Satta Matka क्या है, भारत में सट्टे के कानून और नियम?
Betting Laws and Rules in India
Satta Matka / Paise Kaise Kamaye In Hindi – दुनिया में पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिनमें से अधिकतर तरीकों में आपको मेहनत करके पैसा कमाना पड़ता है, लेकिन कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिसमें आपको कम मेहनत करनी पड़ती है और आपके भाग्य के आधार पर आप पैसा कमा पाते हो. जुआ (Gambling) , सट्टा (Speculative), लॉटरी (Lottery) ये कुछ ऐसे ही तरीके हैं जिनमें आपका भाग्य साथ दे तो आप बिना मेहनत किए बहुत सारा पैसा कमा लेते हो. भारत में सट्टा लगाने के लिए कई सारे Platform है (Platforms For Betting In India) जहां सट्टा लगाकर लोग पैसा जीतते और हारते हैं. लेकिन भारत में सट्टा Legal नहीं है. इसलिए इस पूरे सट्टा Market को गैर कानूनी माना जाता है. यदि कोई व्यक्ति सट्टा लगाते हुए पकड़ा जाता है तो उस कानूनी कार्यवाही की जाती है. फिर भी काफी सारे लोग सट्टे में अपना पैसा लगाते हैं.
भारत में सट्टे की शुरुआत कैसे हुई? Betting Started In India?
भारत में सट्टे कई नाम से लगाए जाते हैं. माना जाता है की भारत में ये काफी पहले से खेला जाता रहा है. पुराने समय में New York Cotton Exchange से Bombay Cotton Exchange को भेजी जानी वाली Cotton की Opening के आधार पर पहले बेटिंग कर सट्टा खेला जाता था. यानि की New York Exchange से जो Cotton का Rate भारत आता था वो किस Rate पर खुलता था और किस Rate पर बंद होता था उस पर सट्टा लगाया जाता था. जिसका अनुमान सही होता था वो इस सट्टे की राशि को जीत जाता था. लेकिन साल 1961 में New York Cotton Exchange ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया. तब जाकर भारत में सट्टा लगवाने वाले कुछ व्यक्तियों ने Satta Matkaकी शुरुवात की.
Satta Matka क्या है? What Is Satta Matka?
Satta Matka सट्टे का एक प्रकार है जिसमें एक घड़े में कुछ Numbers की पर्चियाँ डाली जाती है. इन पर्चियों में से एक पर्ची को निकाला जाता है और सट्टे के Result की घोषणा की जाती है. पर्चियाँ निकालने से पहले लोग इस बात के अनुमान पर पैसा लगाते हैं की घड़े से कौन से नंबर की पर्ची निकलेगी. जो लोग सही अनुमान लगा लेते हैं वो सट्टे की राशि जीत जाते हैं और जिनका अनुमान गलत होता है वो अपनी राशि को हार जाते हैं. सट्टे की पर्चियों में एक सिंगल नंबर होता है जैसे 1,2,3,…..0 तक और जोड़ी होती है जैसे 12, 23, आदि. कुछ लोग जोड़ी पर पैसा लगाते हैं तो कुछ सिंगल नंबर पर पैसा लगाते हैं.
सट्टे किन नामों से चलते हैं? Names Of The Bets?
सट्टा सबसे ज्यादा Maharashtra में प्रचलित है. पूरे देश से कई सारे लोग पैसा लगाते हैं और इसके नंबर Maharashtra से निकलते हैं. आमतौर पर लोग Satta Matka को ज्यादा जानते हैं और इसी पर पैसा लगाते हैं. लेकिन सट्टा कई और नामों पर भी लगता है. जैसे Kalyan Matka, Kuber Matka, Man Mumbai Matka, DP Boss, Indian Matka, Worli Matka, Super Day Matka, Boss Matka, Kuber Matka, Madhur Matka, Block Satta, Gali Disawar, Guru Delhi, Mayapuri, Delhi King, Mumbai Morning आदि.
