smartphone के आ जाने से जहां हमारे काम बहुत आसान हो गए हैं, वहीं यह हमारे लिए बहुत बड़ी परेशानी का कारण भी बन गया. जबसे smartphone आया है Internet से जुड़े हर काम बहुत ही आसान हो गए है. जिन कामो को करने के लिए हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, उस काम को हम बड़ी ही आसानी से Internet का यूज करते हुए अपने smartphone से बड़ी सरलता के साथ घर बैठे आराम से कर सकते हैं. smartphone के आने से एक तरफ हमारे कई काम आसान हो गए है, तो वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो यह हमारी Privacy को लेकर बहुत बड़ा एक खतरा भी बन कर उभरा है.
आए दिन हम News channel में देखते हैं कि Hacker द्वारा smartphone User के Account से लाखों रुपए निकाल लिए जाते हैं. उस समय हमारे मन में भी हमारी Privacy को लेकर कई तरह की चिंताएं सामने आ जाती है. Hacker Users का Data access करके उनके Bank account को खाली कर देते हैं, जिससे उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है.
आम तौर पर देखा जाए तो Hacker Users को अपने Fake app के जाल में फंसाकर इस तरह के अपराध को अंजाम देते हैं. इन Apps के साथ Hacker Users के smartphone में Malicious code को भी डालते हैं, जिससे उन्हें Users का पूरा Access मिल जाता है, जिसके बाद Hacker उनके Bank Account को खाली कर देते हैं.
Google play store समय-समय पर अपने Users को इस तरह के fake Apps के बारे में अपने Users को चेतावनी देते हुए उन्हें Uninstall करने की सलाह देते रहते हैं. Google play store की Security वैसे तो बहुत ही हाई है, लेकिन कई app developer कुछ ना कुछ तरीके से अपने fake Apps को Google play store तक पहुंचा ही देते हैं.
Users को Real and fake app (How to identify Real and fake app) की पहचान करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि Hacker Original app का हुबहू Fake app बनाकर उसे Google play store पर डालते हैं, जिस वजह से User काफी परेशान हो जाते है, जिस वजह से User Real and fake की पहचान नहीं कर पाते हैं. कई बार तो इस कन्फ्यूजन में वह असली की जगह है Duplicate app को download कर लेते हैं, और वह Hacker के जाल में फस जाते हैं, जिसके बाद वह अनजाने में है अपना सभी Access hackers दे देते हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसे Tips and tricks बताने वाले हैं जिसके बाद आपको Google play store पर Real and fake Apps की पहचान आसानी से कर पाएंगे. आप इन Tricks को जानने के बाद बड़ी आसानी से Google play store पर मौजूद fake Apps को पहचान पाएंगे. Fake app ki complaint kaise kare?
Third Party App Storeसे Download ना करें :-
कई बार Users Third Party App Storeसे किसी भी App को Download कर लेते हैं, यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप Fake app का शिकार हो सकते हैं. आप यदि smartphone User है तो आपको Google play store से ही किसी भी App को Download करना चाहिए, क्यों Google play store पर सभी App की Scrutiny की जाती है, ऐसे में Fake App Download होने के चांस बहुत कम रहते हैं.
App Download करने से पहले ध्यान दें :-
जब आप Google play storeपर किसी भी App को Download करने के लिए Search करते हैं, तो आपके सामने एक ही नाम के कई सारे App की List आ जाती है. उस List में से सही App का चुनाव करना हर किसी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण काम बन जाता है. उन Apps में से Original app का सिलेक्शन करने से पहले आप जिस App को Download कर रहे हैं उसे ध्यान से देखें कहीं उसके नाम की Spelling में मिस्टेक तो नहीं है, या फिर हो सकता है कि इस App के Icon और Original appके Icon में थोड़ा बहुत बदलाव जरूर होता है, यदि आप उस App में किसी तरह का बदलाव कुछ नजर आता है, तो वह एक fake हो सकता है. fake App के नाम की Spelling में गड़बड़ और Icon के कलर में थोड़ा बहुत बदलाव को देखते हुए आसानी से कर सकते हैं.
