जब हम Driving करते हैं तब किसी का Call आता है, तो हम थोड़ा परेशान हो जाते हैं, क्योंकि Driving के समय वैसे तो हमें कोई Call attend नहीं करना चाहिए, लेकिन यदि वह जरूरी Call है तो हमें गाड़ी रोक कर देखना पड़ता है कि Call किसने लगाया है, लेकिन उस समय यदि हमें पता चलता है कि वह Call company का है, या फिर एसे व्यक्ति ने आपको Call लगाया है, जिसका आपको Call attend नहीं करना है, तो हर किसी का गुस्सा सतवे आसमान पर होता है.
इस Condition में हमारे मन में एक ही बात आती है, कि काश कहीं ऐसा हो सकता है कि हमारे Phone पर जब किसी व्यक्ति का Call आए तो हमें बिना Phone को देखें इस बात का पता चल जाएगी हमें किस व्यक्ति ने Call किया है. कई बार इस तरह की परेशानी हमारे साथ घर पर भी होती है जब हम कुछ जरूरी काम कर रहे होते हैं और Phone हमसे थोड़ा दूर रखा होता है, और यदि किसी व्यक्ति का Call आ जाता है जो हमें अपना Importent काम छोड़कर देखना पड़ता है कि किसने Call किया है
कई व्यक्ति तो इतने आलसी होते हैं कि यदि Phone उनसे दूर रखा हुआ है और कोई Call कर रहा है तो वह आलस के चलते Phone attend नहीं करते.आप सभी की इस परेशानी का निवारण आसानी से सिर्फ एक App से हो सकता है. आज हम आपको जिस App के बारे में बताने वाले हैं उस App का यूज करके आप अपने Phone को बिना हाथ लगाए जान सकेंगे कि आपको कौन व्यक्ति Call कर रहा है. इस App का उपयोग करने के बाद आपका Phone आपको बोलकर बताएगा कि आपके पास किसका Call आ रहा है. Call के साथ-साथ यह App आपको SMS और Whatsapp के बारे में भी बता देगा कि आपको कौन Message कर रहा.
Caller Name Announcer Pro नाम के इस App का इस्तेमाल करने के बाद आपके बहुत सारे काम आसान हो जाएंगे, क्योंकि जब आप कुछ जरूरी काम कर रहे हैं या फिर आप किसी व्यक्ति का Call attend नहीं करना चाहते हैं वह अभी आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं क्योंकि इस App का इस्तेमाल करने के बाद आपको Phone मैं देखने की जरूरत नहीं है आपको कोन Call कर रहा है.
Caller Name Announcer Pro क्या है? (What is Caller Name Announcer Pro)
Caller Name Announcer Pro को आप Google play store से फ्री में download कर सकते हैं. यह App उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो बहुत ज्यादा Driving करते हैं, क्योंकि जब हम Driving कहते हैं, तो किसी का यदि Call आ जाता है तो हमें गाड़ी रोकना पड़ती है, ताकि हम बात कर सके, लेकिन यदि आपका Phone ही बोल कर बता देगा की आपको कोन Phone कर रहा है, तो आप इस बात का डिसीजन ले सकते हैं, कि यह Call आपके लिए जरूरी है या नहीं. Caller Name Announcer Pro एक हर किसी के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.
Caller Name Announcer Pro को कैसे यूज़ करें? (How to use Caller Name Announcer Pro)
सबसे पहले Google play store पर आप Caller Name Announcer Pro App को सर्च करें. सर्च करने के बाद आपके सामने इस नाम के कई सारे App आ जाएंगे. आपको सबसे पहले वाले App को अपने mobile में download करना है. जब आपके mobile में यह App download हो जाए तो आप इसे Install कर लीजिए. Install होने के बाद जब आप इस एप्प को पहली बार open करेंगे तो यह आपसे कुछ परमिशन मागेगा, जिसे आपको Allow करना होगा, सभी परमिशन को Allow करने के बाद आपको सबसे पहले इस App में एक Speech test करना है.
जब आप Speech testपर क्लिक करेंगे तो आपको एक साउंड सुनाई देगा जिसके बाद आपको एक टैक्स Message आएगा जिसमें successful लिखा होगा. जिसे आप को ओके कर देना है. अंत में आपके सामने इस App की Main window open हो जाएगी जहां पर आप को Calling के अलावा Audio SMS, Whatsapp जैसे कई ऑप्शन नजर आएंगे. सभी ऑप्शन में जाकर आपको चेक करना है.
Caller Name Announcer Pro settings कैसे करें? (How to Caller Name Announcer Pro settings)
यदि आपको इस App की settings करनी है तो आपको Audio settings में जाकर Volume, Speech Rate, Pitch Settings करके अपने अनुसार इसे सेट कर सकते हैं. settings में आपको कई सारी settings Option on देखेंगे आपको on Option में किसी तरह का कोई छेड़छाड़ नहीं करना. Call आने पर आप उस व्यक्ति का नाम कितनी बार सुनना चाहते हैं उसका Selection भी आप यहां से कर सकते हैं. Call Settings के साथ आप इसमें Settings में भी इसी तरह की Settings कर इसे अपने अनुसार सेट कर सकते हैं.
Caller Name Announcer Pro मैं Whatsapp Settings कैसे करें? (Caller Name Announcer Pro How do set up WhatsApp)
Call SMS के साथ आपको Caller Name Announcer Pro मैं Whatsapp Chatting भी कर सकते हैं, जिसके लिए आपको कुछ Special access permit देने की आवश्यकता होती है. Access देने के बाद Whatsapp Message Anounce को आपको On करना है.
Caller Name Announcer Pro specification :-
Google play storeपर आपको Caller Name Announcer Pro App 10 MB का नजर आएगा, लेकिन जब आप इसे download करने के बाद mobile में Install करते हैं, तो यह आपके Phone में Memory का 40 MB से 50 MB तक का Space cover करता है.
Spam Call क्या है, स्पैम कॉल और SMS Block कैसे करे?
Truecaller Se Name Or Number Kaise Remove Kare?
अपना नंबर बदल कर कॉल कैसे करें? (Call From Unknown Number)
Whatsapp Call Kaise Record Kare, Best Whatsapp Call Recorder?
3 हजार रु से कम कीमत में मिल रहे ये smartphone
Online work क्या है, जानिए इसके फायदे और नुकसान