जैसे-जैसे जमाना बदल रहा है वैसे-वैसे Technology भी काफी बदलती जा रही है हर दिन हमें एक नई Technology देखने को मिलती है यदि हमें दुनिया के कदम से कदम मिलाकर चलना है तो हमें उन सभी Technology के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी और उस Technology के क्या फायदे और नुकसान के (technology ke fayde aur nuksan kya hai) के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है तभी आगे चलकर हम दुनिया के कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं.
वैसे तो आज के समय में कई तरह की Technology काफी प्रसिद्ध है, लेकिन यदि आप Cloud Computing Technology के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से बताएंगे Cloud Computing क्या है? (What is Cloud Computing), Cloud Computing Technology क्या है? (What is Cloud Computing Technology), Cloud Computing काम कैसे करती है? (How Cloud Computing Works), Cloud Computing का उपयोग कैसे करें? (How to use Cloud Computing), Cloud Computing के लाभ क्या है? (benefits of Cloud Computing), Cloud Computing के नुकसान क्या है? (Disadvantages of Cloud Computing) इस तरह के कई सवालों के जवाब आज आपको इस लेख में मिल जाएंगे.
Cloud Computing क्या है? What is Cloud Computing
Cloud Computing उस Technology को कहते हैं जिसमें Internet का उपयोग करते हुए कई तरह की सेवाएं प्रदान की जाती है इन सेवाओं में कोई सी भी सेवा हो सकती है फिर चाहे वह सॉफ्टवेयर हो या फिर Storage Space server पर दिया जाना है इनमें से किसी भी सेवा को Cloud Computing मैं हम रख सकते हैं. आसान शब्दों में कहें तो Cloud Computing का आशय होता है कि computer सर्विस को Internet के माध्यम से यूजर की आवश्यकताओं के अनुसार प्रदान करना होता है.
Cloud Computing किसे कहते हैं?
Cloud Computing को और भी आसान भाषा में यह भी समझा जाए तो यह एक ऐसी Technology है जिसमें कोई भी यूजर Internet के Server पर (जिसे Cloud कहा जाता है) Data Storage की फैसिलिटी को प्रदान करता है इस स्थिति में यूजर Cloud पर जगह (space) खरीद कर अपना सारा Data वहां पर सेव कर सकता है और फिर उस Data को विश्व में कहीं से भी आसानी से एक्सेस कर सकता है इस पूरे प्रोसेस को हम Cloud Computing कह सकते हैं. छोटे-छोटे computerमें Data Storage करने के लिए उनमें hard disk लगी होती है hard diskका यूज हम Data Store करने के लिए करते हैं जब किसी बड़ी ऑर्गेनाइजेशन या फिर बड़ी-बड़ी कंपनियों में जिन computer का यूज किया जाता है उनका Data बहुत ज्यादा होता है उन computer में Data Store करने के लिए hard disk काम में नहीं आती है क्योंकि उनका Data बहुत ज्यादा होता है ऐसे में उनका Data सेव करने के लिए Data center की आवश्यकता होती है.
what is cloud computing with example
उदाहरण के तौर पर गूगल और फेसबुक को ले लीजिए गूगल और फेसबुक का Data बहुत ज्यादा होता है क्योंकि इन पर करोड़ों लोगों ने अपना अकाउंट बनाया हुआ है जिस वजह से कंपनी को यह Data secure कर रखना होता है यह Data लाखों या करोड़ जीबी में भी हो सकता है और इतना Data hard disk में सेव नहीं हो सकता है इस तरह का Data सेव करने के लिए Data center की आवश्यकता होती है.
Data center किसे कहते है? What is a data center
Data center में भी कई तरह की अलग-अलग यूनिट होती है और यूनिट में अलग-अलग hard disk लगी हुई होती है साथ ही अलग-अलग चेंबर भी बने होते हैं. इसी प्रकार नेटवर्क Storage में भी इसी तरह की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है नेटवर्क Internet प्रोवाइडर करते हैं तो जो center होते हैं वह बहुत ज्यादा बड़े होते हैं, सभी ऑर्गनाइजेशन अपना खुद का Data center या नेटवर्क नहीं बना सकती यदि वह ऐसा करती है तो उसे प्रॉफिट बहुत कम होगा और लागत ज्यादा लगेगी इस स्थिति में ऑर्गनाइजेशन या फिर बड़ी कंपनी किसी Cloud Computin से संपर्क करती है और उसे अटैच हो जाती है वह कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन अपना Data Store करने के बदले उन्हें पैसे देती है यह पैसे मंथली या फिर कंपनी के अनुसार हो सकते हैं.
