Online Education क्या है? Advantages And Disadvantages of Online Education

Introduction to Online Education

ONLINE PADHAI KESE KARE?

Online Education :- आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) के बारे में. तो दोस्तों सबसे पहले तो हमारा यह जानना जरुरी हो जाता है कि आखिर यह ऑनलाइन एजुकेशन है क्या? (what is Online Education) तो सबसे पहले आपको इस बात से अवगत करवाते हुए यह बता दें कि Online Education भी शिक्षा का ही एक रूप है. जिसमें Internet (Internet) का उपयोग कर Student और Teacher (Student and Teacher) दोनों कनेक्ट होते हैं और संवाद करते हैं.

ऑनलाइन एजुकेशन क्या है? (What is Online Education)

Online Education का एक यह रूप है. इसके अलावा इसका जो दूसरा रूप है वह यह कि बच्चा Internet के माध्यम से किसी वेबसाइट (website) से अपने subject की query का अध्ययन करे. या इसके अलावा वह किसी ऐसे एजुकेशन एप (Online Education App) का इस्तेमाल कर रहा हो जहाँ से उसे सम्बन्धित सवालों के जवाब मिले या अन्य जानकारियां मिले. इसे भी आप Online Education की केटेगरी में शामिल कर सकते हो.

ये दोनों रूप ही आपके बच्चे को या Student को घर बैठे ज्ञान प्राप्त करने का एक नया जरिया बनकर उभर रहा है. लेकिन हम पहले बात कर रहे है online class की तो इसके लिए Student और Teacher दोनों के पास ही ऐसी डिवाइस का होना जरुरी है जिससे विडियो कॉल (Video Call) किया जा सके और बात की जा सके. यह आपका Mobile या फिर Laptop (Mobile or Laptop) भी हो सकता है.

ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे? (How To Online Study)

आज बाजार में ऐसे कई Apps मौजूद हैं जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन आकर आमने-सामने बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं. यह तरीका काफी नवीन है और कारगर भी साबित हो रहा है. इसे देखने में ऐसे लगता है कि Student अपने Teacher को अपने सामने पा रहा है और Teacher भी अपने बच्चों को पढता हुआ देख पा रहे हैं.

यह तो हम सभी जानते हैं कि ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) का उपयोग Lockdown के बाद बहुत ही तेजी से बढ़ गया है और आज सभी इस माध्यम से ही पढ़ाई को तुल दे रहे हैं. लेकिन Lockdown से पहले इस Technology (Technolgy) का इस्तेमाल केवल video Call के लिए किया जाता था. जो अब हर घर में Student और Teacher के बीच का रिश्ता स्थापित करने का जरिया बन गया है.

Internet के माध्यम से और भिन्न-भिन्न Apps के माध्यम से Online Education (Online Education) को जो नया आयाम मिला है वह देखते ही बनता है. आज हम देख पा रहे हैं कि Student चाहे किसी भी कोने में हो वह अपने Teacher की Class Attend कर सकता है. तो वहीँ चाहे Teacher भी कहीं हो वे अपने Students को पढ़ा सकते हैं. लेकिन दोस्तों वह कहते है ना कि Technology से अगर कुछ फायदे हैं तो उसके नुकसान भी हैं. चलिए आपको बताते हैं Online Education के फायदे और नुकसान के बारे में.

Online Education के फायदे क्या है? (Advantages of Online Education)

1. इसका एक जो सबसे बड़ा फायदा है और जिसे कोई भी इग्नोर नहीं कर सकता है वह यह कि आप किसी भी जगह से Online Education ले कर सकते हैं.
2. Online Class के दौरान आप कक्षा में हुई बातों को रिकॉर्ड (Online Class Record) भी कर सकते हैं. ऐसे में यदि आपको कोई बात समझ नहीं आती हैं तो आप उसे वापस देखकर समझ सकते हैं और अपनी पढ़ाई को बेहतर कर सकते हैं.
3. क्लास के ऐसे बच्चे जिनकी लिखने की क्षमता काफी धीमी होती है वे भी online class (Online Class writing speed) में अपनी इस आदत से निजात पा सकते हैं. क्योंकि यहाँ लिखने की बजाय सुनने पर अधिक ध्यान केन्द्रित होता है.
4. Internet पर काफी कम कीमत में भी पढ़ाई के लिए सामग्री उपलब्ध हो जाती है जो आपको एक साथ में कई विषय पढने के लिए मौका भी देती है. इसलिए आप एक ही समय में कई विषयों को कम कीमत पर देख सकते हैं.
5. आपके पास online class के दौरान अपने अनुसार पढने का विकल्प होता है और आप अपने चहिते Teacher से भी पढ़ सकते हैं.
6. आपके सामने Internet के माध्यम से ज्ञान का भंडार खुला हुआ होता है तो आप किसी भी subject को पढ़ सकते हैं और ज्ञान अर्जित कर सकते हैं.
7. School में आपको हमेशा Teacher की स्पीड से खुद को मैच करना होता है कहीं Teacher आपसे आगे ना निकल जाएँ इसके लिए बहुत ही चौकन्ना भी रहना पड़ता है. लेकिन online class में जैसा हमने आपको बताया आप रिकार्ड्स के माध्यम से भी इसका हल निकाल सकते हैं.
8. आप online class के माध्यम से एक देश में बैठकर किसी और देश के Teacher से भी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. इसके लिए केवल आपके पास एक्टिव Internet कनेक्शन होना चाहिए.

Online Education के क्या नुकसान है? (Disadvantages of Online Education)

1. इसका सबसे पहला नुकसान है कि बच्चे को School का माहौल नहीं मिल पाता है, जो Student की पढ़ाई के लिए सबसे अधिक जरुरी होता है. जिस कारण आप कई ऐसे बच्चों को देख सकते हैं जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता है.
2. online classes के लिए Students को Devices के सामने बैठना पढता है जिससे उनकी आँखों के साथ ही Health पर भी बेहद बुरा असर होता है. जोकि आगे के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
3. कई बच्चे ऐसे होते हैं जो इन online classes को Teacher के मूलरूप से सामने नहीं होने के कारण गंभीरता ने नहीं लेते हैं. उनके मन में Teacher के लिए वह भाव भी कम होते जाते हैं.
4. School में बच्चे अपने साथियों के साथ क्लास में बैठते हैं जबकि online class (Online Class at Home) में बच्चे अपने घरों में होते हैं जोकि उनकी उन्नति, सीखने के स्तर को भी कम कर सकता है.
5. छोटे बच्चों के बारे में बात करें तो online class में वे parents के साथ होते हैं और इस कारण भी वे पढ़ाई पर अधिक ध्यान केन्द्रित नहीं कर पाते हैं.
6. यदि आपके पास Internet चलने वाला Mobile या Laptop नहीं है तो आप इस Technology से बिलकुल वंचित रह जाते हैं.
7. कई बार Student और Teacher दोनों के साथ ही नेटवर्क की प्रॉब्लम (Network Problem in Online Class) आ जाती है और ऐसे में क्लास नहीं हो पाती और उस दिन का Student का नुकसान हो जाता है.
8. Online Class के दौरान कई चीजें ऐसी भी हैं जिनके नहीं सीखा जा सकता है क्योंकि इनका Practical Knowledge होना बेहद ही जरुरी होता है. इनमे आप Lab experiments को भी शामिल कर सकते हैं.

Chandigarh क्यों है Education Hub ?

Nursery से लेकर PHD तक Free Education

IBPS Clerk की तैयारी कैसे करें?

RTE Admission MP 2021-22, RTE Admission फॉर्म कैसे भरे?

data-full-width-responsive="true">