Spam Call क्या है, स्पैम कॉल और SMS Block कैसे करे?

आज के समय में Telemarketing का चलन जोरों शोरों पर है हालांकि इसके लिए Telecom company के साथ-साथ हम भी बराबर के जिम्मेदार हैं. Telemarketing का चलन इतना अधिक है कि हमारे mobile पर हमारे रिश्तेदारों दोस्तों से ज्यादा Marketing वालों के Call आने लग गए हैं इस वजह से कई व्यक्ति काफी परेशान भी हो गए हैं. कई बार तो Marketing के इतने अत्यधिक Call आते हैं कि हम परेशान होकर अपना mobile बंद कर देते हैं, हालांकि इस तरह के Call से बचने के लिए यह कोई Solution नहीं है. जब हमारे पास Marketing वालों के Call आते हैं तो हम इस सोच में रहते हैं कि आखिर इन्हें हमारा Number मिल कैसे जाता है? 

एक समय था जब हमारे mobile पर सिर्फ Telecom company के ही Call आते थे लेकिन अब Advertising company के भी अत्यधिक Call आने से हम काफी परेशान हो जाते हैं उस समय हमें एक बात बिल्कुल भी समझ में नहीं आती है कि आखिर Spam call से कैसे बचा जाए? How to Block Robo Texts and Spam Messages

कई बार Do not service activate करवाने के बाद भी हमारे पास इस तरह के कई Call आते हैं जिन्हें हम अटेंड करना ही नहीं चाहते क्योंकि वह Call हमारी किसी काम की नहीं होते हैं. यदि आपके पास भी Marketing वालों के बहुत ज्यादा Call आते हैं और आप Call से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको कुछ ट्रिक्स अपनानी होगी जिसके बाद आप बड़ी आसानी से उन Call से छुटकारा पा सकते हैं.

Advertising company को हमारा Number कैसे मिलता है?

जब हमारे पास अत्यधिक Advertisement कंपनी की Call आते हैं तब हमारे मन में एक ही सवाल आता है कि आखिर इन कंपनियों को हमारे Number कहां से मिल जाता है? यदि आप भी इस सवाल से परेशान हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Advertising company को आपका Number Internet से मिलता है. Internet का यूज करते हुए जब हम social media पर कोई अकाउंट बनाते हैं तब हमें वहां पर अपना mobile Number देना जरूरी होता है और हम जब अपने अकाउंट में अपना Number ऐड कर देते हैं तो उस Number को Advertising कंपनियां ले लेती है.

जब हम Internet पर किसी प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाते हैं और अपना Number ऐड करते हैं तो कुछ कंपनी हमारा mobile Number इन Advertising company को बेच देते हैं. mobile Number मिलने के बाद यह Advertising कंपनियां text message कंपनियों के द्वारा अपने प्रोडक्ट का Advertising करवाती है. जिसके बाद हमें Advertising कंपनियां Call करके भी काफी परेशान करती है.

Spam call और SMS को ब्लॉक कैसे करें? (How to block spam calls and SMS)

यदि आप Spam call और Advertisement SMS से परेशान है तो आप 3 तरीकों से इन Spam call और SMS से बच सकते हैं. आप चाहे तो SMS के द्वारा भी Spam call को ब्लॉक करा सकते हैं या फिर आप चाहे तो  Number ब्लॉक करके भी इस परेशानी से बच सकते हैं. हमारे द्वारा बताए जाने वाली ट्रिक्स को अपनाने के बाद आपके mobile पर कभी भी Advertising company के ना तो Call आएंगे और ना ही SMS आएंगे.

Spam call क्या है? (What is a spam call)

Call ब्लॉक करने से पहले हमें यह जानना बहुत ही जरूरी होता है कि Spam call क्या होता है? Spam call से आशय जब हमारे mobile पर कोई व्यक्ति बेवजह किसी भी प्रोडक्ट या फिर किसी सर्विस की जानकारी हमे बेवजह देने के लिए हमें बार-बार Call करता है तो ऐसे Call Spam call कहलाते हैं. सामान्य भाषा में कहा जाए कि जब हम किसी Call को अटेंड करते हैं और वह Call हमारे काम की नहीं होती है या फिर Call करने वाला व्यक्ति अपने किसी प्रोडक्ट को बेचने के बारे में हम से बात करना चाहता है तो इस तरह की Call Spam call कहलाती है.

Spam sms क्या है? (What is spam sms)

Spam मैसेज उस s.m.s. को कहा जाता है जिसमें किसी भी वीडियो की लिंक या फिर किसी वेबसाइट के लिंक को हमारे mobile पर text message के माध्यम से सेंड किया जाता है जिन्हें ओपन करने पर हमारी Personal information मांगी जाती है. हालांकि हमें इस तरह की किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए और अपनी किसी भी तरह की Personal information को शेयर नहीं करना चाहिए.

स्पैम ईमेल क्या है ? (What is Spam Email)

जब हम Internet का यूज करते हैं और हमारे E mail ID पर कोई Email आता है जब हम उसे ओपन करते हैं तो वह किसी वेबसाइट की लिंक होती है और वह वेबसाइट हमें रजिस्टर्ड करने को कहती है तो इस तरह के Mail spam email कहलाते हैं.

