PF से पैसा कैसे निकालें, PF से पैसा निकालने के नियम

Rules for withdrawing PF Money

How to withdraw PF money in Hindi

जो लोग Job (नौकरी) कर रहे हैं उनके जीवन की सबसे बड़ी जमा पूंजी (Savings) होती है उनका पीएफ़ (PF). ये उनके जीवन का ऐसा सहारा है जो उनके काम कभी भी आ सकता है. अगर जिंदगी में सबकुछ अच्छा रहा तो Retirement के बाद X आसानी से इस PF से अपना गुजारा कर सकते हैं या कोई नया काम घर बैठे शुरू कर सकते हैं. लेकिन कभी-कभी हमें PF निकालने की जरूरत बीच में ही पड़ जाये तो हम क्या करें? दरअसल PF निकालने के कुछ नियम (PF Withdrawal Rules) हैं जिनके अंतर्गत आप PF को निकाल सकते हैं.

PF का पैसा निकालने के नियम – Rules for withdrawing PF Money

Retirement पर PF कैसे निकालें? Retirement पर PF कैसे निकालें?

PF निकालने का सबसे अच्छा रास्ता है Retirement. जब आप Job (नौकरी) से Job होते हैं तब आपको PF निकालने में कोई परेशानी नहीं होती है. आपको Company खुद ही आपके PF Form को भरती है और उसके लिए Application करती है. याद रहे अब PF निकालने के लिए आपको Online ही Application करना होता है. लेकिन ये उस स्थिति में है जब आपका Aadhar Number आपके UAN से Link हो. ऐसी स्थिति में Offline Application Reject किया जाएगा. Job होने पर आप PF से पूरी रकम एक साथ निकाल सकते हैं.

Job छोड़कर PF का पैसा निकालने के नियम? Rules for Withdrawing PF Money By Leaving Job

अगर आपने कहीं पर Job की है और अब वहां से Job छोड़ दी है. तो भी आप अपना PF निकाल सकते हैं. लेकिन इसके लिए एक नियम है. आप अपना PF दो महीने के बाद निकाल सकते हैं. दरअसल PF के नियम के अनुसार अगर आप दो महीने तक बेरोजगार रहते हैं और आपको कोई Job (नौकरी) नहीं मिलती है तो आप PF का पूरा पैसा निकाल सकते हैं. कई लोग इस PF को निकालने के चक्कर में दो महीने के लिए काम छोड़ देते हैं.

PF से Loan कैसे ले? How To Take Loan From PF

आप चाहे तो अपनी कुछ जरूरतों के लिए PF Account पर Loan भी ले सकते हैं. ये Loan आपको घर बनवाने या खरीदने, स्वास्थ्य, शिक्षा संबंधी जरूरतों के लिए ले सकते हैं. अगर आप पर कोई Home Loan है तो आप उसके Repayment के लिए भी PF Account से Advance Loan ले सकते हैं.

घर बनवाने या खरीदने के लिए PF निकालने के नियम – Rules for Withdrawing PF for Building or Buying a House

जिन लोगों का PF Account हैं वो यदि अपना घर बनवाना चाहते हैं या फिर अपना खुद का नया घर खरीदना चाहते हैं तो वो अपने PF में से रकम निकाल सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें कुछ जरूरी Document पेश करने होते हैं. PF के नियम के अनुसार आप अपने जमा PF के 90 प्रतिशत हिस्से को निकाल सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आपने घर के लिए Loan ले रखा है तो आप Loan की किस्त भरने के लिए भी PF Account का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ये सुविधा सिर्फ उन कर्मचारियों को ही मिल साकती है जो कम से कम दस सदस्यों वाली Registered Housing Society के Member हो. साथ ही उनका PF कटते हुए तीन साल हो गए हो.

PF से कब और कितना पैसा निकाल सकते हैं? When and How Much Money Can be Withdrawn from PF

PF से आप कुछ जरूरतों के लिए पैसा निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए की आप यहां से कितना पैसा निकाल सकते हैं.

– अगर आप अपनी बेटी या बेटे की शादी के लिए PF से पैसा निकालना चाहते हैं तो निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको Job करते हुए 7 साल हुए हो तभी आप इस पैसे को निकालने के पात्र होते हैं. इसके अलावा आप शादी के लिए अपने PF Account में जमा कुल रकम की आधी रकम ही निकाल सकते हैं.
– PF कटवाने वाला कर्मचारी अपने बच्चों की 10TH के बाद की शिक्षा के लिए PF से पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए उन्हें Service के 7 साल पूरे किए होना चाहिए. शिक्षा के लिए वे अपने PF Account में जमा कुल रकम की आधी रकम ही निकाल सकते हैं.

अगर आप घर लेने या जमीन खरीदने के लिए PF से Loan लेना चाहते हैं तो वो भी ले सकते हैं. इससे Loan लेने के लिए जमीन आपके या आपके पति/पत्नी के नाम होना चाहिए. अगर आप जमीन ले रहे हैं तो आप अपने मासिक वेतन का 24 गुना वेतन Loan के रूप में सकते हैं. इसके अलावा यदि आप घर के लिए Loan लेना चाहते हैं तो आपको मासिक वेतन के 36 गुना तक का Loan मिल पाता है. ये Loan आपको तभी मिलता है जब आपने Service के 7 साल पूरे किए हो.

अगर आप घर सुधार के लिए Loan लेना चाहते हैं तो वो भी PF Account से ले सकते हैं. इसके लिए आपके या आपके पति/पत्नी के नाम पर घर होना चाहिए. इसके अलावा आपकी Service को 5 साल पूरे हो गए हो तभी आपको Loan मिल पाता है. इस स्थिति में आपको मासिक वेतन का 12 गुना तक Loan के रुप में मिल पाता है.

PF का पैसा कैसे निकालें? How to withdraw PF money in Hindi

PF का पैसा निकालने के लिए आप Online Application कर सकते हैं. इसमें आपको बताना होता है की आप किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पैसा निकालना चाहते हैं. Application करने के लिए आपको EPFO की Website पर जाना होता है और यहां पर जाकर Form भरना होता है.

– सबसे पहले आप EPFO की Website पर https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ जाएं.
– इसके बाद Manage पर Click करें और अपना KYC Check करें.
– इसके बाद Online Service पर Click करें और CLAIM (Form 31, 19&10C) पर Click करें.
– यहां पर आपको EPF के पूरे पैसे निकालने, Loan और Advance लेने और कुछ पैसा निकालने के विकल्पो दिये होते हैं. आप जिस जरूरत के लिए पैसा निकालना चाहते हैं उस पर Click करके Form भरें.
– आप अपनी जरूरत और योग्यता के हिसाब से अपने Claim Form को भर सकते हैं.
– आपके Form भरने के 10 दिनों के बाद ही आपके द्वारा दर्ज किए गए Account Number में आपके PF का पैसा आ जाएगा.

PF निकालना एक आसान Process है लेकिन इसके लिए आपको इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए की आप किस तरह से PF निकाल पाएंगे. इस लेख के माध्यम से आप जान गए होंगे की आपकी जरूरत के हिसाब से PF आपको किस तरह पैसा निकालने की सुविधा देता है.

PF Account के पैसों की Online निकासी कैसे करें

How to Apply Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2022, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है?

Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana kya hai,PMRY Loan Yojana Online Apply 2021

ICICI Bank iBox kya hai?

दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर हो गया पैसा कैसे मिलेगा वापस

data-full-width-responsive="true">