Examination of Cloud Computing :-
यूट्यूब :- YouTube
YouTube के बारे में कौन नहीं जानता है यहां पर सबसे ज्यादा वीडियो रोजाना अपलोड किए जाते हैं क्या आप जानते हैं कि इतने सारे वीडियो को Store करने के लिए यूट्यूब क्या करती है आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूट्यूब अपने सभी वीडियोस का Data सेव करने के लिए Cloud Computing Technology का उपयोग करती है.
फेसबुक :- Facebook
Facebook पर करोड़ों नहीं अरबों लोगों ने अपनी प्रोफाइल बनाई हुई है फेसबुक बहुत सारा Data अवेलेबल है इतनी Data को रखने के लिए फेसबुक भी Cloud Computing Technology का उपयोग करती है.
इन साइड के अलावा और भी ऐसी कई तरह की प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिन का अत्यधिक उपयोग किया जाता है वह Cloud Computing Technology का उपयोग करते हुए अपने डेटा को सेव रखती है.
Cloud Computing काम कैसे करता है? (How does Cloud Computing Work)
Cloud Computing मैं बहुत सारे Server यानी कि computer जिनमें एक विशेष तरह का Software install रहता है उसे काम में लिया जाता है जिनकी संख्या 1 या फिर उससे अधिक भी हो सकती है इसके बहुत सारे Software होते हैं लेकिन Cloud Computing मैं सबसे ज्यादा Dual Layers Technology पर ही काम किया जाता है, इन सभी Server को मैनेज करने के लिए एक अलग से लेयर होती है जिस लेयर को Back End कहा जाता है और दूसरी लेयर को क्लाइंट उपयोग करते हैं जिसे Front End कहते हैं ठीक इसी प्रकार Back End और Front End दोनों को मिलाकर Cloud Computing के लिए Server का सेटअप किया जाता है.
– Cloud Computing के लाभ क्या है? Benefits of Cloud Computing
– ज्यादा Storage
– आसानी से Data एक्सेस किया जा सकता है
– अधिक प्रोसेसिंग पावर
– कम प्राइस
ज्यादा Storage :- Large storage
जब हम hard disk पर कोई Data Store कर कर रखते हैं तो वहां पर hard disk की जितनी कैपेसिटी होती है हम सिर्फ उतना ही Data Store करके रख सकते हैं लेकिन Cloud Computing मैं जब Data सेव होता है तो हम अपनी जरूरत के अनुसार अपनी Storage कैपेसिटी को बढ़ा भी सकते हैं. यहां पर Data Storage करने के लिए कोई लिमिट नहीं होती है हम अपने Data Storage कैपेसिटी के अनुसार Storage की क्षमता को ज्यादा कर सकते हैं.
आसानी से Data एक्सेस किया जा सकता है :- Easy of data access
Cloud पर Data Store करने का सबसे बड़ा और अहम फायदा यह होता है कि आप अपने Data को किसी भी डिवाइस से कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं अपने Data को एक्सेस करने के लिए आपको सिर्फ Internet कनेक्शन की आवश्यकता होती है जिसके बाद आप अपने Data को विश्व भर में कहीं से भी बड़ी आसानी से एक्सेस कर पाएंगे.
अधिक प्रोसेसिंग पावर :- Large processing power
Cloud Computing पर जब आप अपना Data Storage करते हैं तो आपको प्रोसेसिंग पावर के साथ कभी भी समझौता करने की जरूरत नहीं पड़ती है आप अपनी जरूरत अनुसार जितना चाहे उतना प्रोसेसिंग पावर खरीद सकते हैं और यूज कर सकते हैं.
कम प्राइस :- Low price
computerमें जब आप hard disk का यूज करते हैं तो आप मिनिमम 500 GB hard diskजरूर लेते हैं हालांकि 500 GB hard diskकी आपको जरूरत नहीं होती है फिर भी आपको 500 जीबी hard diskके पैसे चुकाने पड़ते हैं लेकिन Cloud Computing मैं ऐसा नहीं होता है आप अपनी जरूरत के अनुसार Storage स्पेस को खरीद सकते हैं आपको सिर्फ उतने ही स्पेस के पैसे चुकाने होते हैं जितना स्पेस आप खरीदते हैं यदि आपको 20 जीबी Storage की आवश्यकता है तो आप से 20 जीबी Storage के ही पैसे देंगे इसके लिए आपको ज्यादा स्पेस के पैसे चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Data Science Coures Kya Hai Kaise Banaye Apna Best Career
Pen Drive का Data कैसे Recovery करें, डाटा रिकवर करने वाला Software
Laptop To Laptop Data Transfer Kaise Karte Hai?
4G Internet होने के बाद भी Youtube Video चल रही है Slow तो क्या करे ?