स्पैम Call, SMS और ईमेल से कैसे बचें? (How to avoid spam calls, SMS and E-mail)

जब हमारे mobile पर अनजान Number से Call, s.m.s. या फिर E-mail आता है तो जाहिर सी बात है कि आप के साथ धोखाधड़ी होने की संभावना बढ़ जाती है. इस तरह से E-mail और SMS के माध्यम से लिंक शेयर की जाती है और जैसे ही हम उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो वायरस हमारे mobile या कंप्यूटर के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि जब भी आपके mobile पर अनजान Number से Call s.m.s आए या फिर Internet पर आप ई-मेल आए तो किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए और ना ही अपनी पर्सनल जानकारी ऐड करना चाहिए.

Spam call और SMS की रिपोर्ट कैसे करें ? (How to report a spam call and SMS)

Spam callऔर SMS की रिपोर्ट करने के लिए आपको कुछ Steps follow करना हैं जिसके बाद आप इस तरह की Call और SMS की Spam report कर सकते हैं.

– सबसे पहले अपने Android smartphone में Message app open कीजिए.
– अब आप जिस भी Message की Spam report करना चाहते हैं उस पर tab कीजिए.
– अब आपके सामने Contact,Block Delete, Notification, Archive Option दिखाई देंगे.
– यदि आप चाहते हैं कि आपको मैसेज तो आए लेकिन किसी भी तरह का आपको कोई नोटिफिकेशन ना मिले तो आप Notification पर Click करने के बाद Notification Option off कर सकते हैं.
– यदि आप चाहते हैं कि आप उस Number को block करना चाहते हैं तो आपको Block icon पर Click करना होगा.
– अब आपके सामने एक Popup open होगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप Block करने के साथ Report As Spam भी करना चाहते हैं आपको Uncheck को check mark करने के बाद Ok button पर Click करना है.
– इस प्रोसेस के बाद इस मैसेज की Report sim operator company और Google के पास पहुंच जाएगी.
– इस प्रोसेस के बाद आपके mobile पर Spam message आना बंद हो जाएंगे.

Spammer आपको अलग-अलग आईडी से Call या मैसेज कर सकते हैं, क्योंकि इनके पास बहुत सारी आईडी होती है जिसके चलते यह एक ही मैसेज अलग-अलग नंबरों से काफी बार भी सेंड करते हैं इसलिए आपके पास जितने भी अलग-अलग नंबरों से मैसेज आए हुए हैं आप उन सभी नंबरों पर यही Process को दोहराए जिससे आपके पास किसी भी Number से इस पर Message नहीं आएंगे.

Spam call और SMS ब्लॉक कैसे करें? (How to block spam calls and SMS)

आपके पास किसी भी Telecom company की सिम है और आपके पास Spam call अत्यधिक आ रहे हैं और आप उन्हें बंद करना चाहते हैं तो आप अपने mobile पर इस तरह के Call या SMS को 3 तरीकों से बंद कर सकते हैं पहला SMS के द्वारा और दूसरा Calling के द्वारा और तीसरा Number Block करके. आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके का उपयोग करते हुए इस तरह के Spam call और Spam SMS block करवा सकते हैं.

Spam sms और Spam call SMS से ब्लॉक कैसे करें? (How to block Spam SMS and Spam Call by SMS)

यदि आप SMS के माध्यम से Spam call और SMS को block करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने फोन केMessaging app open करना होगा जिसके बाद text message में START 0 टाइप करके उसे 1909 पर सेंड करना होगा इस प्रोसेस के बाद आप के फोन पर किसी भी प्रकार के फालतू Call नहीं आएंगे और ना ही आप इस तरह के Spam call से परेशान होंगे.

Spam call और SMS Call से कैसे ब्लॉक करें? (How to block spam calls and SMS by calls)

यदि आप Call करके Spam call और SMS को block करना चाहते हैं तो अपने फोन से 1909 पर Call करने के बाद आप Do not disturb (DND) सेवा को एक्टिवेट करवा सकते हैं जिसके बाद आप के फोन पर किसी भी तरह के Spam call या SMS नहीं आएंगे

Do Not Disturb (DND) service को Active कैसे करें? (How to activate Do Not Disturb (DND) service)

यदि आप फोन करके अपने Number पर आने वाले Spam call को block कराना चाहते हैं तो अपने फोन में Dialer app में जाएं और 1909 पर Call करें इसके बाद फोन पर मिलने वाले निर्देशों का पालन करें और Do not disturb (DND) service को Active करें.

Number block कर के उस Spam call और SMS से कैसे बचें? (How to avoid spam calls and SMS by blocking the number)

– सबसे पहले अपने smartphone में Recent Calls Option open करें.
– आपकी Call लिस्ट में उस Number का Selection करें जिस Number को block करना चाहते हैं.
– उस Number पर Type करने के बाद आपके सामने Block/Report Spam Option पर Type करना है.
– इस Process के बाद वह Number आपके mobile पर block हो जाएगा और भविष्य में कभी भी उस Number से आपके पास ना तो Call आएगा और ना ही SMS.

Truecaller Se Name Or Number Kaise Remove Kare?

अपना नंबर बदल कर कॉल कैसे करें? (Call From Unknown Number)

Whatsapp Call Kaise Record Kare, Best Whatsapp Call Recorder?

New Smartphone खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें?

Phone से Computer में Internet कैसे चलाएं?

MNP क्या है, जानिए मोबाईल नंबर पोर्ट कैसे कराएं?

data-full-width-responsive="true">