VPN क्या है, मोबाइल और कंप्यूटर में VPN कैसे इस्तेमाल करते हैं?

आप Internet का उपयोग करते हो तो आपने जरूर ध्यान दिया होगा कि, कुछ Website Internet पर ऐसी मौजूद है, जिन्हे Indian Government ने Block कर के रखा है आप उन Website को Open नहीं कर सकते, हालांकि आप चाहें तो Indian Government द्वारा Block की गई (Block Website Open Kaise Kare?) उन Website को बड़ी आसानी से Open कर सकते हैं उसके लिए आपको Vpn का उपयोग करना होगा.

Internet का उपयोग करते हुए यदि आप Vpn का Use करते हैं, तो आप Block की गई Website को भी बड़ी आसानी से Open कर सकते हैं, Vpn को Online Activity Security Head भी कहा जाता है, साथ ही यह आपको बहुत सारी Help की करता है. जैसे-जैसे Internet Users की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे Online Fraud भी बढ़ते जा रहे हैं आज के समय में Online Fraud की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती चली जा रही है. Online Fraud आपके Data को चुरा लेते हैं और उसका Missuse करते हैं. कई Fraud आपके Data को बेच देते हैं. इन Online Hacker से अपने Data को Secure करने के लिए आपकी Security काफी Strong होने चाहिए एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपकी है Security Online Transaction के समय और ज्यादा Strong होनी चाहिए.

आज के समय में अधिकतर व्यक्ति अपनी Online Activity को Secure करने के लिए VPN का उपयोग करते हैं, जिससे उनका Data और Personal Information Secure रह सके और कोई भी Hacker उनके Data को ना चुरा सके. आज हम इस लेख में जानेंगे Vpn क्या है? What Is Vpn, Vpn का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Vpn, VPN के फायदे क्या हैं? Advantages Of VPN, Vpn के नुकसान क्या है? Disadvantages Of Vpn, Vpn काम कैसे करता है? How Vpn Works, Computer में VPN Use कैसे करें? How To Use Vpn In Computer, स्मार्ट फोन में VPN Use कैसे करें? How To Use Vpn In Smartphone, Smartphone के लिए Best Vpn एप्स? Best Vpn Apps For Smartphone, Computer के लिए Best Vpn Software? Best Vpn Software For Computer

आज के Technology के क्षेत्र में हर कोई Smartphone और Android Phone का Use कर रहा है दिन प्रतिदिन Smartphone Users की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में अधिकांश व्यक्ति Internet पर काफी Active रहते है और बहुत से ऐसे काम है जो हमें Online हीं करते हैं. ऐसे में हमारे Data की Security बहुत ही जरूरी होती है.

Internet पर जब भी हम Online Money Transfer, Social Media Or Download Movie And Music करते हैं तो सबसे पहले हमसे Website पर Sign In का Option दिया जाता है, जहां हम बिना सोचे समझे हमारी सभी Details Share कर देते हैं जो हमारी सबसे बड़ी गलती होती है हम यह भूल जाते हैं कि Internet पर Hacker की भरमार है इस जानकारी को Hacker लेकर उसका गलत उपयोग कर सकते हैं. कई व्यक्ति आपके Data को चुराकर आपको Blackmail भी कर सकते हैं. Users इन सभी परेशानियों से बचने के लिए VPN का उपयोग कर सकते हैं,क्योंकि Hacking को रोकने के लिए Vpn ही सबसे Best तरीका माना जाता है.

VPN क्या है? What Is VPN

Vpn का पूरा नाम Virtual Private Network है. VPN एक तरह का Network होता है जिसका काम Unsecured Network को Secure Network में बदलना होता है. सामान्य भाषा में यदि समझा जाए तो Vpn आपके Network को Secure रखने के साथ ही आपके Personal Data को भी Hacker से बचाने का काम करता है. Vpn User की Location एवं उसकी Identity को छुपा कर रखता है साथ ही आपकी Ip Address को भी Hyde करके रखता है.