सट्टे के लिए भारत में कानून – Laws In India For Betting
सट्टे के लिए भारत में कड़े कानून बनाए गए हैं. इन्हें रोकने के लिए State Government अपने हिसाब से कानून बनाती है और कार्यवाही करती है. British Raj में बनाए गए Public Gambling Act 1867 के तहत देश में सट्टा खेलना गैर कानूनी है. अगर कोई व्यक्ति पहली बार सट्टा या जुआ खेलते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर 100 से 300 रुपये का जुर्माना लगता है या फिर उसे एक महीने की जेल होती है. अगर वही व्यक्ति एक से ज्यादा बार सट्टा या जुआ खेलते हुए पकड़ा जाता है तो जुर्माने की रकम 200 से 500 के बीच हो जाती है और सजा एक से 6 महीने तक की हो सकती है.
सट्टा कैसे लगाया जाता है? How Is Betting Done
Betting Kaise Ki Jati Hai In Hindi – भारत में सट्टा सार्वजनिक तौर पर कहीं पर भी नहीं लगाया जाता है क्योंकि ये गैर कानूनी है. इसे लगाने और राशि प्राप्त करने के सारे काम चोरी-छिपे होते हैं. अगर आप ऐसा कोई Platform ढूंढ रहे हैं जिस पर आप सट्टा लगा पाये और वो आपको ऑनलाइन मिल जाए तो ऐसे किसी Platform पर भरोसा न करें क्योंकि इसमें आप अपनी राशि गँवाने के बाद किसी को कुछ नहीं कह सकते. हमारी राय तो यही है की आप सट्टा लगाए ही न क्योंकि ये भारत में गैर कानूनी है.
क्या सट्टा खेलने से इंसान अमीर हो जाता है? Does Betting Make A Person Rich?
कई लोगों को लगता है कि सट्टा खेलने से इंसान बहुत अमीर हो जाता है, रातों-रात उसकी किस्मत चमक जाती है. लेकिन ऐसा सोचना बहुत गलत है. सट्टा खेलने से हो सकता है कि कुछ लोग अमीर हो गए हो लेकिन अधिकतर लोग सट्टे में कंगाल और पागल हो गए हैं. सट्टा एक तरीके का नशा है जिसमें इंसान एक बार लिप्त हो गया तो उससे बाहर आना मुश्किल हो जाता है. सट्टा लगाने वाला व्यक्ति दिन रात सिर्फ सट्टे में आने वाले Numbers के बारे में ही सोचता रहता है. किसी व्यक्ति का अगर एकाध बार सट्टा खुल भी गया तो बाद में उसके जीतने के चांस कम होते हैं. एक बार अगर वो राशि जीत भी जाता है तो बाद में उससे ज्यादा का सट्टा लगा देता है. यानी कि उसने जो जीता उससे ज्यादा गंवा दिया. सट्टा लगाने के चक्कर में कई लोग अपने Career को खराब कर देते हैं. जीवन के जिन दिनों में उस व्यक्ति को अपने Career के लिए मेहनत करनी थी वो सट्टे के Numbers के बारे में सोच रहा था. इस बीच उसने अपने Career को बनाने के लिए न कोई हुनर सीखा न कहीं Job की और न ही किसी Business को शुरू करने का मन बनाया. इसके बाद जब उसे होश आया तो उसकी उम्र बहुत ज्यादा हो चुकी थी. अब उसके पास करने के लिए कुछ नहीं बचा.
Disclaimer :- सट्टा खेलना एक गैर कानूनी काम है. अगर आप सट्टा खेलते या लगाते पकड़े जाते हैं तो आप पर कानूनी कार्यवाही होती है. इसलिए सट्टे जैसी चीजों में अपने जीवन का समय बर्बाद न करें. शुरू में आपको ये शौक के तौर पर काफी अच्छा लग सकता है लेकिन जब आप इसमें उतरेंगे तो आप दिन रात इसी के बारे में सोचने लगेंगे. आप अपना कामकाज छोड़कर बस सट्टे के Numbers का अनुमान लगाते रहेंगे. इसलिए सट्टे से दूर रहे और अपने जीवन में आगे बढ़ें.
NIFTY 50 क्या है? NIFTY में कौन सी Company Listed है?
Gorilla Glass क्या होता है, Corning Gorilla Glass के क्या फायदे हैं?
NCC कैसे Join करें, NCC Join करने के फायदे?
nternet क्या है, जानिए इंटरनेट काम कैसे करता है?