Internet के आ जाने से हमारे कई काम आसान हो गए है. एक समय था जब किसी कम को करने मे काफी समय लगता था, लेकिन आज के समय मे वही काम Internet के माध्यम से बड़ी आसानी से और बहुत कम समय मे हो जाता है. Internet ने जहा हमारे कई काम आसान कर दिये है, वही हमे कई तरह के नए काम भी दिये है. इन दीनो Online workकाफी प्रचलित है.
अधिकांश व्यक्ति ऑफिस से काम करने की बजाय घर से ही काम करना पसंद करते है. उन लोगो के लिए Online work सबसे बेस्ट Option है. Internet पर कई व्यक्ति Online work करके लाखों रुपए कमा रहे है. कई व्यक्ति Online work करके नाम कमाने के साथ ही काफी पैसे भी कमाए है.
यदि आप भी Online work करने के बारे मे सोच रहे है, तो आपको Internet पर कई तरह की Website मिल जाएगी, जो आपको Online work देगी, जिसे पूरा करके आप पैसे कमा सकते है. Online work करना जितना आसान है, उतना ही खतरनाक भी है. किसी ने सच ही कहा है की यदि किसी चीज के फायदे है, तो उसके नुकसान भी होते है ठीक इसी तरह Internet पर भी Online work करना झोखिमों से भरा हुआ है, हालाकी थोड़ी सी जानकारी के चलते आप Online work करने के इन झोखिमों से बच सकते है.
Online work क्या है? (What is Online work )
जब भी हम कोई काम हम घर बैठे Internet के माध्यम से करते है, उसे ही Online काम (Online work ) कहते है. Online work मे कई तरह के काम आते है, कई व्यक्ति ऑफिस जाना पसंद नहीं करते है, जिसके चलते वह घर पर रह कर ही अपना सभी काम Internet का उपयोग करते हुये Online करते है. Online work करने के काफी फायदे भी होते है, जैसे ऑफिस मे boss के लेक्चर सुनने को मिलते है, काम का ज्यादा टेंशन रहता है, लेकिन Online work करने के दौरान हमे किसी के भी लेक्चर सुनने को नहीं मिलते है, और न ही हमे काम का अधिक टेंशन नहीं होता है, और न ही हम किसी के दबाव मे रह कर काम करते है.
Online work कौन से है? (what are the online jobs in india)
Online work कई तरह के है आप अपनी इच्छा अनुसार आपको जिस फील्ड मे ज्यादा नॉलेज है आप Online work में उस फील्ड का सिलेक्शन कर सकते है. जानिए Online work कौन-कौन से हो सकते है?
Online work list in Hindi :-
– Content writer
– Virtual assistant
– Customer Service Representative
– Blogger
– Youtuber
– Social media manager
– Best Work from Home Jobs in India
– Data Entry
– Search Engine Optimization Professional
– Freelance Content Creation or Content Writing
– Virtual Assistant
– Online Tutoring
– Web Development
– Social Media Marketing
– Language Translation
– Medical Transcriptionist
– Tele Calling or Call Centre Representative
– Graphic Designer
– Online Teaching Jobs
आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी Option का सिलेक्शन कर घर बैठे Online work कर सकते है, और खुद के boss बन सकते है. Online work करने के दौरान आप खुद के बोस होते है, याने की आप किसी के भी अंडर मे काम करते है, बल्कि आप अपनी इच्छा से उस काम को करते है बिना किसी के दबाव मे. Online work करने का सबसे अच्छा फायदा ये है की आपको इसमे फिक्स टाइम नहीं देना होता है, बल्कि जब आपकी इच्छा होती है, आप तब काम कर सकते है, और जब आपका मन काम करने का नहीं होता है, तो आप उस काम को कुछ समय के लिए बंद भी कर सकते है. काम करने के लिए कोई भी आपको बाध्य नहीं कर सकता है, आप अपनी इच्छा के मालिक होते है.