Ip Address Hyde रहने से User की Privacy बनी रहती है और उसका Data Secure रहता है. VPN का उपयोग करके आप Blocket Website का आसानी से Use कर सकते हैं. यदि आप India में रहते हैं और India में कोई सी Website Ban है तो आप उसे Vpn का उपयोग करते हुए आसानी से देख सकते हैं. आज के समय VPN का Use करते हुए Internet का Safe तरीके से उपयोग किया जा सकता है यह Public And Private Network और Internet में Connectivity Security Provide करता है. यदि आप Vpn का उपयोग करते हैं तो आपका Data Hacker और Snoopers से भी Safe रहता है.

VPN का उपयोग कौन करता है? Who Uses VPN?

Vpn का उपयोग उस समय जरूरी हो जाता है जब हम अपना सभी काम Online करते हैं उस स्थिति में हमें Vpn का उपयोग करना चाहिए, (Personal Data Ko Hackers Se Kaise Bachaye?) ताकि हमारा Data Hackers से बचाया जा सके. Cyber Criminal से अपना Data बचाने के लिए Institutes, Organisation, Collages, Corporations भी Vpn का उपयोग करते हैं. Computer के अलावा यदि आप अपने Mobile में भी Vpn का उपयोग करना चाहते हैं तो आप VPN Applications का उपयोग कर अपने Mobile में भी Vpn का उपयोग कर सकते हैं, ताकि आपका Data Secure हो सके.

VPN कैसे काम करता है? How VPN Works

जब हम अपने Laptop या Computer के Browser में किसी भी Website का Url डालकर Search करते हैं, तो सबसे पहले हमारी Request Isp यानी कि Internet Service Provider के पास पहुंचती है जहां से हमारी Online Identity Device Id एवं Data Request जैसी कई सारी Details को Check किया जाता है जिसके बाद Website के Server से हमें जोड़ा जाता है.

इस पूरी Process के बाद ही हमारा और Website के बीच Data का आदान-प्रदान होता है यह पूरी Process Isp के माध्यम से होती है जिसके चलते हमारा Data Safe नहीं रहता है, और हमारे Data की चोरी होने का खतरा बना रहता है. इस Process में एक सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि यह हमें हमारे देश में Block Website को Access करने से भी रोकता है. सामान्य भाषा में समझा जाए तो हम कह सकते हैं कि इस पूरे Process में Security, Privacy एवं Freedom से हमें जूझना पड़ता है इन सभी परेशानियों से बचने के लिए Vpn ही इसका एकमात्र समाधान है.

Browser में जब हम किसी भी Website को Open करते हैं तो हमारी Request Direct Vpn Server के पास जाती है, और हमारे Device से जो Request के रूप में Data Traffic जाएगा वह पूरी तरह से Encrypted होता है साथ ही यह एक Security Tunnel के माध्यम से Sand किया जाता है जहां हमारी Online Identity बिल्कुल गुप्त रहती है क्योंकि इसमें Data Traffic आपकी Device के माध्यम से Vpn Server पर भेजा जाता है, हालांकि आपका Data Vpn Server के पास जाता है तो वह Decrypt हो जाता है.

इस Process के बाद Vpn आपके द्वारा मिली Request को उस Website के Server पर भेजता है और वहां से आपके सवाल का जवाब प्राप्त करके उसे Encrypt कर देता है यह पूरी Process वह Safe और Secure Connection के माध्यम से आपके Device पर भेजता है.

अब आपके Device में जो Vpn Software है वह उस Data को Decrypt कर देता है, ताकि आप उसे आसानी से पढ़ सके इस तरह कभी भी Isp को इस बारे में पता नहीं चलेगा कि आपने किस Website पर Visit किया था और आपने वहां क्या-क्या Activity की है.

Vpn का सबसे Plus Point यह होता है कि वह आपके Data को Safe रखता है आप जब भी Online Internet पर जो कार्य करते हैं उन सभी कार्यों को Hackers से बचाता है साथ ही आप उन Websites को भी Access कर सकते हैं जो हमारे देश में Ban हैं आप उन Website पर भी आसानी से देख सकते हैं जिन्हें Access करने पर Ban लगा दिया गया है.

