Projector क्या है, ऐसे बनाये 100 Inch की HD Screen

जब भी हम market में TV खरीदने जाते हैं तो हम large screenवाले TV खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि TV की screen जितनी बड़ी होती है उसे देखने में मजा उतना ही ज्यादा आता है खास करके जब TV पर हम match देखते हैं और हमारे घर में large screen की TV लगी हुई होती है तो हमें TV देखने में और भी ज्यादा मजा आता है. large screen पर match देखना मानो ऐसा लगता है जैसे हम ग्राउंड पर बैठकर match का मजा ले रहे. large screen पर कोई सी भी movie वीडियो या match देखने का एक्सपीरियंस सबसे अलग होता है.

market में 32 इंच से लेकर 65 इंच तक की बड़ी large screen वाले TV आपको आसानी से मिल जाएगी हालांकि उनकी कीमत भी बहुत ज्यादा होती है, कई TV की कीमत 1 लाख रुपए के आसपास होती है. यदि कम कीमत में large screen का मजा लेना चाहते हैं तो आप projector की मदद ले सकते हैं.

market में आपको projector बहुत ही कम रेट में मिल जाएंगे, जिसका यूज़ करते हुए आप घर में large screen बना सकते हैं और match के साथ फिल्मों का आनंद large screen पर ले सकते हैं, हालांकि कई व्यक्ति सोचते हैं कि जो मजा TV screen पर आता है वह Experience projector पर नहीं आता है, लेकिन उन लोगों की यह धारणा बिल्कुल भी गलत है यदि आप TV की जगह projector का यूज करते हैं तो आप बहुत कम पैसों में large screen का मजा ले सकते हैं साथ ही TV की तुलना में projector पर match देखना बहुत अच्छा Experience देता है.

एक बेहतरीन projector खरीदना हर किसी के बस में नहीं होता है, क्योंकि एक अच्छा projector खरीदने के लिए भी हमें 30 से 35 हजार पर खर्च करने होते हैं ऐसे में हर किसी का इतना बजट नहीं होता है कि वह ईतने पैसे खर्च करके projector खरीद सके, लेकिन आज हम आपको जिन projector के बारे में बताने वाले हैं जिनहे आप काफी कम प्राइस मे market में मिल जाएंगे इन्हें खरीदकर आप large screenका मजा ले सकते हैं.

market में यदि देखा जाए तो projector 3 हजार रुपए से शुरू होते हैं और यदि आपको Excellent quality and best projector चाहिए तो यह आंकड़ा 50 हजार रुपए तक पहुंच सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन projector के बारे में बताने वाले हैं जो बेहतरीन क्वालिटी के साथ साथ कम प्राइस में आपको आसानी से market में मिल जाएंगे जिन्हे खरीद कर आप large screen का मजा आसानी से ले सकते हैं.

projector किसे कहते है? (What is projector)

किसी भी चित्र या प्रतिबिंब को छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करने वाली Electronic device को ही projector कहा जाता है. projector का उपयोग लगभग सभी कंपनियां करती हैं जिन कंपनियों में Training दी जाती है वहां पर projector का यूज किया जाता है यहां तक कि जब किसी भी विषय की जानकारी दी जाती है, तो projector का उपयोग Compulsory रूप से किया जाता है. आपने कई बार projector को अपनी Auditorium in class या फिर बड़े हॉल में उपयोग होते हुए देखा होगा. जब किसी एक जगह पर काफी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं तब Training, meeting, or planning को हर किसी को समझाने के लिए projector का उपयोग किया जाता है.

projector क्या है? what is projector

projector एक तरह का Output device है, जिसे हम computer का एक तरह hardware भाग कह सकते हैं. projector के माध्यम से screen को हम बड़े पर्दे पर आसानी से दिखा सकते हैं. projector में लेंस लगा होता है जिसके द्वारा दीवार या पर्दे पर चित्र का निर्माण होता है. प्रोजेक्ट के बने चित्रों को काफी दूरी से भी आसानी से देखा जा सकता है.

projector के द्वारा दिखने वाले चित्रों की क्वालिटी भी शानदार होती है, जब आप projector पर large screen के साथ IPL में या फिर ODI match देखेंगे तो आपको ऐसा अनुभव होगा जैसे आप Cricket ground पर बैठकर ही match का आनंद ले रहे हैं. projector पर किसी भी चीज को देखने से मानो ऐसा लगता है कि वह चीज Actual में हमारे सामने ही हो रही है, क्योंकि projector पर हर चित्र काफी बड़े साइज में दिखता है जिस वजह से हमें इस तरह का आभास होता है वास्तव में ऐसा होता नहीं है, लेकिन projector हमारे आभास को अनुभव में बदल देता है.

projector कितने तरह के आते हैं? (Types Of Projector)

सामान्यतः देखा जाए तो पर projector तीन प्रकार के आते हैं,

– DLP (Digital Light Processing)
– LCD (Liquid Crystal Display)
– LED (Light Emitting Diode)

DLP (Digital Light Processing) :-

DLP (Digital Light Processing) projector अपना कार्य एक चिप के आधार पर करते हैं, इस projector में 2 मिलियन शीशों का उपयोग किया जाता है, जिसमें प्रत्येक विषय में तकरीबन Micro millimeter का होता है. सामान्यतः देखा जाए तो इसमें हरा, लाल और नीला रंग ही प्रदर्शित होता था, लेकिन वर्तमान समय में देखा जाए तो अब projector में तकनीकी सुधार होने के बाद 16.7 Million colors का उपयोग किया जाने लगा.

