Chandigarh क्यों है Education Hub ?
Best Education Hub in Chandigarh
Education Hub Chandigarh
Education Hub :- आजकल के स्टूडेंट्स (Students) एक ही जगह पर कई विषयों की पढाई के अवसर ढूंढते रहते हैं. आज सभी यही चाहते हैं कि उन्हें एक ही जगह पर अपने पसंद के सभी विषयों के लिए पढ़ाई (Education) की पूरी व्यवस्था मिल जाए ताकि उन्हें अलग-अलग विषयों के लिए ऐसे ही कहीं और ना भटकना पड़े. ऐसे ही Students की मंजिल आजकल उन्हें चंडीगढ़ (Chandigarh) Education Hub of Chandigarh लेकर जा रही है.
दरअसल चंडीगढ़ में Engineering लेकर Medical (Medical) जैसे क्षेत्रों की पढ़ाई होती है और जिसे Students की नजर में काफी बेहतर भी माना जाता है. यहाँ पढ़ाई के साथ ही Students को और भी कई तरह की सुविधाएँ मिलती हैं इसलिए Students का ध्यान भी इस तरह अपने आप ही खींचा चला आता है.
चंडीगढ़ (Chandigarh) के बारे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह Students की नजर में नया एजुकेशन हब (Education HUb) बन गया है. Students को चंडीगढ़ ना केवल पसंद आ रहा है बल्कि साथ ही यहाँ पढ़ाई से जुडी कई बातें हैं जो इसे सबसे आगे ले जा रही हैं. यहाँ ना केवल अच्छे शिक्षण संस्थान (Best Educational Institute) हैं बल्कि इसके साथ ही यहाँ के टीचर्स भी Students पर बहुत ध्यान देते हैं.
चंडीगढ़ में Engineering से लेकर Medical क्षेत्र तक की पढ़ाई का स्तर काफी अच्छा बना हुआ है जिसके कारण यह एजुकेशन हब बन गया है. शहर के एजुकेशन सेक्टर (Education Sector) में इतना आगे जाने के पीछे यहाँ के Students का सिलेक्शन नेशनल लेवल पर होना भी है.
चंडीगढ़ में हर साल तीन लाख से भी अधिक Students शिक्षा हासिल कर रहे हैं और अपना सिलेक्शन भी अच्छी कम्पनीज में करवा रहे हैं. इसीके चलते यहाँ साल दर साल Students की संख्या में इजाफा हो रहा है.
एक आंकड़े के अनुसार यह बात सामने आई है कि हर वर्ष यहाँ पर Medical (Medical Students) की पढ़ाई करने वाले Students की संख्या 60 हजार से अधिक है. तो वहीँ केवल Engineering की पढ़ाई करने वाले Students की संख्या ही 70 हजार के पार पहुँच चुकी है. इसके अलावा भी कई सब्जेक्ट्स जैसे मैनेजमेंट, लॉ, टूरिज्म आदि है जिनके लिए दूर दूर से Students हर साल यहाँ पहुँच रहे हैं.
यहाँ कई इंस्टिट्यूट हैं जिनमें पंजाब यूनिवर्सिटी, पंजाब Engineering कॉलेज, पीजीआई, Medical कॉलेज (Panjab University, Punjab Engineering College, PGI, Medical College) आदि भी शामिल हैं. जोकि हर साल कई इंजिनियर्स देश को दे रहे हैं.
पीयू, पीजीआई और Medical कॉलेज (PU, PGI and Medical College in Chandigarh)
यहाँ आने वाले Students का रुझान चंडीगढ़ के पीजीआई और Medical कॉलेज की तरफ अधिकता से देखने को मिलता है. इन इंस्टिट्यूट के कारन ही Medical के Students भाग्य आजमाने के लिए तैयार रहते हैं. यहाँ की पोपुलिरिटी का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि इन तीनों संसथान में करीब 400 से भी अधिक Students पढ़ाई करते हैं.
हालाँकि यहाँ पहुँचने की रह भी आसान नहीं है क्योंकि इस संस्थान तक आने के लिए Students को नेशनल लेवल पर होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना पड़ता है और सफल होना पड़ता है. इन एक्साम्स के लिए भी कोचिंग आपको चंडीगढ़ में ही मिल जाती है और आप यही से इसकी तैयारी भी कर सकते हैं.