Block Website को कैसे देखें? How To View Block Website

How To Access Block Website? हमारे देश में कई ऐसी Website हैं जिन्हें Block किया गया है उन Website को हम Access नहीं कर सकते हैं इस स्थिति में कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जो उन Block Website पर Access करना चाहते हैं.आप Vpn के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं क्योंकि VPN और Device के बीच में जब Connectivity Successful हो जाती है तब हमारी Device एक Local Network की तरह काम करने लग जाती है, इस तरह जब हम किसी Blocked Website को अपने Browser पर Search करते हैं तो हमारी Request को VPN के माध्यम से उस Blocked या फिर Restricted Website के Server पर भेजा जाता है जहां Server को लगता है कि आप Local User है और वह आपको Content Access करने की Permission आसानी से दे देता है, इस तरह आप बिना किसी परेशानी के Block Website को Vpn के माध्यम से Access कर सकते हैं.

VPN Tunnelling Process क्या है? What Is The VPN Tunneling Process

इस तकनीक का उपयोग करते हुए जिस Process के माध्यम से Vpn Connectivity की जाती है इस Process को Tunnelling कहा जाता है. जब हम एक देश में रहते हुए दूसरे देश की Website को Access करते हैं, तो VPN Tunnelling Process का उपयोग किया जाता है जिससे Connectivity बहुत ही आसान एवं सरल बन जाती है. जब दो देशों के बीच में विभिन्न Connectivity होती है तब दोनों ही VPN के मध्य Encrypted Network Connection बन जाता है जिसके बाद कोई भी आपके Personal Details एवं Personal Data को चोरी नहीं कर सकता.

VPN कैसे इस्तेमाल करें? How To Use VPN

Vpn का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है आप Vpn का इस्तेमाल Computer में भी कर सकते हैं और Mobile में भी आसानी से कर सकते हैं हम आपको दोनों ही तरीकों के बारे में बताएंगे जिसे जानने के बाद आप बड़ी आसानी से अपने Computer या Mobile पर Vpn का उपयोग कर सकेंगे.

Computer में VPN कैसे इस्तेमाल करें? How To Use VPN In Computer

यदि आप अपने Computer में Vpn का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको एक अच्छे Vpn Software का उपयोग करना चाहिए. Best Vpn Software में Opera Developer Software है जिसका उपयोग आप आसानी से अपने Computer में कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको अपने Computer में Opera Developer Software Download करना है.
  • अब आपको अपने Computer में इस Software को Install करना है Install होने के बाद आप इसे Open करें.
  • जब आप Software को Open करेंगे तो आपको ऊपर की तरफ में New का Option दिखाई देगा जिस पर आप को Click करना है.
  • अब आपको Settings का एक Option नजर आएगा जिस पर आप को Click करना है.
  • Settings के Option में आप को Privacy And Security का Option नजर आएगा जिस पर आप को Click करना है.
  • अब आपको Enable Vpn Option नजर आएगा जिसे आपको On करना है.
  • अब आपका Vpn Software On हो गया है अब आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं और Blocked Website को Access कर सकते हैं.
  • अब आपको अपने Url के पास ही Vpn नजर आएगा जिससे आप आसानी से On और Off कर सकते हैं.

Computer के लिए Vpn Software कौन से हैं? Best Computer VPN Software

Software For Computer – Internet पर वैसे तो अनगिनत Vpn Software है लेकिन हम आपको कुछ Best Computer Vpn Software के बारे में बताने वाले हैं जिनका उपयोग आप अपने Computer में कर सकते हैं.