Online work करने के बहुत सारे फायदे होते हैं, लेकिन साथ ही इसके नुकसान भी होते हैं. Online work करने के दौरान आप स्वयं के boss होते हैं, लेकिन थोड़ी सी भी लापरवाही करने पर आप अपने स्वास्थ्य और करियर को खराब कर सकते हैं.
Online work करने के क्या फायदे? (Benefits of Online work )
Online work करने के बहुत सारे फायदे (Benefits) होते हैं, इसमें से आज हम आपको कुछ जरूरी और महत्वपूर्ण फायदे के बारे में बताने वाले है.
– आप खुद अपने boss होते हैं
– भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं
– परिवार को दे सकते हैं समय
– पैसों की होती है बचत
– कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं
– इच्छा अनुसार कहीं से भी करें काम
– कम पैसों में शुरुआत
– फेमस होने का जरिया
– जिये आजादी की जिंदगी
– हर दिन कुछ नया सीखे
आप खुद अपने boss होते हैं :-
Online work करने का सबसे बड़ा हूं फायदा यह होता है कि आप खुद अपनी जिंदगी के boss होते हैं, आपको कोई भी काम करने के लिए फोर्स नहीं कर सकता है. आप अपनी मर्जी के अनुसार कभी भी काम स्टार्ट कर सकते हैं और कभी भी काम को बंद कर सकते हैं. आप को निर्देश देने वाला कोई भी नहीं होता है आप अपनी इच्छा अनुसार हर काम को करते हैं.
भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं :-
कई व्यक्तियों को अपने घर के आस-पास काम नहीं मिलता है, जिसके चलते उन्हें अपने घर से दूर ही रहना पड़ता है या फिर वह घर से प्रतिदिन ऑफिस अप डाउन करते हैं. ऐसे में उन्हें काफी भागदौड़ करनी पड़ती है. सुबह जल्दी उठने की टेंशन, बस या ट्रेन पकड़ने की टेंशन या फिर बाइक से भी जाते हैं तो रास्ते में ट्रैफिक की परेशानी से आपको कुछ गुजरना ही होता है, लेकिन यदि आप Online work करते हैं तो आप इन सब परेशानियां और भागदौड़ करने से बचे सकते हैं. आपको ना तो सुबह जल्दी उठने की टेंशन होती है और ना ही टाइम पर ऑफिस पहुंचने का लोड होता है आप अपनी मर्जी के अनुसार कभी भी कहीं से भी बड़ी आसानी से Online work कर सकते हैं.
परिवार को दे सकते हैं समय :-
अधिकांश व्यक्तियों को देखा जाता है कि वह अपने ऑफिस के कामों में इतना व्यस्त रहते हैं कि वह अपने परिवार को सही समय नहीं दे पाते हैं, जिस तरह से परिवार के सदस्य भी काफी अलग व्यवहार करने लग जाते हैं. job या बिजनेस के चलते कई व्यक्तियों को अपने घर से दूर ही रहना पड़ता है जिससे वह अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं और ना ही उनके साथ समय व्यतीत कर आते हैं, लेकिन Online work के दौरान आप इस परेशानी से बच सकते हैं. Online work के दौरान आप पूरा समय अपने परिवार के साथ रहते हैं और जरूरत पड़ने पर उनके साथ खड़े रहते हैं.
पैसों की होती है बचत :-
जब आप कहीं job करते हैं और आपका ऑफिस घर से दूर होता है या फिर आप घर से दूर रहकर job करते हैं, तो आपको रूम किराया, टिफिन सेंटर, और दूसरे खर्चों को उठाना पड़ता है. यदि आप घर से Online work करते हैं तो आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ता है यहां तक कि ऑफिस जाने के लिए परिवहन मे होने वाले खर्चे से भी आप बच जाते है, Online work के दौरान आप इन सभी खर्चो के बच सकते है.
कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं :-
Online work करने के दौरान आप दिन भर Online रहते है, अपने काम के साथ-साथ आप और भी कई तरह के Online work करके साइड इनकम कर सकते हैं जैसे आप youtube, Blogging, freelancing के माध्यम से आपका ही तरह कई काम कर सकते.
