Touch Screen क्या है,कैसे काम करती है Screen
How Do Touch Screens Work
Types of Touch Screen
Touch Screen :- हेलो दोस्तों! इस Technology की बढ़ती दुनिया मे हम सभी हर तरफ से इससे घिरे हुए हैं. इसका सबसे अच्छा EXAMPLE है हमारे पास उपलब्ध Smartphone, Smart TV, या हर वो Smart Product जो हमारे काम को रोजाना आसान बना रहा है. आपने इन सभी Product में एक चीज जो Common देखी होगी वह है इन सब में होने वाली Screen.
अब आप चाहे अपना Phone ले लीजिए, अपनी Smart Watch ले लीजिए, Computer ले लीजिए या कोई भी Smart Item ले लीजिए. इन सभी में एक Screen होती है इसकी मदद से हम अपने Option का Selection कर सकते हैं या Features का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि Screen काम कैसे करती है? (How Screen works)
दरअसल इन Product पर एक Touch Screen होती है जिसकी सहायता से इन सभी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करना काफी इजी हो जाता है. आज लगभग सभी लोग ऐसे हैं जो Touch Screenका इस्तेमाल (Use of Touch Screen) रोजाना करते हैं. वैसे भी Smartphone का दौर चल रहा है वह हर किसी के पास एक Smartphone तो मिल ही जाता है, लेकिन क्या अपने कभी यह सोचा है कि हर Touch Screen काम कैसे करती है? (How Touch Screen Works) या Touch Screen कितने प्रकार की होती है? (Types of Touch Screen) या Touch Screen Use करने के फायदे क्या क्या होते हैं? (Benefits of Using Touch Screen) यदि नहीं तो चलिए हम बताते हैं आपको Touch Screen से जुड़ी हर बात विस्तार से:
Touch Screen होती क्या है? What is Touch Screen
तो दोस्तों Touch Screen का Use तो हम सभी करते हैं और यह बात भी हम काफी अच्छे से जानते हैं कि जब Screen पर किसी Option पर Touch किया जाता है तो है Option काम करने लगता है. यही काम होता है Touch Screen का. इसे सीधे शब्दों में समझें Touch Screen हमारे उपयोग में आने वाली एक इसी Screen है जिसका उपयोग Touch करके किया जा सकता है. इसे इस तरह से बनाया जाता है आपके शरीर की त्वचा जब इसके Contact में आती है तो यह काम करने लग जाती है. जिसे हम पुराने समय में Mobile या Device पर मौजूद Button को दबाकर अमन देते थे वही काम अब Touch Screen के द्वारा केवल एक Touch होने लगा है.
Touch Screen कितने टाइप की होती है? Types of Touch Screen
Touch Screen कई टाइप की होती है और इन अलग-अलग Touch Screen इसका उपयोग हम Daily Life में करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हम जो Touch Screen Use करते हैं वह केवल एक ही तरह की होती है तो हम आपको बता दें कि आप गलत है. चलिए हम बताते हैं कितने तरह की होती है Touch Screen
रेजिस्टिव टच स्क्रीन क्या है? What is Resistive Touch Screen
ऐसी Touch Screen में एक Metallic Layer Use की जाती है. इस Screen में जो Layer सबसे ऊपर होती है उसे काफी लचीला बनाया जाता है जबकि अंदर उपयोग की जाने वाली लहर को थोड़ा कठोर बनाया जाता है. जब हम Screen पर मौजूद Option को जोर से दबाते हैं तब जाकर यह काम करती है. आप यदि पुराने फोंस को देखेंगे तो आप पाएंगे कि उनमें पाई जाने वाली Touch Screen Resistive Touch Screen ही होती है.
दरअसल इस तरह की Touch Screen में अंदर वाली Layer में करण चलता है और जब हम ऊपर वाली Layer को Press करते हैं तो हम किस जगह पर Touch करते हैं वहां की Command Phone को मिलती है उसके अनुसार हमें Result मिलता है.
कैपेसिटिव टच स्क्रीन क्या है? What is capacitive touch screen
फ़िलहाल की बात करें तो Technology Sector में यह Touch Screen काफी फेमस है. इस तरह की Touch Screen Electrostatic Principle पर काम करती है. हालांकि Device के अनुसार इनका आकार छोटा-बड़ा हो सकता है लेकिन यह सभी Touch में एक तरह का ही काम करती है. Capacitive Touch Screen को दो भागों में बांटा गया है Driving Line and Horizontal Line. horizontal line को Central Line भी कहा जाता है.
इंफ्रारेड टच स्क्रीन क्या है? What is infrared Touch Screen
इस तरह की Touch Screen Light की रुकावट पर Based होती है. इसके साथ ही यह भी बता दें इस तरह की Touch Screen LED and Photo Transistor दोनों की मदद से अपने काम को करती है.
एकॉस्टिक वेव स्क्रीन क्या है? What is Acoustic Wave Touch Screen
इस तरह की Touch Screen में Sound Wave का Use होता है. इसमें Sound Wave को कांच के पैनल से भेजा जाता है और उसके अनुसार यह काम करती है.