  • Nord VPN
  • Sharpshark
  • Hotspot Shield
  • Protonvpn
  •  Ipvanish
  • Private Internet Access
  • Cyberghost

Mobile में VPN कैसे इस्तेमाल करें? How To Use VPN In Mobile

Mobile Me VPN Kaise Use Kare? आप बड़ी आसानी से अपने Mobile में भी VPN का उपयोग कर सकते हैं. Mobile में Vpn का उपयोग करने के लिए आपको बहुत सारे App Google Play Store पर आसानी से मिल जाएंगे जिनका उपयोग करते हुए आप अपने Mobile में Vpn On कर सकते हैं.

Vpn को Mobile में कैसे Install करें? How To Install VPN In Mobile

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile में Google Play Store से Vpn App Install करना होगा.
  • यह पूरी Process ठीक वैसे ही जैसे आप अपने Mobile में दूसरे App Google Play Store से Download कर Install करते हैं.
  • जब यह Software आपके Mobile में Install हो जाए तो आप इसे Open करें और अपनी Location का Selection करते हुए Connect पर Click करें.
  • जैसे ही आप Connect पर Click करते हैं तो आपके इस Smartphone में VPN शुरू हो जाता है अब आप अपने Mobile पर आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं.

Mobile के लिए Vpn Software कौन से हैं? Best Mobile VPN Apps

VPN Software For Mobile – Google Play Store पर वैसे तो आपको Best Mobile Vpn App मिल जाएंगे हालांकि आज हम आपको ऐसे Vpn Software के बारे में बताएंगे जिन्हें आप आसानी से अपने Mobile पर Use कर सकते हैं.

  • Express VPN
  • Tiger Vpn
  • Nord VPN
  • Tunnel Bear
  • Windscribe

क्या Free VPN Use करना चाहिए? Should You Use Free VPN

अब तक हम जान चुके हैं कि वे Vpn को Computer और Mobile में कैसे उपयोग करना है? अब हम यह भी जान लेते हैं कि हमें Vpn का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको Free Vpn पर ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह Vpn अधिक Secure नहीं होते हैं Free Vpn का उपयोग करने से हमारे Data Leak होने का खतरा बना रहता है, यदि आप एक Normal User है तो आप Free Vpn का उपयोग कर सकते हैं यदि आप Official Work के लिए VPN इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक Paid VPN का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि Paid Vpn ज्यादा Secure माने जाते हैं और इन पर अधिक भरोसा किया जा सकता है साथ ही हमारे Data Loss का खतरा नहीं रहता है.

VPN किसे इस्तेमाल करना चाहिए? Who Should Use VPN?

सामान्यतः देखा जाए तो Vpn का उपयोग सभी को करना चाहिए, क्योंकि इससे हमारी Security बढ़ जाती है हालांकि यदि आप Internet का उपयोग बहुत कम करते हैं या फिर सिर्फ Entertainment And Browsing के लिए उपयोग करते हैं तो आपको Vpn की आवश्यकता नहीं होती है, जबकि यदि आप Internet Banking, Government Agency, Security Firm, Cryptocurrency जैसे महत्वपूर्ण कार्य करते हैं, तो आपके लिए Vpn जरूरी नहीं बल्कि अनिवार्य हो जाता है इन सभी कार्यों के लिए आपको Vpn का उपयोग अवश्य करना चाहिए ताकि आपका Data Safe एवं Secure रह सके.

Vpn के फायदे – Advantages Of VPN

VPN के वैसे तो बहुत सारे फायदे हैं लेकिन हम आपको कुछ चुनिंदा फायदों के बारे में बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप अपने Computer Laptop और Mobile में Vpn का उपयोग अवश्य करेंगे.

  •  Privacy
  • Security
  •  Performance
  • Bypass Restriction
  • Freedom Of Internet

Privacy

Internet पर Browsing करते हैं कई व्यक्तियों को अपनी Privacy को लेकर काफी चिंता रहती है उनके लिए Vpn एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं, क्योंकि Vpn में Use करने से User की Actual Identity और Location Hyde रहती है साथ ही उनका Ip Address भी दूसरों से Hyde रहता है जिससे वह गुप्त रहकर कई तरह के काम कर सकते हैं. यदि आप VPN का उपयोग करते हैं तो कोई भी इस बात का पता नहीं लगा सकता है, कि आप किस Website पर गए थे और आपने कब क्या चीज कहां से Download कि वह किसी भी बारे में जानकारी नहीं निकाल सकते.