इच्छा अनुसार कहीं से भी करें काम :-
जब आप किसी ऑफिस में काम करते हैं तो आप अपने परिवार के साथ साथ किसी भी रिश्तेदार को समय नहीं दे पाते हैं और ना ही किसी फंक्शन को सही समय पर अटेंड कर आते हैं जिस वजह से परिवार में आपकी इमेज पर भी काफी असर पड़ता है, यदि आप Online work करते हैं तो आप अपने परिवार के साथ साथ रिश्तेदारों को भी समय दे सकते हैं और जब चाहे तब आप कहीं भी घूम भी सकते हैं, साथ ही आप कही से भी अपना काम कर सकते है.
कम पैसों में शुरुआत :-
यदि आप Online work करते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती तो आप बहुत कम पैसों से अपना खुद का Online बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. किसी भी Online work के लिए ज्यादा start-up cost की आवश्यकता नहीं होती है मिनिमम बजट में भी कई व्यक्ति अपने स्टार्टअप की शुरुआत करते हैं.
फेमस होने का जरिया :-
job करने वाले व्यक्ति सिर्फ job तक ही सीमित रहते हैं, उनकी ना तो कोई पहचान होती है और ना ही उन्हें ज्यादा लोग जान पाते हैं, लेकिन यदि आप Online work कर रहे हैं तो Internet के माध्यम से आप रातों-रात भी फेमस हो सकते हैं. social media एक ऐसा Platform है जहां पर रंक भी राजा बन जाता है, यदि आप अपने हुनर पर भरोसा रखते हैं तो आप बहुत कम समय में Online work करके काफी प्रसिद्धि हासिल कर सकते हैं.
हर दिन कुछ नया सीखे :-
Internet पर ज्ञान का भंडार है आपको जिन चीजों का नॉलेज नहीं है, आप उन चीजों को Internet के माध्यम से बड़ी आसानी से सीख सकते हैं. Internet पर आप हर दिन कुछ नया सीख सकते हैं, यही एक्सपीरियंस आपको अपनी जिंदगी में बहुत काम आता है.
जिये आजादी की जिंदगी :-
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Online work करने की सबसे अच्छी बात है कि आप आजादी की जिंदगी जीते है, जिसे आप अपनी मर्जी के अनुसार आजादी से अपनी जिंदगी को इञ्जोय कर सकते हैं. आप किसी के भी दबाव में काम नहीं करते हैं आप अपनी इच्छा अनुसार काम करने का टाइम टेबल बना भी सकते हैं और उस टाइम टेबल को खराब भी कर सकते हैं. आपको कोई भी रोकने टोकने वाला नहीं होता है आप चाहे तो रात को भी काम कर सकते हैं या फिर चाहे जितने दिन भी आप छुट्टी कर सकते हैं. आपको छुट्टी लेने के लिए किसी से परमिशन लेने की जरूरत नहीं होती है और ना ही कोई आपको आपके काम के लिए फोर्स कर सकता है आप किसी भी तरह के दबाव में नहीं रहते हैं. Online work के दौरान आप आजादी से अपनी जिंदगी जी सकते हैं.
Online work करने के नुकसान क्या है? (Disadvantages of Online work)
Online work करने के जितने फायदे हैं उतने ही उसके नुकसान भी है यदि आप किसी भी काम को अनुशासन के साथ नहीं करते हैं तो आपको उसके दुष्परिणामों का सामना भी करना पड़ सकता है. जानिए Online workकरने के क्या क्या नुकसान हो सकते हैं?