Touch Screen कैसे करती है काम? How Touch Screen Works
दोस्तों जैसा कि आजकल हम देख रहे हैं कि हमारे सामने वाली हर Device में Touch Screen का use होने लगा है. इन Devices में हमारे Mobile Phone, ATM, Tablet, Laptop, TV आदि शामिल है. यह सभी Smart Devices केवल एक Touch पर काम करती है. हम जैसे ही Display पर उपलब्ध किसी भी Option पर Touch करते हैं वैसे ही बहुत Command उसके सिस्टम को मिलती है और हमें उसके अनुसार ही Display पर Result मिलता है.
अब आपको बताते हैं Touch Screen की working (working of touch screen) के बारे में. दरअसल Touch Screenके काम करने का तरीका बहुत अलग होता है. इसमें ऊपर की Side Electrically Conductive Layer का इस्तेमाल होता है. जिसे कि Main Screen से जोड़ा गया होता है. जैसे ही हम Main Screen पर Touch करते हैं तो नीचे वाली Layer पर मौजूद Electric Current को यह Message जाता है कि आपने कहीं पर Touch किया है. इस Message के मिलते ही Device उसके अनुसार काम करना शुरू कर देती है और आपको उसके उपयुक्त Result दिए जाते हैं. लेकिन Touch Screen को केवल हमारी त्वचा के इस स्पर्श से ही चलाया जाता है यदि आप इसे Plastic की सहायता से भी चलाने की कोशिश करेंगे तो यह काम नहीं करेगा.
Touch Screen का उपयोग कैसे किया जाता है? How To Use Touch Screen
वैसे तो जब हम Smartphone चलाते हैं तो हम इस बारे में बहुत ही अच्छे से जानकारी होती है कि Touch Screen को कितनी तरह से Touch किया जा सकता है. लेकिन हम आज इस आर्टिकल में आपको Touch Screen से जुड़े Question के बारे में बताने वाले हैं. जिनकी सहायता से अब Touch Screen को और भी अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे.
Tap किसे कहते है? What is Tap
जब भी हम Touch Screen पर एक Single Click करते हैं इसे Tap कहा जाता है. जैसे कि मान लीजिए आप अपने Phone की Touch Screen पर किसी App को start करने के लिए उस पर Tap करते हैं तो खुल जाता है. ऐसे ही कई जो Single Tap से खुलते हैं. इन कामों के लिए एक Tap ही काफी होता है.
Double Tap किसे कहते है? What is Double Tap
उसके बारे में हम बता दें कि हमारे Device में कई ऐसे App होते हैं जिनका Working Double Tap पर आधारित होता है. या इनमें कई Function ऐसे होते हैं जो केवल Double Tap से ही काम करते हैं. जिस तरह से हम Computer पर कुछ Functions के लिए Double Click का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह Smartphone पर भी कुछ Function ऐसे होते हैं जो Double Tap से चलते हैं.
टच and Hold क्या है? What is Touch and Hold
जब हम हमारे Smartphone में किसी एक File को एक जगह से दूसरे जगह ले जाते हैं तब Touch and Hold का इस्तेमाल किया जाता है. Touch and Hold के माध्यम से ही हम Smartphone पर Tex को Select भी करते हैं इसे दूसरी जगह भी नहीं जा सकते. हर Smartphone में कई ऐसे काम है जो Touch and Hold पर ही Dependent है.
स्वाइप क्या है? What is Swipe
आजकल Swipe का Use काफी अधिकता से किया जाने लगा है. Swipe का सबसे ज्यादा use Photo देखने के लिए किया जाता है या फिर Video देखने के लिए किया जाता है. Swipe की सहायता से हम एक Photo के बाद दूसरा Photo देखते हैं. इसी तरह Video में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. केवल यही नहीं आज Swipe से जुड़े कई ऐसे काम है जो Mobile Phone आने लगे हैं. आप यदि Mobile का use करते हैं तो आप Swipe के use को बेहतर तरीके से समझते हैं.
ड्रैग क्या है? What is Drag
Drag को आप Screen scroll के माध्यम से भी समझ सकते हैं. आजकल के Smartphone में Drag के माध्यम से किसी भी Object को एक जगह से दूसरी जगह Move किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपनी उंगलियों को Screen पर Drag करना होगा आप इस Feature का use कर सकेंगे.
Touch Screen का इतिहास क्या है? History of Touch Screen
दोस्तों Touch Screen को बनाने के लिए सबसे पहला विचार US के एक व्यक्ति को आया था. दरअसल यह व्यक्ति थे Royal Radar Establishment of the United States मैं कार्यरत EA Johnson. उन्होंने सबसे पहले Touch Screen के बारे में सोचा और फिर से लेकर कई तरह के Test भी किए. जब Johnson के द्वारा कई प्रयोग किए जाने के बाद 70 के दशक में Touch Screen को पहली बार Develop किया गया. इसे बनाने वाले Frank Beck और Cane Stumpe थे पर दोनों ही बतौर Engineer काम करते थे. इसे बनाए जाने के बाद साल 1973 में पहली बार यह प्रयोग में आया. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पहला जो Touch Screen था Capacitive Type था जो कि आजकल के Phone में इस्तेमाल किया जाता है.
Projector क्या है, ऐसे बनाये 100 Inch की HD Screen
Computer Screen Record कैसे करें, Software की मदद से कैसे स्क्रीन रिकॉर्ड करें?
Smartwatch क्या है, कैसे काम करती हैं Smartwatch?
ATM क्या है? ATM Machine कैसे काम करती है जानिए पूरी Process