Dolby एक ऐसा Audio Format (Dolby Audio Format) बनकर उभरा है जिसका उपयोग लगभग हर जगह किया जा रहा है.

अब चाहे आप बात करें अपने Smartphone पर Audio सुनने की या अपने TV पर किसी Audio को सुनने की या फिर आप किसी Theater में इसे सुनने की बात कर रहे हो. आपको इन सभी जगहों पर Dolby Supported Audio (Dolby Supported Audio) आराम से सुनने को मिल जाता है. हालाँकि कम ही लोग इस बारे में जानते हैं कि आखिर यह Dolby Atmos होता क्या है? (What Is Dolby Atmos),

Dolby Atmos काम कैसे करता है? How Dolby Atmos Works

आज के इस पार्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि Dolby Atmos क्या होता है? और Dolby Atmos का काम क्या होता है? और Dolby Atmos कैसे काम करता है?

Dolby Atmos क्या है? what is Dolby Atmos

सबसे पहले आपको बता दे कि यह Sound की Advance Technology (Advanced Technology of Sound) है जिसे बनाने का काम Dolby Lab द्वारा किया जाता है. सबसे पहले Dolby Sound Format का installation साल 2012 में जून महीने के दौरान Los Angeles के Dolby Theater में हुआ था.

हम जो Dolby Atmos Sound (Dolby Atmos Sound) सुनते हैं इसके Effect को लगभग 360 Degree में Surrounded किया जाता है ताकि हम तक 3D Audio अच्छे से पहुँच सके और हम उस 3D Sound का अनुभव ले सकें. इसके अंतर्गत Sound Mixer का यूज किया जाता है और उसके उपयोग से उसमें Sound Effect डाले जाते हैं ताकि लोगों तक वह आवाज़ सही पहुँच सके. इस Technology का फायदा यह है कि यह तेज से तेज और धीमी से धीमी आवाज़ को Capture करता है. ताकि आवाज़ चाहे धीमी हो ता तेज कोई भी उसे साफ़ तरीके से सुन सके.

Dolby Atmos काम कैसे करता है? How Dolby Atmos Works

हम आपको इस बारे में बता दें कि जो Dolby Supported Sound होता है वह हमें अपने Smartphone से लेकर TV, Laptop आदि पर सुनाई तो देता है. इसे हम सुन तो लेते हैं लेकिन इसकी Feeling या अनुभव के बारे में बात करें तो या हमें Movie Theater के बिना नहीं मिल सकता है. Movie Theater (Movie Theater Dolby Audio) में इसका अहसास इसलिए होता है क्योंकि वहां हम सभी तरफ से Speakers से घिरे हुए होते हैं. इस कारण हम जब कोई Movie देख रहे होते हैं तो उसका अनुभव हमें सीधे तौर मिलता है. इससे यह फायदा होता है कि हमने वह Scene ऐसा लगता है कि वह वाकई में हमारे सामने हो रहा है.

उदाहरण से समझिए : मान लीजिए कि आपके सामने बारिश का Scene चल रहा है, और बारिश की बूंदों की आवाज़ ऐसी सुनाई देती है कि हमें ऐसा लगता है जैसे सही में वहां बारिश हो रही है. या मान लीजिए कि किसी Scene में रोड पर से गाड़ियां निकल रही हैं. तो उनकी आवाज आपको इतनी स्पष्ट सुनाई देती है कि ऐसा प्रतीत होता है कि वाकई में वहां से गाड़ी गुजर रही है. यह सब Dolby Effect के कारण ही मुमकिन है.

इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए आपको बता दें कि आखिर Dolby Atmos Audio Format (Dolby Atmos Audio Format) किसी भी Normal Audio से अलग कैसे होता है? दरअसल Audio में Best Mixing होता है जोकि इसे किसी भी Normal Audio से अलग बनाता है. क्योंकि इससे पहले के समय की बात करें तो पहले किसी Audio की Recording के लिए Channel Base Mixing का प्रयोग होता था. लेकिन यहाँ Designer को Limited Speakers के अनुसार या Speaker की संख्या के अनुसार ही Mixing करना पडती थी. Number of Speakers के अनुसार ही Sound Effect Set किया जाता था.

हालांकि जब से Dolby Atmos उपयोग में आने लगा है तब से Audio Designer केवल Speaker की संख्या पर ही सीमित नहीं रह गए हैं. जिसके कारण खुद जो Object Best Audio होता है वह Different Environment के अनुसार Sound Effects set करता है.

हालांकि कुछ समय पहले से Dolby Atmos के द्वारा कुछ ऐसी Technology (Dolby Technology) का निर्माण भी किया जा रहा है कि आप घर पर भी Dolby Sound का मजा ले सकें. इसके लिए Sound की दुनिया में काम करने वाली Dolby Atmos ने एक ऐसा System तैयार किया है, जोकि Dolby Sound को आपके Living Room तक पहुंचता है. Dolby Sound के इस Technology को Home Atmos (Dolby Atmos Home Atmos) नाम से भी पहचाना जाता है.

Home Atmos क्या है? What is Home Atmos

आजकल हर किसी के घर में Home Theater तो देखने को मिल ही जाता है. इसकी अच्छी Technique के बारे में बात करें तो हमने अब तक 7.1 का Concept तो देखा ही है. लेकिन इस अब Dolby Atmos के द्वारा अब इस Concept को 7.1.4 तक ले जाया गया है. अब दोस्तों 7.1 तक तो हम समझते हैं लेकिन यह 7.1.4 क्या है? तो आपको इस बारे में बता दें कि इसमें 4 Speaker छत पर भी लगा दिए जाते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास जो Home Theater है उसमें Dolby Atmos Inbuilt AV Receiver and Ceiling Speaker भी लगे होने चाहिए. हालांकि ऐसा नहीं है कि Speakers का यह 7.10020 Option ही हो, यदि आपके पास 4.1 या 5.1 Home Theater भी है तो भी यह काम करता है.

दरअसल Dolby Atmos inbuilt Speaker जो होते हैं वे Sound को ऊपर की तरफ पहुंचाते हैं. यह Sound छत से Reflect होता है और Sound Create करता है और हमें ऐसा लगता है कि वह Sound Surround Sound (Sourround Sound) में तब्दील होता है. इसकी सहायता से आप घर पर ही इस Dolby Sound का मजा ले सकते हैं. इस Technology को लेकर अच्छी बात यह है कि यह पुराने System के साथ भी Integrated हो जाता है.

Diwali 2021 – Diwali पर अपने करीबी लोगों को दे ये खास Gadgets

लोगो की पहली पसंद बने Nokia Android Smart TV, जानें कीमत और फीचर्स

Television को Smart TV क्यों कहते है?

data-full-width-responsive="true">