– संस्कृति में भेदभाव करना
– स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं
– अपना नियंत्रण खोना
– Internet पर आश्रित होना
– पारिवारिक समस्याएं
– पैसे ना मिलने की टेंशन
– सुरक्षा संबंधित परेशानी
– आपसी रिश्तो में कमी
– घर में काम करने में परेशानी
– फेल भी हो सकते हैं
संस्कृति में भेदभाव करना :-
Online work करने के दौरान हम विश्व भर के लोगों से तो जुड़ सकते हैं लेकिन हम अपने आसपास के लोगों से मिलना जुलना बहुत ज्यादा ही कम कर देते हैं और ना ही उनसे बातचीत कर पाते हैं. जब हमारे सामने आते हैं तो हम उनसे बातचीत करने में भी कतराने लग जाते हैं, क्योंकि हम अपनी Internet की दुनिया में ही खोए रहते हैं.
अत्यधिक Internet का यूज करने और Online work करने के बाद हम Internet की दुनिया में इस कदर खो जाते हैं कि हमारा बाहर जाने का मन ही नहीं होता है, और यदि हम बाहर जाते भी हैं तो अपने computer आईपॉड को साथ में लेकर जाते हैं और बाहर जाने पर भी हम उसी पर अपना काम भी करते रहते हैं.
स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं :-
Online work करने के दौरान कई व्यक्ति अपने स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रख पाते हैं, वह अपने स्वास्थ्य का सही रखरखाव करना एक तरह से भूल जाते हैं. Online work करने के दौरान ना तो बाहर टहलने जाते हैं, और ना ही योगा करते हैं जिस वजह से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
लगातार यदि हम computer की screen पर पूरा दिन देखते रहते हैं तो उससे हमारी आंखों पर बुरा असर होता है ऐसे में यदि हम लापरवाही करते हैं तो हमारी नजर बहुत जल्दी कमजोर हो जाती है इस वजह से हमें चश्मा भी लग सकता है.
अपना नियंत्रण खोना :-
यदि आप सावधानी से Online work कर रहे हैं तो यह तो बहुत अच्छी बात है लेकिन कई बार देखा जाता है कि Online work करने के दौरान व्यक्ति का खुद पर भी कंट्रोल नहीं होता है ना तो उसके काम करने का समय होता है और ना ही उसके ब्रेक लेने का समय होता है यानी कि आपका आपके काम और ब्रेक पर किसी तरह का कोई कंट्रोल ना हो पाने के कारण आप अपना नियंत्रण भी खो देते हैं.
Online work करने के दौरान आप सही काम करने के बजाय यदि social media और गेम खेलने में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं तो यह आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है.
Internet पर आश्रित होना :-
Internet पर Online work करने के दौरान आप पूरी तरह से Internet पर ही निर्भर रहते हैं यदि घर में लाइट नहीं है या फिर वोल्टेज की समस्या है तो आप Online work नहीं कर पाएंगे जिसका असर आपकी सैलरी पर भी पड़ सकता है. एक तरह से देखा जाए तो आप पूरी तरह से Internet पर आश्रित हो जाते हैं. Internet का अधिक यूज करने से आपके सोचने समझने की क्षमता पर भी असर होता है, क्योंकि जब भी आप से कोई किसी तरह का भी सवाल पूछता है तो आप डायरेक्ट Internet पर उस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं ना कि अपने दिमाग से उस सवाल का जवाब देने का प्रयास करते हैं.
पारिवारिक समस्याएं :-
यदि आप घर पर अकेले रहते हैं और Online work करते हैं तो आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं है कि लेकिन यदि आपके घर में आपके माता-पिता बच्चे और पत्नी के अलावा और भी कई सदस्य रहते हैं, तो आपको काम करने के दौरान काफी डिस्टरबेंस महसूस होगी और आप सही तरह से काम नहीं कर पाएंगे.
घर में अधिक सदस्यों के होने के कारण आप घर में सही तरह से Online work नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपके बच्चे या फिर आपके फ्रेंड आपको बार-बार डिस्टर्ब कर सकते हैं. जिस वजह से आप अपने काम पर सही तरह से फोकस नहीं कर पाएंगे और आपका ध्यान काम पर भी नहीं लगेगा इस समस्या का निवारण करने के लिए आप चाहें तो एक अलग कमरा ऑफिस के रूप में सिलेक्ट कर सकते हैं, और वहां पर आप अपना Online work कर सकते हैं इससे शायद आपकी इस परेशानी का समाधान हो सकता है.
