RIP का Full Form क्या है, RIP क्यों उपयोग किया जाता है?

हम सभी Social Media का उपयोग करते हैं. Social Media पर कई तरीके के Short Form का उपयोग किया जाता है. जैसे Good Morning के लिए Gm, Good Night के लिए Gn. इसी तरह आपने कई Post पर लोगों को Rip Comment करते हुए देखा होगा. अगर आप इसका मतलब नहीं समझते हैं तो आपने सोचा होगा कि Rip क्या होता है? What Is Rip, Rip का Full Form क्या होता है? Full Form Of Rip, Rip कहाँ और क्यों उपयोग करते है? आपके इन सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ मिलेंगे.

Rip का Full Form क्या है? What Is The Full Form Of Rip

Rip Full Form In Hindi – Rip का Full Form रेस्ट इन पीस (Rest In Peace) होता है.

Rip का अर्थ क्या होता है? Meaning Of Rip

Rip Ka Kya Matlab Hota Hai? – Rip का मतलब होता है शांति से आराम करो. इसका सीधा संबंध हिन्दू सभ्यता से नहीं है. ईसाई और मुस्लिम मान्यताओं के अनुसार इसे बनाया गया है. कहा जाता है की जब कभी कयामत का दिन आएगा उस दिन कब्र में पड़े ये सभी शव दोबारा जिंदा हो जाएंगे. उस दिन के इंतज़ार में शांति से आराम करो. इसलिए आपने कभी-कभी कब्र पर Rip भी लिखा देखा होगा. अगर ये किसी कब्र पर लिखा है तो उसका मतलब वही होता है.

Social Media पर Rip क्यों उपयोग किया जाता है? Why Rip Used On Social Media

Social Media par Rip ka use – Rip का मतलब आपको पता चल गया और आप जान गए होंगे कि ये शब्द कितना महत्व रखता है, लेकिन अब इस शब्द का Social Media में क्यों प्रयोग हो रहा है? ये बात हजम नहीं होती. दरअसल दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों के पास कई तरीके हैं. कोई अपनी भावनाएँ पूरी तरह लिखकर श्रद्धांजलि देता है तो कोई किसी अन्य तरीके से श्रद्धांजलि देता है. Rip शब्द का उपयोग Social Media पर किसी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए किया जाता है. आपने देखा होगा की इस शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर Social Media पर उसी जगह किया जाता है जहां पर किसी दिवंगत आत्मा को याद किया जाता है. जैसे इस साल सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु (Sushant Singh Rajput Death) होने पर लोग उन्हें Social Media पर Rip लिखकर श्रद्धांजलि दे रहे थे.

क्या Rip उपयोग करना जरूरी है? Is It Necessary To Use Rip

Social Media पर लोग अलग-अलग तरह के Trend चलाते हैं, उनके हर चीज के लिए अलग-अलग Short Code होते हैं. Rip भी उन्हीं में से एक है. अब ऐसा नहीं है कि सब Rip का उपयोग कर रहे हैं तो आप भी उन्हें देखकर उसी शब्द का उपयोग करे. किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए इसका उपयोग करना कोई जरूरी नहीं है. आप उनके लिए अपनी भावनाएं Rip की जगह शब्दों में व्यक्त कर सकते है. आप उनके लिए अच्छा सा Message लिख सकते हैं जिसे सब पढ़ेंगे. ये पढ़कर लोग आपकी भावनाओं को समझेंगे और आपका उस व्यक्ति के प्रति लगाव महसूस कर पाएंगे.

Social Media पर आप Rip का उपयोग क्यों किया जाता है और इसका Full Form क्या होता है इस बारे में तो आप जान ही गए होंगे. अगर आप किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए इसका उपयोग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं इसमें कोई बुरी बात नहीं है. लेकिन अगर आप शब्दों के रूप में अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहते हैं तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता.

Social Media Platform Par Business Marketing Kaise Kare?

Media.net क्या है,Media.net से पैसे कैसे कमाए?

Social site ka Sahi Use kese kare?

Email Marketing : ईमेल मार्केटिंग क्या है, ईमेल मार्केटिंग कैसे करे?

data-full-width-responsive="true">