LCD (Liquid Crystal Display) :-

Liquid Crystal Display (LCD) projector फोन सबसे अच्छे projector में से एक माना जाने लगा है, इस projector का उपयोग सबसे ज्यादा movie Making के लिए किया जाता है, क्योंकि यह projector DLPprojector से सस्ते होते हैं. आप Liquid Crystal Display (LCD) projector मैं दूर से ही Projection कर सकते हैं साथ ही आप इसमें zoom lens का भी उपयोग कर सकते हैं.

LED (Light Emitting Diode)

यदि आप अपने projector को लंबे समय तक उपयोग करना चाहते हैं तो आपके लिए LED (Light Emitting Diode) projector सबसे बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है. इस projector की खासियत है कि जब यह गर्म हो जाता है तो यह ऑटोमेटिक ठंडा हो जाता है. इसकी कार्य क्षमता बहुत ज्यादा होती है. LED (Light Emitting Diode) projector को सबसे टिकाऊ श्रेणी में रखा गया है जिसके चलते अधिकतर लोग इस projector पर अपना विश्वास जताते हैं.

सबसे सस्ते projector कौन से हैं ? (Low price projectors in india)

market में जब हम projector लेने जाते हैं तो आपको कम से कम 30 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं, क्योंकि जब आप Best quality projector खरीदते हैं तो आपको उनके काफी पैसे भी चुकाने पड़ते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे projector के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत महज 3 हजार रुपए से शुरू होती है और आप चाहें तो 5 हजार रुपए तक मैं Best quality projector आसानी से खरीद सकते हैं.

List of best projectors under 5000 in India

– यूनिक UC 200 (Unique UC 200), 2,890 रुपए
– ओडिली मिनी (Odili Mini), 2,904 रुपए
– ABB SD40 (ABB SD40), 4,298 रुपए
– रीगल RD-810 (Regal RD-810), 4,504 रुपए
– मेट स्टाइल (Mate style), 4,895 रुपए

इन projector के अलावा आप और भी कई तरह के projector का Selection कर सकते हैं जिनकी कीमत 5 हजार रुपए से भी कम है. Online e-commerce website से आप 5 हजार रुपए से भी कम कीमत वाले और भी कई projector का Selection कर सकते हैं. यह projector कम कीमत के बाद भी आपको Hitech feature देते हैं. Hitech feature से लैस इन projector को आप कहीं भी और कभी भी large screen पर IPL and movie का मजा ले सकते हैं.

प्रोजेक्टर्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन क्या है? (Projector Features and Specifications)

– इन प्रोजेक्टर्स को आप बड़ी आसानी से 80 से 100 इंच की screen बना सकते हैं.
– screen बनाने के लिए आपको White background या फिर White wall की जरूरत होती है.
– आपके घर की White wall नहीं है या फिर वॉल पर काफी डेकोरेशन किया गया है तो इस कंडीशन में आप projector screen या फिर White sheet का यूज कर सकते हैं.
– projector के sound के लिए आपके पास Speaker अलग से होना जरूरी है.
– इन projector को आप बड़ी आसानी से Memory card, pen drive, smartphone और TV से Connect कर सकते हैं.
– यदि आपके पास pen drive है तो आप Direct pen drive लगाकर movie का मजा ले सकते हैं.
– यदि आप अपने screen के डाटा को projector पर दिखाना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल को projector से कनेक्ट कर दीजिए जिसके बाद Mobile data projector screen पर दिखने लग जाएगा.
– आप अपने फोन के Life video को projector की मदद से large screen पर आसानी से देख सकते हैं.
– देखने में भी यह projector काफी Stylish होते हैं.
– Full hd video playback को यह projector Support करते हैं.
– इनमें Hdmi port के साथ VGA port and USB port भी दिया जाता है.
– यदि आपके पास micro SD card है तो आप Direct micro sd card से भी Video play कर सकते हैं.
– projector को Control करने के लिए remote दिया जाता है.
– आप चाहे तो Tripod पर भी projector को Fix कर सकते हैं.
– Potable projector Size में बहुत ज्यादा छोटे होते हैं जिस वजह से इन्हें एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है, यदि आप पिकनिक मनाने जा रहे हैं और वहां पर यदि आप का movie देखने का प्लान है तो आप इस प्रोजेक्ट को आसानी से ले जा सकते हैं और वहां पर अपनी पसंदीदा movie का आनंद ले सकते हैं या फिर कभी आप अपने दोस्तों के साथ में ही देखने का प्लान बना रहे हैं तब आप इस projector को गार्डन या घर की छत पर कहीं पर भी इसका इस्तेमाल करते हुए match का आनंद ले सकते हैं.

क्या projector TV से सस्ते आते हैं?

Portable projector की screen Size बहुत ज्यादा बड़ी होती है और कीमत देखी जाए तो वह बहुत कम होती है यदि आप बड़ी Size screen वाली TV खरीदने जाएंगे तो आपको तकरीबन 70 से 80 हजार रुपए खर्च करने होंगे लेकिन यदि आप projector खरीदेंगे तो यह आपको 5 हजार रुपए में आसानी से मिल जाएगा इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि projector TV से काफी सस्ते आते हैं, हालांकि देखा जाए तो TV के Video quality और projector के Video की Quality में काफी अंतर होता है, साथ ही projector में लगे Lens की Life fix होती है एक समय के बाद वह खराब हो जाती है.

Computer Screen Record कैसे करें, Software की मदद से कैसे स्क्रीन रिकॉर्ड करें?

Make in India के तहत Launch हुई UBON Smart LED TV, जानिए क्या है खासियत

मोबाइल स्क्रीन कंप्यूटर पर कैसे देखें?

data-full-width-responsive="true">