ऐसा जरुरी नहीं है कि Students के रास्ते यहाँ से पास होने के बाद बंद हो जाते हैं. क्योंकि यहाँ से सफल होने के बाद कई Students तो गवर्नमेंट सर्विस की शुरुआत कर देते हैं तो कई अपना खुद का हॉस्पिटल भी शुरू कर देते हैं. यहाँ Medical सेक्टर की पढ़ाई के लिए कई बड़े संस्थान मौजूद हैं जो Students के लिए कोचिंग चलाते हैं.
पेक और सीसीईटी (PEC and CCET in Chandigarh )
जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि यहाँ Medical के साथ ही Engineering सेक्टर में भी काफी स्कोप है और दूर-दूर से Students यहाँ Engineering की पढ़ाई के लिए आते हैं. चंडीगढ़ में आपको पंजाब Engineering कॉलेज (पेक) Punjab Engineering College (PEC) से कई सब्जेक्ट्स में Engineering की पढ़ाई करने का अवसर मिलता है. इस संस्थान को काफी नाम प्राप्त है क्योंकि यहीं से कल्पना चावला ने भी Engineering की पढ़ाई की थी.
केवल कल्पना का ही एक ऐसा नाम नहीं है. उनके साथ ही कई बड़े नाम हैं जिन्होंने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देश का नाम रोशन किया है. यहाँ पर हर साल में कई सौ Students एडमिशन लेते हैं.
इसके साथ ही यहाँ Engineering के मामले में एक और इंस्टिट्यूट का नाम शामिल है जहाँ विद्यार्थी जाना चाहते हैं. इसका नाम है सीसीईटी कॉलेज. यह कॉलेज भी Engineering के क्षेत्र बहुत नाम रखता है और Students को अच्छी पढ़ाई देने के लिए जाना जाता है. उसके अलावा यह एक Government College है इसलिए भी यहाँ Students को कई अवसर मिलते हैं और उनकी सफलता के चांस बढ़ जाते हैं.
Engineering कॉलेज के साथ ही यहाँ कई coaching भी हैं जो इस सेक्टर में पढ़ाई करवाती हैं और Students के सेलेक्ट के चांस को और अधिक बेहतर बनाती हैं.
सिविल सर्विस की कोचिंग (Civil Services Coachings in Chandigarh )
चंडीगढ़ में आपको Medical और Engineering के साथ ही civil service के लिए भी कई coaching मिल जाएंगी. यहाँ से आप पढ़ाई कर अच्छी जॉब पा सकते हैं. प्रतिवर्ष यहाँ से करीब 2 हजार से भी अधिक Students Exams की तैयारी करते हैं और इनका पास होने का प्रतिशत भी काफी अच्छा है. इस कारण ही यहाँ Students का सिविल में जाने का चांस भी बढ़ जाता है.
civil services के लिए यहाँ कई नामी कोचिंग तो हैं ही साथ ही यहाँ का पीयू भी अपने Students को IAS, IPS जैसी पोस्ट्स के लिए कोचिंग देने का काम करता है. हालाँकि इसके लिए पहले Students को प्रतियोगी परीक्षा को पास करने की जरूरत होती है.
क्यों बन रहा है चंडीगढ़ एजुकेशन हब (Education Hub Chandigarh)
इस मामले में कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि बीते कुछ सालों में Students का रुख इस तरफ तेजी से हो रहा है. उसका कारण है यहाँ पर कई सेक्टर्स के लिए अच्छे इंस्टिट्यूट अवेलेबल हैं और उसके साथ ही यहाँ के टीचर्स भी काफी अच्छे हैं जो Students को अच्छे से पढ़ाते हैं और इसका बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है.
यहाँ Medical से लेकर Engineering और कई बड़े क्षेत्रों के कॉलेज और इंस्टिट्यूट हैं जिसके चलते भारी मात्रा में Students यहाँ हर वर्ष के दौरान पधार रहे हैं. यही कारण भी हैं कि चंडीगढ़ धीरे-धीरे एजुकेशन हब (Chandigarh Education Hub) बनता जा रहा है. यहाँ नौकरी के अवसर भी काफी मात्रा में मौजूद हैं जिस कारण Students यहाँ कई संभावनाएं तलाश लेते हैं और आते हैं.
Nursery से लेकर PHD तक Free Education
RTE Admission MP 2021-22, RTE Admission फॉर्म कैसे भरे?
बैचलर ऑफ़ फार्मेसी क्या है? B Pharmacy Syllabus, Subject, Course, Admission
बीटेक क्या है? B.Tech Course/Qualification/ Eligibility/Fees