Business, शिक्षा और ऑफिस तीनों ही जगह के लिए laptop हर किसी की जरूरत बन गया है. मार्केट मे यदि देखा जाए तो आपको कई तरह के laptop मिल जाएंगे लेकिन Best features के साथ कम कीमत मे laptop मिलना काफी मुश्किलों वाला काम होता है, हालाकी थोड़ी सी मेहनत और मार्केट की जानकारी रखने से आप बहुत कम कीमत मे Best features से लेंस laptop को खरीद सकते है.
मार्केट मे जब भी हम कोई laptop खरीदने जाते है तो Salesmen हमे सभी laptop के बारे मे बताते है लेकिन वह उस laptop की ज्यादा तारीफ करते है जिसे बेचने पर उन्हे ज्यादा प्रॉफ़िट हो इसलिए जब भी हम laptop खरीदने जाते है तो हमे laptop की थोड़ी बहुत जानकारी होना बहुत ही जरूरी होता है.
आप यदि laptop के बारे मे जानकारी रखते है तो आप देखेंगे की कम कीमत मे आप ब्रांडेड company के laptop (Branded company laptop for low price) को खरीद सकते है. कम कीमत होने के बाद भी इन laptop मे आपको Upgraded software के साथ कई तरह की Technology से लैंस होते है. आज हम आपको उन कंपनियो के बारे मे बताएँगे जिन्होने laptop की दुनिया मे अपना सिक्का चलाया है. (Branded laptop company) आज हम आपको HP, Acer, Lenovo and Asus जैसी मशहूर कंपनियो के उन laptop के बारे मे बताएँगे जिनकी कीमत मात्र 25 हजार रुपए से कम है.
Best Laptop Under 25 Thousand 2021
– HP APU Dual Core A6
– Acer One 14
– Lenovo Ideapad 3
– ASUS VivoBook 15
HP APU Dual Core A6 Laptop :-
सबसे Best laptop की यदि बात की जाए तो हर Customer की पहली पसंद HP company ही होती है. HP अपने Customer को Best deal देने के साथ ही बेहतरीन Features के साथ कम कीमत मे laptop मुहैया कराता है यदि आप कम कीमत में बेस्ट laptop खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए HP APU Dual Core A6 Laptop सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. (HP APU Dual Core A6 Laptop Price) Online website flipkart से आप इस laptop को महज 21 हजार रुपए में खरीद सकते हैं.
HP APU Dual Core A6 Laptop की स्क्रीन 14 इंच की दी गई है, दूसरे Features कि यदि बात की जाए तो आपको इसमें 4GB RAM और 1TB hard disk की फैसिलिटी मिलेगी यदि आप इस laptop को HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank के Debit card or credit card से खरीदते हैं तो आपको 10% डिस्काउंट मिल सकता है.
Acer One 14 :-
सस्ता laptop खरीदने के लिए आप Acer company का भी सिलेक्शन कर सकते हैं क्योंकि Acer One 14 laptop आपको मात्र 22 हजार रुपए में मिल जाएगा. इस laptop में आपको 14 इंच की डिस्प्ले मिलेगी यदि आप इस laptop को HDFC Card or Kotak Mahindra Bank Card से खरीदते हैं तो आपको 1500 रुपए का Additional Discount दिया जाता है. Acer One 14 laptop फीचर कि यदि बात करें तो इसमें आपको 4GB RAM के साथ 1TB hard disk की Storage मिलेगी processor में Acer company ने Intel Pentium Dual Core का उपयोग किया है जिसमें आप windows10 Operating System का उपयोग कर सकेंगे. Battery Features कि यदि बात की जाए तो यह laptop आपको लगातार 7 घंटे का battery backup देता है.
Lenovo Ideapad 3 :-
Lenovo भी laptop का सबसे अच्छा ब्रांड माना जाता है यदि आप कम कीमत में laptop खरीदना चाहते हैं तो Lenovo brand का Ideapad 3 laptop को सिलेक्ट कर सकते हैं. Idea pad 3 कम कीमत में एक अच्छा laptop आपके लिए साबित हो सकता है इस laptop का लुक भी बहुत ही शानदार दिया गया है. Online website पर आप इस laptop को मात्र 24 हजार रुपए में खरीद सकते हैं. इस laptop में आपको 15.6 इंच की Display size मिलेगी. Lenovo Ideapad 3 मैं Athlon Dual Core 3020e Processor दिया गया है साथ ही इस laptop में 4GB RAM और 1TB hard disk की फैसिलिटी का यूज़ कर पाएंगे. 9 घंटे की battery backup के साथ इस laptop में Windows 10 operating system दिया गया है.HDFC Card or Kotak Mahindra Card से यदि आप यह laptop लेते हैं तो आपको 1500 रुपए का Additional Discount दिया जाता है.
ASUS VivoBook 15 :-
ASUS को Best features और Low budget laptop में Customer अपनी सबसे पहली पसंद मानते हैं, यदि आप कम कीमत में ASUS company के laptop को खरीदना चाहते हैं तो आप ASUS VivoBook 15 को अपनी पहली पसंद बना सकते हैं. company ने अपने इस laptop में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी है. ASUS VivoBook 15 Price कि यदि बात करें तो आपको ऑनलाइन 24,990 रुपये मैं मिल जाएगा, यदि आप Axis Bank ICICI or Citibank Credit Card or Debit Card का यूज़ करते हुए Amazon से इस laptop को खरीदते हैं तो आपको 1500 रुपए का Additional Discount भी दिया जाएगा. ASUS VivoBook 15 मैं Intel Cellron N3350 Processor के साथ 4GB RAM और 1TB hard disk की स्टोरेज दी गई है. आप इस laptop में Windows 10 operating system का यूज़ कर पाएंगे लगातार यूज करने पर यह laptop आपको 6 घंटे का बैटरी बैकअप देता है.
Avita Essential Laptop With 14-Inch Full-HD Display शानदार लैपटॉप
Laptop To Laptop Data Transfer Kaise Karte Hai?
Dark Mode Kya Hai Kaise Use Kare
Computer Keyboard Shortcuts Key