Copyright क्या होता है? Advantages and Disadvantages of Copyright
What is Copyright
Copyright :- Violation Punishment and Benefits
आज हम टेक्नोलॉजी (technology) के ऐसे दौर में हैं जहाँ Copyright के बारे में हर किसी को थोडा बहुत Knowledge तो होता ही है. Copyright को सीधे शब्दों में देखें तो Copyright का संबंध आपके द्वारा बनाई गई चीजों से होता है. इनमें Content से लेकर Video, Music, Painting आदि चीजें आती हैं. और इन्हें चोरी से बचाने के उद्देश्य से ही Copyright कानून (Copyright law) भी बनाया जा चुका है जिसका उपयोग भी वक्त के साथ बढ़ता ही जा रहा है.
आज हम कई Website ऐसी देखते हैं जहाँ से आप अगर किसी Text को Select करने की कोशिश भी करते हैं तो वह Select नहीं होता है या आप उसे Copy नहीं कर पाते हैं. ऐसा इसलिए क्यों वह Content किसी भी तरह से Copyright के अंतर्गत Protected होता है और इस कारण ही उसकी चोरी नहीं की जा सकती हैं.
यदि आप भी एक कंटेंट क्रिएटर (Content Creator) हैं तो आपको Copyright के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है. क्योंकि यह आपके Content से सीधा संबंध रखता है और इसके साथ ही आपके Content को दूसरों से Protect भी करता है.
Copyrigh क्या है? what is Copyright
आपको बता दें कि Copyright एक लीगल राईट (Legal Right) है जिसके अंतर्गत आपको अपने Original Content के साथ कुछ करने के लिए कुछ विशेष अधिकार दिए जाते हैं जिन्हें खुद Copyright Holder ही चुनता है. वह अपने अनुसार उस Content का उपयोग कर सकता है और उसमें चेंजेस कर सकता है और साथ ही उस काम के लिए श्रेय पाने का अधिकार रखता है.
जब कोई व्यक्ति किसी काम को मूल रूप से तैयार करता है और उसे अपने पास संग्रहित करता है तो उस काम का Copyright उसे अपने ही मिल जाता है. Copyright का संरक्षण साहित्यिक, नाटकीय, कलात्मक और संगीत कार्य आदि को दिया जाता है.
क्या है Copyright एक्ट? What is Copyright
आप सीधे तौर पर ये समझ सकते हैं कि यह Principal Of Law पर बेस्ड होता है. यानि इस कानून के अंतर्गत Content के स्वामी को कुछ तय किए गए समय के लिए अपने Content या अपनी रचना पर Legal Right यानि क़ानूनी अधिकार दिया जाता है. इस समय में Content का स्वामी अपने अनुसार Content को किसी को बेच सकता है या उसमें बदलाव कर उसे कई लोगों को दे सकता है या फिर किसी भी तरह से उसका उपयोग कर सकता है. इस Law का उद्देश्य नई रचनाओं को अंजाम देने और समाज में इस गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए इसके Originator को पुरस्कृत किया जाता है.
कैसे होता है Copyright का उल्लंघन? What is Violation of copyright?
Copyright का उल्लंघन केवल यह टर्म ही हमें इसके बारे में बहुत कुछ बतलाती है. जिसमें सबसे पहले हमें यह समझ आता है कि किसी और की रचना को बिना उसकी परमिशन के उपयोग करना Copyright Violation के अंतर्गत आता है. और इस काम के गलत पाए जाने पर दोषी के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
कही और से लिए गए Content का उपयोग प्राइवेट रूप में किए जाने पर यह Copyright उल्लंघन के अंतर्गत नहीं आता है लेकिन किसी भी तरह से इसका उपयोग सार्वजनिक रूप में नहीं किया जा सकता है.
उदाहरण : यदि आप एक Content Creator हैं और अपनी Website के लिए किसी दूसरी Website पर अच्छा Content देखते हैं. जिसके बाद आप उसे वहां से लेकर अपनी Website पर उसका बिना उसके स्वामी की परमिशन के उपयोग करते हैं तो यह पूरा काम Copyright उल्लंघन के तहत आता है.
Copyright उल्लंघन के लिए सजा: (punishment for copyright infringement)
जो भी व्यक्ति किसी भी तरह से Copyright के उल्लंघन (Content Copyright Violations) में शामिल होता है तो उसके ऊपर Copyright स्वामी (Copyright Ownership) के द्वारा केस किया जा सकता है. केवल केस ही नहीं मालिक के द्वारा उसे Court में ले जाकर उसे खिलाफ कार्रवाई भी कराई जा सकती है. Court के द्वारा उक्त दोषी के खिलाफ कई तरह के आदेश दिए जा सकते हैं जिनमें मुआवजा (compensation), Copyright मालिक की लागत, Copyright मालिक के द्वारा लगाए गए चार्ज का भुगतान आदि शामिल हैं. इसके अलावा यदि मामला गंभीर होता है तो जेल का भी प्रावधान होता है.
Copyright के लाभ क्या है? Benefits of Copyright
1. Copyright का सबसे बड़ा और सबसे पहला लाभ यही है कि आपके Content पर केवल आपका ही अधिकार होता है और आप आपके अनुसार उसका उपयोग कर सकते हैं. आप चाहे तो उसे किसी को बेच भी सकते हैं.
2. Copyright किए जाने से आपके Content को चोरी किए जाने से बचाया जा सकता है. इसके लिए आप Copyright Symbol का भी उपयोग कर सकते हैं जो लोगों को Content के Copyright होने के बारे में बताता है.
3. Content के Copyright (copyright content) का एक लाभ यह भी है कि इससे अपनी रचना का अवैध लाभ प्राप्त करने की मंशा पर भी रोक लगाई जा सकती है.
4. जब आप Registration करवाते हैं तो इसके साथ ही आपको एक Protection दिया जाता है ऐसे में यदि कोई आपके Content की Copy करता है तो आपके पास Content के स्वामित्व का रिकॉर्ड होता है.
5. Copyright की अवधि आपके जीवित रहने तक होती है. इसके साथ ही आपकी मृत्यु के बाद भी 70 साल तक Copyright की अवधि रहती है.
6. Copyright का स्वामित्व होने के बाद आप अपनी रचना की Copy बनाने के बाद उनको बेच भी सकते हैं.
निष्कर्ष : conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Copyright के बारे में. यदि आप भी इस क्षेत्र से ही बिलोंग करते है तो आपको यह समझना बेहद ही जरुरी है कि किसी भी Website के लिए Original Content कितना जरुरी होता है. Copyright ना केवल आपकी रचना की अहमियत बढाता है बल्कि उसे आपका ही बनाए रखता है.
यह बात तो हम जानते ही है कि Content की चोरी किया जाना कोई नई बात नहीं है. काफी लम्बे समय से Content की चोरी की जाती है और कई जगहों पर इसका उपयोग भी किया जाता है. लेकिन Copyright की मदद से रचना के स्वामी को कई अधिकार मिल जाते हैं जो उसके Content को चोरी होने से रोकते हैं.
आजकल Copy Content की घटनाएँ होना काफी आम है और इसके चलते आपके पास भी Content और Copyright (Copyright) के बारे में सभी जानकारियां होना जरुरी है.
Technology क्या है? Technology के फायदों के साथ जुड़े हैं कई नुकसान
Best Interesting Technology Facts In Hindi 2021
Mobile Technology Generation क्या है, जानिए जनरेशन का इतिहास?
Technology Ne Badla Duniya dekhne ka Nazariya
Food Technology क्या है, कैसे बनाएं इसमें Career?