जब भी हम कोई नया smartphone खरीदते हैं तो सबसे पहले हम उसमें SIM card जरूर डालते हैं क्योंकि इस बात को तो हम भी अच्छी तरह से जानते हैं कि बिना SIM card के फोन किसी काम का नहीं ना तो हम बिना Sim से किसी को कॉल कर सकते हैं और ना ही इंटरनेट की किसी भी सेवा का लाभ उठा सकते हैं ऐसे में SIM card हमारे लिए बहुत ही जरूरी होता है. मार्केट में वैसे तो बहुत सारी Telecom company मौजूद है यूजर अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी कंपनी की Sim को खरीद कर अपने mobile फोन में यूज करता है और उस कंपनी की सेवाओं का लाभ लेते हैं.
Technology सेक्टर में दिन-प्रतिदिन तरक्की और बदलाव हमें देखने को मिल रहे हैं हर चीज धीरे-धीरे डिजिटल होती जा रही है. शुरुआत में तो हम Mini sim का उपयोग करते थे जिसे Micro sim में रिप्लेस किया और फिर धीरे धीरे Nano sim का चलन शुरू हो गया लेकिन Nano Sim को भी अब Esimcard रिप्लेस करने के लिए आ गया है. Technology के चलते अब आप Esim का भी उपयोग कर सकेंगे.
Sim कितने तरह की होती हैं? (types of SIMs)
सामान्यतः देखा जाए तो Sim तो एक ही होती है हालांकि उनके आकार में बदलाव हमें देखने को मिला है एक समय था जब हम Mini sim card का उपयोग करते थे जिसके बाद माइक्रो Sim और फिर Nano sim ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था, लेकिन अब Nano sim को भी पीछे छोड़ते हुए Esim आ गई है अब आप अपने smartphone में Esim का यूज कर सकेंगे.
आकार के साथ-साथ Technology भी पूरी तरह से बदल गई है फिजिकल SIM card (Physical sim card) का दौर खत्म हो चुका है अब नया समय है जिसमें Virtual SIM card का उपयोग किया जाएगा यानी कि eSIM card का उपयोग अब नई Technology के साथ किया जाएगा. पुरानी Sim के मुकाबले यह काफी एडवांस और आसान है, लेकिन बात अब यह आती है कि आखिर eSIM card क्या है? और eSIM card दूसरी SIM से अलग क्यों है?
eSIM क्या है? (What is eSIM)
eSIM का आशय Embedded SIM यानी कि Embedded Subscriber Identity Module है यह एक Virtual SIM card है जो mobile में Cheap के माध्यम से Embedded होता है. हम कह सकते हैं कि यह फोन के साथ ही जुड़ा हुआ होता है या फिर फोन का ही एक हिस्सा होता है जिसे हम हमारे smartphone से अलग नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह एक ही eSIM card है जिसके चलते यह सॉफ्टवेयर की मदद से काम करता है.
सामान्य भाषा में eSIM को समझे तो हम कह सकते हैं कि यह फोन के Internal storage की तरह ही होता है . जिस तरह हम कोई नया mobile खरीदते हैं तो उसमें Internal storage होती है उसमें हम कई तरह का Data store करके रख सकते हैं लेकिन उस Internal storage को हम किसी दूसरे फोन में ट्रांसफर नहीं कर सकते ठीक उसी तरह eSIM भी है हालांकि जब आप अपना smartphone बेचेंगे और उसमें eSIM लगी हुई है तो आपको अपनी Sim deactivate करना होगी और जब आप New phone लेते हैं तब आपको अपनी eSIM उसमें Activate कर सकते हैं eSIM कार्ड को टेलीकॉम कंपनी के किसी भी नेटवर्क ऑपरेटर के साथ में कॉन्फ़िगर कर सकते हैं.
eSIM कैसे काम करता है ? (how eSIM works)
जब आप Esim वाला smartphone खरीदते हैं तब उस mobile में पहले से ही की सीन मौजूद होता है हालांकि वह पूरी तरह से खाली होता है ऐसे में आपको उस Sim को Activate करने के लिए सबसे पहले Service provider से संपर्क करना होता है Service provider आपको एक QR Code Send करता है जिसे आप को scan करना होता है कि scan करने के बाद फोन में मौजूद Esim Activate हो जाता है और आप उन सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं जो आप Normal sim से लेते हैं इस पूरे प्रोसेस में तकरीबन 2 घंटे का समय लगता है.
eSIM एक्टिवेट कैसे करें? (how is esim activated)
नई Technology होने के कारण अभी इससे खुशी टेलीकॉम कंपनियों कि eSIM का आप यूज कर सकते हैं. Sim activate करने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप नया नंबर लेना चाहते हैं या फिर अपने मौजूदा नंबर को ही eSIM में तब्दील करना चाहते हैं. यदि आप नया नंबर लेना चाहते हैं तो फिर आपको किसी तरह की कोई प्रोसेस करने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन यदि आप पुराने नंबर से ही eSIM लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपना Number Airtel or Jio में Port करना होगा जिसके बाद आप इस फैसिलिटी का उपयोग कर सकेंगे.