Security

Internet पर हम आए दिन Online Fraudgame, Hacking और Data चोरी जैसी कई घटनाओं के बारे में जानते हैं इसलिए इन सभी परेशानियों से बचने के लिए User को VPN का उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह सबसे Secure Connection Provide करता है, क्योंकि यह पूरी तरह से हमारे Data को Secure रखता है इसलिए विभिन्न सुरक्षा के नजरिए से बहुत ही जरूरी होता है

Performance

Internet का Use करते समय आपने कई बार कुछ महत्वपूर्ण Website पर Slow Internet Speed का अनुभव जरूर लिया होगा असल में इसे Bandwidth Throttling या Data Throttling कहा जाता है यह हमारे Internet की Speed को काफी Slow कर देता है. हालांकि यदि आप Vpn का उपयोग करते हैं तो इस समस्या से निजात पा सकते हैं, क्योंकि Vpn आसानी से Internet Traffic को Encrypt कर देता है, जिससे हमें Internet की High Performance मिलती है.

Bypass Restrictions

VPN की सहायता से Restriction को Bypass करते हुए हमारे देश में Ban की गई सेवाओं को भी Access करने में मदद करता है. Geographical Restrictions को भी Bypass करने की सुविधा के साथ हम उन Website को भी आसानी से Access कर सकते हैं जो हमारे देश में Ban की गई है.

Freedom Of Internet

Reedom Of Internet पर भरोसा रखने वाले लोगों के लिए VPN एक तरह से चमत्कार है, क्योंकि यदि आपकी Vpn का उपयोग करते हैं तो पूरी आजादी के साथ आप Internet का उपयोग कर सकते हैं.

Vpn के क्या नुकसान हैं? Disadvantages Of VPN

अभी तक तो आपने सिर्फ Vpn के फायदे ही सुने है, हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इसके कई तरह के नुकसान भी हैं जिन्हें जानना उन सभी लोगों के लिए जरूरी है जो Vpn का उपयोग करते हैं.

  • कई लोगों का मानना है कि Vpn का उपयोग करने से उन्हें कोई भी पकड़ नहीं पाएगा जिसके चलते वह Internet पर कई तरह की ऐसी गतिविधियां करते हैं जो कि गैर कानूनी होती है हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप VPN का उपयोग करते हुए Internet पर किसी भी तरह की Activity करते हैं तो वहां Data Vpn Server पर मौजूद रहता है इसलिए गलती से भी आप कोई ऐसा काम ना करें जो गैरकानूनी हो.
  • कई व्यक्ति Free Vpn Service का उपयोग करते हैं हालांकि वह भूल जाते हैं कि Free Vpn Service का उपयोग करने से हमारे Data का Missuse भी किया जा सकता है, क्योंकि हमने जो भी Access किया होता है वह सभी Data उनके पास मौजूद होता है, इसलिए जब भी आपकी Vpn का उपयोग करें तो किसी भरोसेमंद Vpn का ही Use करें.
  • Vpn का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण नुकसान सभी के लिए यह है कि इसके उपयोग करने से Hackers अपनी असली पहचान छुपाने में कामयाब हो जाते हैं, क्योंकि इसका उपयोग अच्छे एवं बुरे दोनों प्रकार के लोग Use करते हैं.

VPN Kya Hai , Data Secure Kaise Kiya Jata Hai ?

Block Website Open : ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें, VPN का इस्तेमाल कैसे करें?

Personal Data Permanently Delete कैसे करें?

Bad Backlinks क्या होते हैं, How to Remove Bad Backlinks From Website

Increase Website Loading Speed :- Cloudflare CDN से Website Loading Speed कैसे Fast करें?

data-full-width-responsive="true">