पैसे ना मिलने का टेंशन :-
Internet पर ऐसी कई Website है जहां पर आप काम करके online money earn कर सकते हैं, लेकिन बहुत सारी ऐसी कंपनियां Internet पर मौजूद है जो फ्रॉड होती है वह आपसे काम तो करवा लेती है लेकिन आपके द्वारा किए गए काम का वह पेमेंट नहीं करती है, यदि आपके साथ भी ऐसी घटना होती है तो आपके पूरे महीने की मेहनत बेकार हो सकती है और आपको काफी नुकसान भी हो सकता है. Internet पर काम करने वालों के लिए पैसे ना मिल पाना सबसे बड़ा टेंशन रहता है.
सुरक्षा संबंधित परेशानियां :-
Online work करने के दौरान आपको अपनी personal Details और अपने द्वारा किए गए काम का पेमेंट लेने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करना होता है और किसी भी कंपनी को ज्वाइन करने के लिए आपको अपनी personal Details को शेयर करना होता है, इस कंडीशन में यदि कोई सी कंपनी फ्रॉड होती है तो वह आपके personal डाटा को लिखकर उसका मिस यूज कर सकती है. इन सभी कारणों को देखते हुए कहा जा सकता है कि Online work करना सुरक्षा के नजरिए से खतरनाक साबित हो सकता है.
आपसी रिश्तो में कमी :-
Online work करने के दौरान अधिकांश व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलते हैं, क्योंकि वह दिन-रात अपने computer या laptop पर लगे रहते हैं जिस वजह से वह ना तो अपने दोस्तों से मिल पाते हैं और ना ही रिश्तेदारों से मिल पाते हैं, जिस वजह से उनके आपसी रिश्तो में भी कमी देखने को मिलती है. जब आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मुलाकात कम कर देते हैं तो उनका इंटरेस्ट आपसे कम हो जाता है और धीरे-धीरे वह लोग भी आप से दूर होने लगते हैं.
घर में काम करने में प्रॉब्लम :-
जब आप घर रहकर Online work करते हैं तो आपको अपनी फैमिली की वजह से काफी परेशानियां भी होती होगी हालांकि आपने घर में एक अलग कमरा अपने काम के लिए रखा हुआ है लेकिन फिर भी घर में बच्चों और आने जाने वाले व्यक्तियों की वजह से आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सबसे बड़ी बात तो यह होती है कि दिन भर घर में काम करने के दौरान आपको अपनी फैमिली के मेंबर भी ज्यादा पसंद नहीं करने लगते हैं साथ ही आस पड़ोस के लोग आपको एक तरह से निकम्मा समझने लगते हैं कि दिनभर घर पर ही रहता है बाहर काम पर नहीं जाता.
फेल भी हो सकते हैं :-
जब आप Online घर से काम करते हैं तो आप कितना सीरियस होकर काम कर रहे हैं कितनी छुट्टी ले रहे हैं या फिर आप किस तरह का काम कर रहे हैं यह देखने के लिए कोई नहीं होता है इसलिए आप अपने काम के प्रति लापरवाह भी हो सकते हैं, यही लापरवाही आपको अपने लक्ष्य से दूर ले जा सकती है जिस वजह से आप फेल भी हो सकते हैं. Online work में तो आप खुद के boss होते हैं, लेकिन आपको Online work करने के दौरान भी कई तरह की बातों का ध्यान रखना होता है, ताकि आप किसी भी चीज में फेल ना हो क्योंकि Online work में सब कुछ आपको ही तय करना होता है.
Online Payment Kya Hai ? Janiye Mobile Banking Security Tips
Internet से कमाई के तरीके क्या है , एक घंटे में कमाए 1 हजार रु
Amazon Prime क्या है, Prime Member कैसे बने?
Television को Smart TV क्यों कहते है?