Developer को verify करें :-
Fake app बनाने वाले हैं बड़ी आसानी से Original app के साथ उसके Developer के नाम को भी आसानी से कॉपी कर लेते हैं, लेकिन Original app में ऐसी कई सारी चीजें होती है जिसे कॉपी कर पाना मुश्किल होता है. Original app में आप Developer का नाम बड़ी आसानी से जान लेते हैं, लेकिन यदि आपको जिस App में Developer का नाम जानने में थोड़ी परेशानी हो रही है, तो वह fake हो सकता है, क्योंकि Fake app बनाने वाले अपने Developer का नाम जल्दी सामने नहीं लाते हैं.
App कितनी बार Download हुआ है ?
Fake app की पहचान करना Users के लिए और भी आसान हो जाता है जब वह App की Download List पर नजर डालता है. Facebook, twitter, instagram जैसे कई app के बारे में आप बहुत जल्दी पता लगा सकते हैं कि कौन सा App fake हो और कौन सा Original क्योंकि इन Apps को बहुत ज्यादा बार Download किया जाता है, आप इनके Download List पर नजर डालकर इनके Real and fake होने की पहचान आसानी से कर सकते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि Popular App होने के बाद भी सबसे ऊपर Fake app का नाम आता है आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप उस App के Download List को देखकर इस बात का पता लगा सकते हैं कि यह fake है या Original. यदि वह App fake होगा तो उसे बहुत कम लोगों ने Download किया होगा.
App Review पर ध्यान दें :-
किसी भी Apps की सही पहचान करने का सबसे सटीक उपाय है, कि आप उस App के Review को एक बार जरुर पढ़े. कई बार ऐसा होता है कि Fake app बनाने बातें Hacker अपने app Review में अच्छे-अच्छे कमेंट करते हैं, लेकिन उन कमेंट से आपको कुछ कमेंट ऐसे भी नजर आएंगे जो App के बारे में Negative बातें कहते हैं, यदि किसी App में आपको Negative Review के बारे में पता चलता है तो आप इस Apps को अपने mobile में Install करने से बचे, क्योंकि वह fake हो सकता है.
Antivirus का करें उपयोग :-
अपने smartphone को Fake app से बचाने के लिए और Hackers से खुद को Secure रखने के लिए आप अच्छी कंपनी का Antivirus अपने mobile में यूज कर सकते हैं. Antivirus का यूज करने से जब भी आप अपने mobile में कोई Fake app Download करेंगे तो वह आपको एक Alert भेजेगा और आप Fake app से आसानी से बच सकते हैं.
Google Play Store पर Fake apps की शिकायत कैसे करे?
Google play store पर यदि आपको किसी App में गड़बड़ी नजर आती है, या फिर आपको लगता है कि यह fake हो सकता है तो आप उसके कभी भी Download ना करें, इसके साथ ही आप उस Fake app की Report भी Google को कर सकते हैं, ताकि Google को भी इस बात की जानकारी मिल सके कि उस App में कुछ गड़बड़ी है, ताकि वह उसके खिलाफ सख्त एक्शन ले सके. Google play store पर उस Fake app की शिकायत करने के लिए App को Flag कर सकते हैं. Fake app को Play करने के लिए आपको App के सबसे नीचे Flag As Inappropriate का Option नजर आएगा इस पर जैसे ही आप Click करेंगे तो उस Fake app कि आप Report कर सकते हैं.
Photography के लिए कौन-सा Apps इस्तेमाल करें
Indian Government के 6 Apps , हर समस्या का है समाधान
ये 5 Apps Mobile में Install करें, कमाए पैसा ही पैसा
लोगो की पहली पसंद बने Nokia Android Smart TV, जानें कीमत और फीचर्स
Business और Job में क्या अंतर है, क्या करना हमारे लिए है बेहतर!