एयरटेल eSIM activate कैसे करें ? (How to activate Airtel eSIM) esim activate airtel
यदि आपके पास पहले से ही Airtel की Sim है और आप उसी नंबर से eSIM लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको मैसेज में टाइप करना है eSIM-Space-Registered email ID टाइप करके 121 पर सेंड कर देना है जब आप यह Message send करते हैं तो आपको एक Confirmation message प्राप्त होगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप Physical SIM card (Physical sim card) को eSIM में कन्वर्ट करना चाहते हैं. इस मैसेज के जवाब में आपको 1 टाइप करके सेंड कर देना है. जिसका मतलब Yes होता है. इस प्रोसेस में एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको हां या ना का जवाब महज 60 सेकेंड के अंदर देना होता है क्योंकि 60 सेकंड के बाद कंपनी के द्वारा सेंड किया गया Message expire हो जाता है.
जब आप confirmation कर लेते हैं तब आपकी Mail id पर एक Mail send किया जाएगा जिसमें आपको एक बार कोड दिया जाता है इस बार कोड को scan करने के बाद आप अपनी eSIM Activate कर सकते हैं.
Android user:-
यदि आप Android user हैं और कंपनी के द्वारा आपको qr-code E mail ID पर सेंड कर दिया गया है तब आप अपने Phone settings में जाइए जहां पर Network & Internet> Mobile Network> Advance> Carrier> ADD Carrier और अंत में Scan care code पर टाइप करने के बाद कैमरा की मदद से Qr code scan कर लीजिए.
जिओ eSIM एक्टिवेट कैसे करें ? (How to activate Jio eSIM)
यदि आप Jio user हैं और आप eSIM का यूज़ करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले eSIM युक्त Jio Phone लेकर किसी भी Reliance Digital Outlet या Jio Store पर जाना होगा. वहां पर आपको एक CAF form भरकर Submit करना होगा. form भरते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आप उस form में Jio number के साथ अपने फोन का IMEI number जरूर लिखें, क्योंकि यह नंबर eSIM के लिए बहुत ही जरूरी है form Submit करने के बाद Jio executive officer आपका पूरा फॉर्म चेक करेगा और उसमें यदि पूरी जानकारी नहीं दी गई है तो वह सभी डिटेल्स को वेरीफाई करने के बाद Point of sale POS मशीन के माध्यम से एक Generate QR code करता है न्यू QR code को आपके Phone में scan किया जाएगा जिसके बाद आपका eSIM Activate हो जाएगा.
eSIM के फायदे और नुकसान क्या क्या है? (advantages and disadvantages of eSIM)
यदि आप विदेश यात्रा करते हैं तो आपके लिए eSIM बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि जब आप विदेश जाते हैं तो आप वहां पर Esim डायरेक्ट खरीद सकते हैं और वह भी कुछ ही सेकंड में आप के पास ही Sim available हो जाती है यदि आप पुरानी Technology वाली SIM का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको स्टोर पर जाकर लाइन में लगना होगा और अपनी बारी आने का इंतजार करना होगा साथ ही आपको कई डाक्यूमेंट्स जमा भी करने होंगे जिसके बाद ही आपको Sim प्राप्त होती है.
Esim के कई तरह के लाभ है लेकिन सबसे खास और अहम फायदा इसका यह है कि यह Extra space नहीं करता है और ना ही Esim के खोने का डर होता है, हालांकि दूसरी Sim के मुकाबले यह Sim थोड़ी महंगी तो पड़ती है लेकिन यह Technology से भरपूर है.फिलहाल बहुत कम mobile में काम करती है.
MNP क्या है, जानिए मोबाईल नंबर पोर्ट कैसे कराएं?
Wi-Fi Calling क्या है, कैसे करे उपयोग?
Computer Mai Bluetooth on Kaise Kare, How to use Bluetooth on your PC